सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

आपके प्रॉडक्ट को मिली मंज़ूरी बनाए रखने के लिए सुझाव

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, अपने प्रॉडक्ट को मिली मंज़ूरी बनाए रखने के लिए सुझाव चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

लोग जो विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग देखते हैं वे सटीक हों, इसके लिए हमें यह पक्का करना होगा कि जो प्रॉडक्ट डेटा आपने सबमिट किया है वह आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद डेटा से मेल खाता हो. यह जांच नियमित रूप से होगी, ताकि यह पक्का किया जा सके कि विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में अप-टू-डेट जानकारी दिखाई जा रही है.

इस लेख में, आपके प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंज पेज को सिंक में रखने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं.

अपने लैंडिंग पेज पर मौजूद डेटा की पुष्टि करने में हमारी मदद करना

आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद डेटा की पुष्टि आसानी से करने के कु़छ तरीके, यहां दिए गए हैं:

  • स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप का इस्तेमाल करें. आपके पास स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करके यह बताने का विकल्प है कि आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद एलिमेंट, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन में उपलब्ध कराए गए एट्रिब्यूट से किस तरह मेल खाते हैं. Google इस तरह उन एलिमेंट की वैल्यू के आधार पर, आपके प्रॉडक्ट डेटा की पुष्टि सही तरीके से कर सकता है. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय भी, आपको स्ट्रक्चर्ड डेटा रखने का सुझाव दिया जाता है. इसकी मदद से, आपकी साइट और Merchant Center का प्रॉडक्ट डेटा सिंक में रहता है. साथ ही, आप प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से बचा सकते हैं. माइक्रोडेटा के बारे में ज़्यादा जानें
  • पक्का करें कि आपका लैंडिंग पेज उपलब्ध है. अगर आपका लैंडिंग पेज तब उपलब्ध नहीं होता है, जब Google उसकी जांच करता है, तो आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया जाएगा. अगर आपको पता है कि आपका लैंडिंग पेज किसी तय समय पर उपलब्ध नहीं रहेगा, तो लैंडिंग पेज के रखरखाव या योजना के मुताबिक कुछ समय के लिए साइट बंद करने के सबसे सही तरीके अपनाएं
  • Google के क्रॉलर को अपना पेज ऐक्सेस करने दें. Google आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद डेटा को पढ़ने के लिए, क्रॉलर का इस्तेमाल करता है. पक्का करें कि ये क्रॉलर आपके लैंडिंग पेज को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए, अपनी साइट की robots.txt फ़ाइल में क्रॉलर को अनुमति दें. Google क्रॉलर के बारे में ज़्यादा जानें

प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता में अपने-आप अपडेट होने की सुविधा

अगर आपके लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट की दी गई कीमत या खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी आपके प्रॉडक्ट डेटा से मेल नहीं खाती है, प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से बचाने के लिए सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें. यह सुविधा चालू होने पर, अगर Google को यह पता चलता है कि आपका प्रॉडक्ट डेटा, लैंडिंग पेज की जानकारी से मेल नहीं खाता है, तो आपका प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप अपडेट हो जाएगा. साथ ही, आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में सही जानकारी दिखेगी. इस सुविधा को चालू करने के बाद भी, आपको अपना प्रॉडक्ट डेटा, नियमित तौर पर फिर से सबमिट करते रहना होगा. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को चालू करने के बारे में ज़्यादा जानें

आपका लैंडिंग पेज सही तरीके से सेट अप हुआ है या नहीं, यह पक्का करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  • स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करें. हमारा सुझाव है कि अपने-आप अपडेट होने की सुविधा सेट अप करने के लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप का इस्तेमाल करें. इस मार्कअप से पता चलता है कि आपने जो डेटा सबमिट किया है वह कीमत [price] और खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू से कैसे मेल खाता है. माइक्रोडेटा के बारे में ज़्यादा जानें
  • मान्य एचटीएमएल का इस्तेमाल करें. Google आपके लैंडिंग पेज के स्ट्रक्चर के आधार पर, उस कीमत का भी पता लगाता है जो आपकी तरफ़ से अपने प्रॉडक्ट के लिए दिखाई जा रही है. मान्य एचटीएमएल के इस्तेमाल से, हमें सही कीमत का पता लगाने में मदद मिलती है. ध्यान रखें कि मान्य एचटीएमएल के साथ भी, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करने के लिए आपको माइक्रोडेटा का इस्तेमाल करना होगा. अपने एचटीएमएल की जांच करने के लिए, W3C पुष्टि करने की सेवा का इस्तेमाल करें

