सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रॉडक्ट की समीक्षाओं का डेटा कैसे सबमिट करें

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Google को प्रॉडक्ट की समीक्षाओं का डेटा भेजने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:

  • अपने प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड को, सीधे तौर पर अपने Merchant Center खाते में अपलोड करें. अपने प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड को सही तरीके से फ़ॉर्मैट करने के बारे में जानने के लिए, फ़ीड की खास बातों वाला लेख पढ़ा जा सकता है.
  • तीसरे पक्ष के किसी ऐसे समीक्षा एग्रीगेटर के साथ मिलकर काम करें जिसे अनुमति दी गई हो. इससे Google को सीधे तौर पर उनसे समीक्षाएं मिल सकेंगी. ऐसे एग्रीगेटर की सूची नीचे दी गई है.
  • Google Customer Reviews की मदद से समीक्षाएं इकट्ठा करें.

प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाला डेटा सबमिट करने का तरीका तय करते समय, आपको फ़ीड सेट अप करने के बारे में अच्छी तरह पता होना चाहिए. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि फ़ीड मैनेज करने के लिए आपके पास कौनसे संसाधन उपलब्ध हैं. यहां दिए गए चार्ट में, अलग-अलग तरीकों के कुछ फ़ायदों और उनसे जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताया गया है.

  फ़ायदे चुनौतियां
Merchant Center रेटिंग सबमिट करने की प्रोसेस को अलग से मैनेज करें बिना मदद के, एक्सएमएल फ़ीड बनाना और सबमिट करना मुश्किल हो सकता है
तीसरे पक्ष के समीक्षा एग्रीगेटर तीसरे पक्ष के एग्रीगेटर, रेटिंग सबमिट करने की प्रोसेस को आपके लिए मैनेज करते हैं इस सेवा के लिए शुल्क लिया जा सकता है
Google Customer Reviews यह बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध सेवा है. इसकी मदद से, प्रॉडक्ट और स्टोर की समीक्षाएं इकट्ठा की जा सकती हैं प्रॉडक्ट की ऐसी मौजूदा समीक्षाओं को इंपोर्ट नहीं किया जा सकता जिन्हें दूसरे सोर्स से इकट्ठा किया गया हो

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले समीक्षा एग्रीगेटर की सूची यहां दी गई है. अगर आपको किसी समीक्षा एग्रीगेटर के साथ काम करना है, तो इस सूची में से उसका नाम चुनें:

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एग्रीगेटर की सूची

एग्रीगेटर आपसे शुल्क ले सकते हैं. Google इन शुल्कों को कंट्रोल या मॉडरेट नहीं करता है.

ध्यान दें: प्रॉडक्ट रेटिंग प्रोग्राम हर उस देश में उपलब्ध है जहां Shopping की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि, हर एग्रीगेटर सभी देशों में काम नहीं करता. अपने एग्रीगेटर से संपर्क करके, पक्का करें कि वह उस देश में उपलब्ध हो जहां आपको उसकी सेवाएं चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6158172014456267538
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false