सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड

अपने कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा चालू करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Step 8 of showing your local products on Google is setting up Google Ads for local inventory ads यह स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने के दिशा-निर्देश में दिए गए नौंवे चरण का दूसरा भाग है.

सितंबर 2023 तक, वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापन दिखने वाले सभी स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, ज़्यादा इन्वेंट्री और फ़ॉर्मैट उपलब्ध हो जाएंगे. जिन खातों में सभी कैंपेन अपग्रेड किए गए हैं वे अब नए स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन नहीं बना सकते. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका जानें.

इस लेख में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को चलाने के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन या शॉपिंग कैंपेन को सेट अप करने और ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, अपनी स्थानीय इन्वेंट्री की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने का तरीका बताया गया है.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को अपनी पसंद के मुताबिक सेटअप करने और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने के कई तरीके हैं. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करने वाली सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें

शुरू करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

निर्देश

अपने कैंपेन में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की सुविधा चालू करना

अपने Google Ads खाते में लॉग इन करें और इन विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुनें:

पहला विकल्प: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन

  1. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले मौजूदा कैंपेन के नाम पर क्लिक करें. अगर आपने कोई कैंपेन नहीं बनाया है, तो बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला नया कैंपेन बनाएंबेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
  2. अगर आपने खाते में स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड सेट अप किया है, तो स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से दिखाए जाएंगे. अगर आपका Merchant Center फ़ीड, Google Ads खाते से लिंक है, तो बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के लिए Merchant Center खाता और अपना देश चुनें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

दूसरा विकल्प: शॉपिंग कैंपेन

  1. अपने मौजूदा शॉपिंग कैंपेन के नाम पर क्लिक करें या अगर आपके पास पहले से कोई शॉपिंग कैंपेन नहीं है, तो एक नया शॉपिंग कैंपेन बनाएं.
  2. सेटिंग > शॉपिंग कैंपेन सेटिंग > ज़्यादा सेटिंग > स्थानीय प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, "स्थानीय स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन चालू करें" बॉक्स को चुनें और सेव करें पर क्लिक करें.

अपनी स्थानीय इन्वेंट्री दिखाना

Google को सबमिट की गई आपकी इन्वेंट्री के आधार पर, आपके प्रॉडक्ट अलग-अलग तरीकों से विज्ञापनों में दिख सकते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि शॉपिंग कैंपेन में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली इन्वेंट्री के लिए किस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना है.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट चुनना

  सिर्फ़ ऑनलाइन इन्वेंट्री मल्टीचैनल इन्वेंट्री सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री
जब खरीदार आपके स्टोर स्थान के पास है शॉपिंग विज्ञापन स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन
जब खरीदार आपके स्टोर के आस-पास नहीं है शॉपिंग विज्ञापन शॉपिंग विज्ञापन  

स्थानीय चैनल की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

अगर आपने स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड और दुकानों में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया है, तो अपने स्थानीय शॉपिंग चैनल के लिए, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. इसके लिए, क्लिक टाइप, चैनल या चैनल विशिष्टता के हिसाब से रिपोर्ट को अलग-अलग कैटगरी में बांटें.

क्लिक टाइप के हिसाब से रिपोर्ट को अलग-अलग कैटगरी में बांटना

रिपोर्ट को क्लिक टाइप के हिसाब से कैटगरी में बांटने पर, हम आपको पांच तरह के क्लिक टाइप का डेटा दिखाएंगे