बड़े इवेंट के दौरान, विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को लाइव रखना

अगर आपकी तरफ़ से कोई नया प्रॉडक्ट रिलीज़ किया जा रहा है, तो आपको यह पक्का करना होगा कि एलान के दौरान या उसके तुरंत बाद आपके प्रॉडक्ट को मंज़ूरी मिल जाए. इसके अलावा, बड़ी बिक्री के दौरान, जैसे कि भारत में दीपावली के समय, आपके प्रॉडक्ट की कीमत और उपलब्धता अक्सर बदल सकती है, कभी-कभी हर दिन एक से ज़्यादा बार. पक्का करें कि आपका प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेज एक ही जानकारी दिखाता है. इससे, आपने प्रॉडक्ट की मंज़ूरी बनी रहती है.

इन बड़े इवेंट के दौरान आपके प्रॉडक्ट डेटा को प्रबंधित करने के लिए, यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  • सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें. आपके पास,सामान सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करके, प्रॉडक्ट को मिली मंज़ूरी बनाए रखने का विकल्प है. ऐसा तब किया जा सकता है, जब आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी, Merchant Center में सबमिट की गई वैल्यू से अलग हो. हालांकि, अपने प्रॉडक्ट डेटा को अपडेट करने के मुख्य तरीके के रूप में, इस सुविधा का इस्तेमाल न करें. ये अपडेट सिर्फ़ तब होते हैं, जब Google आपके लैंडिंग पेज को क्रॉल करता है. आपको अब भी अपना प्रॉडक्ट डेटा नियमित रूप से फिर से सबमिट करने की ज़रूरत होती है. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को चालू करने के बारे में ज़्यादा जानें
  • पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सटीक हैं. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (खास तौर पर जीटीआईएन) सबमिट करने से, आपके विज्ञापनों और लिस्टिंग को बेहतर बनाया जा सकता है और ग्राहक आपके प्रॉडक्ट को आसानी से ढूंढ सकते हैं. अगर आप गलत आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपके विज्ञापनों और लिस्टिंग को अस्वीकार कर दिया जाए. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि वे सही खोज नतीजों में न दिखें. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें
  • अपनी वेबसाइट के स्ट्रक्चर में अचानक बदलाव न करें. प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता जैसी जानकारी इकट्ठा करने के लिए, Google आपके लैंडिंग पेज को क्रॉल करता है. ऐसा हो सकता है कि आपने पेज के स्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हों और प्रॉडक्ट की कुछ जानकारी की पुष्टि न हुई हो. ऐसे में, हो सकता है कि आपका प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिया जाए. इस तरह के बदलावों से बचें:
    • अपने लैंडिंग पेज के सोर्स कोड में, कीमत की जानकारी को कहीं और ले जाना
    • प्रॉडक्ट की कीमतें या उनमें कमी दिखाने के लिए, JavaScript या दूसरे ऐनिमेशन का इस्तेमाल करना
  • किसी प्रॉडक्ट का आईडी [id] एट्रिब्यूट न बदलें. अगर आप किसी प्रॉडक्ट का आईडी बदलते हैं, तो उस प्रॉडक्ट को एक नया प्रॉडक्ट माना जाएगा. प्रॉडक्ट को विज्ञापनों और लिस्टिंग में दिखने के लिए फिर से मंज़ूरी लेनी होगी, जिसमें तीन कामकाजी दिन लग सकते हैं. साथ ही, प्रॉडक्ट की पिछली परफ़ॉर्मेंस की जानकारी को नए प्रॉडक्ट के साथ नहीं जोड़ा जाएगा. आईडी [id] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5857703844627229233
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false