इस लेख में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को चलाने के लिए, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या शॉपिंग कैंपेन को सेट अप करने और ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, अपनी स्थानीय इन्वेंट्री की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने का तरीका बताया गया है.
शुरू करने से पहले
- स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चलाने के लिए, आपके Google Ads खाते में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या शॉपिंग कैंपेन चालू होना चाहिए. अगर कोई कैंपेन चालू नहीं है, तो अपने Google Ads खाते में कैंपेन बनाएं.
- स्थानीय इन्वेंट्री का प्रमोशन करने के लिए, अपना कैंपेन सेट अप करें. इसके लिए, आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को पूरी तरह लागू करना होगा. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो शुरू करने के लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
- स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाने के लिए, अपने Google Ads खाते को Merchant Center खाते से लिंक करें. किसी Google Ads खाते को Merchant Center से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
अपने कैंपेन में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की सुविधा चालू करना
अपने Google Ads खाते में लॉग इन करें और इन विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुनें:
पहला विकल्प: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन
- मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के नाम पर क्लिक करें. अगर आपने कोई कैंपेन नहीं बनाया है, तो नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाएं. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
- अगर आपका Merchant Center फ़ीड, Google Ads खाते से लिंक है, तो परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए Merchant Center खाता और अपना देश चुनें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपने Merchant Center खाते में स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड सेट अप किया है, तो स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से दिखाए जाएंगे.
दूसरा विकल्प: शॉपिंग कैंपेन
- अपने मौजूदा शॉपिंग कैंपेन के नाम पर क्लिक करें या अगर आपके पास पहले से कोई शॉपिंग कैंपेन नहीं है, तो एक नया शॉपिंग कैंपेन बनाएं.
- सेटिंग > शॉपिंग कैंपेन की सेटिंग > स्थानीय प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, "स्थानीय स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन चालू करें" बॉक्स को चुनें और सेव करें पर क्लिक करें.
अपनी स्थानीय इन्वेंट्री दिखाना
Google को सबमिट की गई आपकी इन्वेंट्री के आधार पर, आपके प्रॉडक्ट अलग-अलग तरीकों से विज्ञापनों में दिख सकते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि कैंपेन में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली इन्वेंट्री के लिए किस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना है.
विज्ञापन फ़ॉर्मैट चुनना
सिर्फ़ ऑनलाइन इन्वेंट्री | मल्टीचैनल इन्वेंट्री | सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री | |
जब खरीदार आपके स्टोर स्थान के पास है | शॉपिंग विज्ञापन | स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन | स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन |
जब खरीदार आपके स्टोर के आस-पास नहीं है | शॉपिंग विज्ञापन | शॉपिंग विज्ञापन |
स्थानीय चैनल की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना
अगर आपने स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड और दुकानों में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया है, तो अपने स्थानीय शॉपिंग चैनल के लिए, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. इसके लिए, क्लिक टाइप, चैनल या चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता के हिसाब से रिपोर्ट को अलग-अलग कैटगरी में बांटें.
क्लिक टाइप के हिसाब से रिपोर्ट को अलग-अलग कैटगरी में बांटना
रिपोर्ट को क्लिक टाइप के हिसाब से कैटगरी में बांटने पर, हम आपको दो तरह के क्लिक टाइप का डेटा दिखाएंगे
क्लिक के अलग-अलग टाइप
क्लिक टाइप का नाम | इसका क्या मतलब है |
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - ऑनलाइन | किसी ऐसे विज्ञापन पर क्लिक करें, जहां ऑनलाइन प्रॉडक्ट दिखाया गया था |
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - स्थानीय | ऐसे विज्ञापन पर मिले क्लिक जिसमें स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाया गया था |
शॉपिंग कैंपेन में अपना परफ़ॉर्मेंस डेटा देखने का तरीका यहां बताया गया है:
- Google Ads में वह कैंपेन चुनें जिसमें आपकी दिलचस्पी है.
- कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप व्यू में से, सेगमेंट आइकॉन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, क्लिक टाइप को चुनें.
आप अपने कैंपेन में शामिल किए जाने के बाद एक या कई सेगमेंट विकल्पों को दिखाने वाली रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए:
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- ज़्यादा विकल्प को चुनें.
- सेगमेंट में जाकर, उन सेगमेंट के नाम टाइप करें जिनमें आपकी दिलचस्पी है.
- टाइटल, रेंज, और खास जानकारी वाली लाइनों को शामिल करने के लिए बॉक्स चुनें.
- डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करके कस्टम रिपोर्ट बनाएं. इसमें “चैनल” कॉलम भी शामिल है. इसके अलावा, अपने लिस्टिंग ग्रुप की रिपोर्टिंग में ऐसेट ग्रुप के लेवल पर “चैनल” कॉलम जोड़ें.
शॉपिंग और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, दोनों के लिए कस्टम रिपोर्ट बनाने के लिए, “रिपोर्ट” टैब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
चैनल और चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता के लिए फ़िल्टर सेट अप करना
आपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट को चालू कर दिया है. इसलिए, अब चैनल और चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता के हिसाब से फ़िल्टर सेट अप किए जा सकते हैं या इन्वेंट्री को अलग-अलग कैटगरी में बांटा जा सकता है.
- "चैनल" प्रॉडक्ट को ऑनलाइन या स्थानीय उपलब्धता के आधार पर बांटता है.
- "चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता", उपलब्धता के हिसाब से प्रॉडक्ट को एक या दो चैनलों में बांटती है.
- अगर आपने "चैनल": "स्थानीय स्टोर" और "चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता": "सिंगल-चैनल" के लिए इन्वेंट्री फ़िल्टर सेट अप किया है, तो ऑनलाइन के बजाय, खास तौर से स्थानीय स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट को आपके कैंपेन में शामिल किया जाएगा.
रिपोर्ट एडिटर में, चैनल या चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता के आधार पर, रिपोर्ट को अलग-अलग कैटगरी में बांटने का तरीका यहां बताया गया है.
- Google Ads में खाते या कैंपेन से, “अहम जानकारी और रिपोर्ट” में “रिपोर्ट एडिटर” पर जाएं.
- पहले से तैयार रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसे पहले डाइमेंशन कहा जाता था. पहले से तैयार रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- शॉपिंग मेन्यू से, पहले से तैयार किसी रिपोर्ट को चुनें और “चैनल” कॉलम जोड़ें.
इसके अलावा, कस्टम रिपोर्ट बनाने के लिए, “रिपोर्ट” टैब का इस्तेमाल किया जा सकता है. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें