सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मल्टीपैक [multipack]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके बताएं कि आपने एक जैसे कई प्रॉडक्ट को एक ग्रुप में रखा है, ताकि इन्हें एक प्रॉडक्ट के तौर पर साथ में बेचा जा सके.

इस एट्रिब्यूट की मदद से, हम आपके प्रॉडक्ट को मैन्युफ़ैक्चरर के बनाए गए मल्टीपैक, बंडल, और दूसरे प्रॉडक्ट से अलग करके सही जगह पर दिखा पाते हैं.

An illustration of 3 4-pack of pens

ध्यान दें: मल्टीपैक एट्रिब्यूट से एक जैसे उन प्रॉडक्ट के बारे में पता चलता है जिन्हें खुदरा दुकानदार एक साथ ग्रुप करके बेचता है. ऊपर दिए गए उदाहरण में, अलग-अलग पेन के 3 पैकेज दिए गए हैं. इन पैकेज को मिलाकर 3 पैक वाला मल्टीपैक बनाया जाता है. इसे खुदरा दुकानदार का तय किया गया मल्टीपैक माना जाता है. साथ ही, इसकी वैल्यू (3) का इस्तेमाल, मल्टीपैक एट्रिब्यूट के लिए किया जाना चाहिए.

उदाहरण में दिए गए हर पैकेज में 4 अलग-अलग प्रॉडक्ट (पेन) हैं. 4 पेन का यह पैक, मैन्युफ़ैक्चरर ने तय किया है और इसकी वैल्यू (4) का इस्तेमाल, मल्टीपैक एट्रिब्यूट के लिए नहीं किया जाना चाहिए. मल्टीपैक एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ खुदरा दुकानदार के तय किए गए मल्टीपैक के लिए किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल कब करें 

Requiredआपके प्रॉडक्ट को Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में शामिल करने के लिए ज़रूरी है. ऐसा तब होता है, जब आपने कोई मल्टीपैक बनाया हो

Requiredशॉपिंग विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है. ऐसा तब होता है, जब आपने कोई मल्टीपैक बनाया हो और आपको इनमें से किसी देश में अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाना हो:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • ब्राज़ील
  • चेकिया
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • इटली
  • जापान
  • नीदरलैंड्स
  • स्पेन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

अगर आपने एक जैसे कई प्रॉडक्ट मिलाकर एक मल्टीपैक बनाया है, तो मल्टीपैक एट्रिब्यूट का इस्तेमाल यह बताने के लिए करें कि आपने कितने प्रॉडक्ट मिलाकर मल्टीपैक बनाया है.

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप नंबर
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

6

XML फ़ीड <g:multipack>6</g:multipack>


अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

 
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • मैन्युफ़ैक्चरर के तय किए गए ऐसे सभी प्रॉडक्ट की संख्या सबमिट करें जिन्हें आपने एक साथ किसी ग्रुप में रखा है. उदाहरण के लिए, अगर आपने तीन अलग-अलग कलम एक ग्रुप में रखी हैं, तो आप तीन की संख्या सबमिट करेंगे. अगर आपने 20 पेन वाले पैक के 3 अलग-अलग सेट का ग्रुप बनाया है, तब भी आपको वैल्यू 3 ही सबमिट करनी होगी.
  • निर्माता के तय किए गए मल्टीपैक के लिए इस एट्रिब्यूट को सबमिट न करें. अगर आप एक ही मल्टीपैक बेच रहे हैं जिसे निर्माता ने पैक किया था, तो मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय, इकाइयों की संख्या शामिल करने के लिए, इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

उदाहरण

खुदरा दुकानदार का तय किया गया मल्टीपैक

एक ग्रुप में रखे प्रॉडक्ट की संख्या सबमिट करें.

चार अलग-अलग Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] विंटेज Google टी-शर्ट (कुल चार)
ब्यौरा [description] सभी के लिए विंटेज-इंस्पायर्ड टी-शर्ट. मल्टीपैक में चार शर्ट शामिल हैं.
कीमत [price] 3,999.00 रुपये
मल्टीपैक [multipack] 4

 

Google टी-शर्ट के दो टी-शर्ट वाले दो पैक के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] विंटेज Google टी-शर्ट, कुल चार (दो का पैक)
ब्यौरा [description] सभी के लिए विंटेज-इंस्पायर्ड टी-शर्ट. दो के दो मल्टीपैक शामिल हैं (कुल चार टी-शर्ट).
कीमत [price] 2950.00 रुपये
मल्टीपैक [multipack] 2

 

Google टी-शर्ट के, दो टी-शर्ट वाले एक पैक के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] विंटेज Google टी-शर्ट, कुल दो (दो का पैक)
ब्यौरा [description] सभी के लिए विंटेज-इंस्पायर्ड टी-शर्ट. दो का एक मल्टीपैक (कुल दो टी-शर्ट).
कीमत [price] 1,497.00 रुपये
मल्टीपैक [multipack] (इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करें)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14159995986767935156
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false