क्लिक के अलग-अलग टाइप

क्लिक टाइप का नाम इसका क्या मतलब है
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - ऑनलाइन किसी ऐसे विज्ञापन पर क्लिक करें, जहां ऑनलाइन प्रॉडक्ट दिखाया गया था
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - स्थानीय ऐसे विज्ञापन पर मिले क्लिक जिसमें स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाया गया था
शॉपिंग - स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर हुए स्टोर क्लिक - स्थानीय ऐसे विज्ञापन पर मिले क्लिक जिसमें स्थानीय स्टोर दिखाया गया था
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - मल्टीचैनल स्थानीय स्थानीय डेस्टिनेशन पर दिखाए गए ऐसे विज्ञापन पर मिले क्लिक जिसमें दो लिंक हैं - स्थानीय प्रॉडक्ट और ऑनलाइन प्रॉडक्ट का लिंक
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - मल्टीचैनल ऑनलाइन* ऑनलाइन डेस्टिनेशन पर दिखाए गए ऐसे विज्ञापन पर मिले क्लिक जिसमें दो लिंक हैं - स्थानीय प्रॉडक्ट और ऑनलाइन प्रॉडक्ट का लिंक

* यह क्लिक टाइप अब दिखाया नहीं जाता. हालांकि, आप इसे अपने ऐतिहासिक रिपोर्टिंग में देखेंगे.

परफ़ॉर्मेंस डेटा देखने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads में वह कैंपेन चुनें जिसमें आपकी दिलचस्पी है.
  2. कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप व्यू में से, सेगमेंट आइकॉन सेगमेंट पर क्लिक करें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, क्लिक टाइप को चुनें.

आप अपने कैंपेन में शामिल किए जाने के बाद एक या कई सेगमेंट विकल्पों को दिखाने वाली रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए:

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा विकल्प को चुनें.
  3. सेगमेंट में जाकर, उन सेगमेंट के नाम टाइप करें जिनमें आपकी दिलचस्पी है.
  4. टाइटल, रेंज, और खास जानकारी वाली लाइनों को शामिल करने के लिए बॉक्स चुनें.
  5. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
कस्टम रिपोर्ट बनाने के लिए, “रिपोर्ट” टैब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

चैनल और चैनल विशिष्टता के लिए फ़िल्टर सेट अप करना

आपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट को चालू कर दिया है. इसलिए, अब चैनल और चैनल विशिष्टता के हिसाब से फ़िल्टर सेट अप किए जा सकते हैं या इन्वेंट्री को अलग-अलग कैटगरी में बांटा जा सकता है.

  • "चैनल" प्रॉडक्ट को ऑनलाइन या स्थानीय उपलब्धता के आधार पर बांटता है
  • "चैनल विशिष्टता", उपलब्धता के हिसाब से प्रॉडक्ट को एक या दो चैनलों में बांटती है
  • अगर आपने "चैनल": "स्थानीय स्टोर" और "चैनल विशिष्टता": "सिंगल-चैनल" के लिए इन्वेंट्री फ़िल्टर सेट अप किया है, तो ऑनलाइन के बजाय, खास तौर से स्थानीय स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट को आपके कैंपेन में शामिल किया जाएगा.
सलाह: प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को अलग-अलग कैटगरी में बांटा जा सकता है. साथ ही, चैनल और चैनल विशिष्टता के लिए अलग-अलग बिड चुनी जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट के ग्रुप को उन प्रॉडक्ट में बांटा जा सकता है जो असाइन की गई बिड के साथ कई चैनलों (मल्टी-चैनल) पर उपलब्ध हैं. इसके बाद आप उन प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग बोलियां तय कर सकते हैं जो सिर्फ़ एक ही चैनल में दिखाई देते हैं. प्रॉडक्ट के ग्रुप के साथ अपने कैंपेन को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

चैनल या चैनल विशिष्टता के आधार पर, रिपोर्ट को अलग-अलग कैटगरी में बांटने का तरीका यहां बताया गया है.

  1. Google Ads में वह कैंपेन चुनें जिसमें आपकी दिलचस्पी है.
  2. कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप व्यू से, पहले से तैयार रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसे पहले डाइमेंशन के नाम से जाना जाता था.
  3. शॉपिंग मेन्यू से, शॉपिंग - चैनल या शॉपिंग - चैनल विशिष्टता को चुनें.

इसके अलावा, कस्टम रिपोर्ट बनाने के लिए, “रिपोर्ट” टैब का इस्तेमाल किया जा सकता है. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12669441448194615726
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false