सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

रंग [color]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अपने प्रॉडक्ट का रंग बताने के लिए, रंग [color] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस जानकारी से, सटीक फ़िल्टर बनाने में मदद मिलती है. इनका इस्तेमाल करके, ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से खोज के नतीजे पा सकते हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग रंग के हैं, तो इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, हमें रंग से जुड़ी जानकारी दें.

An illustration of filtering clothing options by color

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें 

RequiredApparel Accessories (आईडी:166) वाले सभी प्रॉडक्ट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है.

Requiredइन देशों को टारगेट करते समय, Apparel Accessories (आईडी:166) वाले प्रॉडक्ट के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है:

  • ब्राज़ील
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • जापान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (अल्फ़ान्यूमेरिक, यूनिकोड वर्ण. सुझाया गया: ASCII (एएससीआईआई)
सीमाएं 1–100 वर्ण कुल (1–40 वर्ण प्रति रंग)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?)

Product.color, टाइप: Text

 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

Orange Mango Explosion

XML फ़ीड <g:color>Orange Mango Explosion</g:color>
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अपने प्रॉडक्ट के लिए रंग सबमिट करें.
  • हर वैरिएंट के लिए सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट सबमिट करें. अगर आप एक ही वैरिएंट के लिए एक से ज़्यादा रंग [color] एट्रिब्यूट देते हैं, तो सिर्फ़ एक को लागू किया जाएगा. बाकी सभी रंग [color] एट्रिब्यूट खारिज कर दिए जाएंगे और आपको एक चेतावनी मिलेगी.
  • अपने प्रॉडक्ट डेटा में, प्रॉडक्ट के उसी रंग को शामिल करें जो आपके लैंडिंग पेज पर दिया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने लैंडिंग पेज पर "टोस्टेड वॉलनट" का इस्तेमाल किया है, तो यह वैल्यू अपने प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट करें. इसके लिए, "भूरा" सबमिट न करें.
  • उन सभी प्रॉडक्ट के लिए रंग [color] एट्रिब्यूट सबमिट करें जो अलग-अलग रंग में उपलब्ध हैं. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करें, जब आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग रंग के हैं, जैसे कि स्वेड वाले काले जूते और स्वेड वाले नीले जूते. साथ ही, प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू सबमिट करें.

  • ज़्यादा से ज़्यादा तीन रंग शामिल करें. अगर आपका प्रॉडक्ट कई रंगों से मिलकर बना है, तो किसी एक मुख्य रंग के बाद, ज़्यादा से ज़्यादा दो और रंग सबमिट किए जा सकते हैं. रंगों को स्लैश ( / ) से अलग करना होगा. उदाहरण के लिए: Red/Green/Black. एक से ज़्यादा रंग सबमिट करने के लिए, कॉमा ( , ) का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, हरे और काले रंग की एक्सेंट लिस्ट वाले लाल जूतों के लिए:"लाल/हरा/काला". रंगों के नाम एक साथ मिलाकर न लिखें, जैसे कि "लालहराकाला". एक से ज़्यादा रंग सबमिट करने के लिए, कॉमा का इस्तेमाल न करें, जैसे कि "लाल", "हरा", "काला". अगर आप रंग की जानकारी देते समय कॉमा का इस्तेमाल करते हैं, तो प्रॉडक्ट के लिए एक ही रंग लागू किया जाएगा.
  • रंग के बारे में बताने के लिए, संख्या का इस्तेमाल न करें, जैसे कि "0 2 4 6 8".
  • उन वर्णों का इस्तेमाल न करें जो अक्षर और अंक नहीं हैं, जैसे कि "#fff000".
  • एक से ज़्यादा अक्षर शामिल करें. "R" जैसी वैल्यू न दें. चाइनीज़, जैपनीज़ या कोरियन भाषा के लिए, 红 जैसा एक वर्ण शामिल किया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट या इमेज का रेफ़रंस न दें. जैसे, "इमेज देखें".
  • ऐसी वैल्यू शामिल न करें जो कोई रंग न हो. जैसे, "कई तरह के", "पुरुषों के लिए", "महिलाओं के लिए", और "लागू नहीं".

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • किसी कीमती धातु (मेटल) के बारे में बताने के लिए, सामग्री एट्रिब्यूट की एक वैल्यू सबमिट करें. साथ ही, रंग [color] एट्रिब्यूट के लिए एक वैल्यू सबमिट करें. अगर आपका प्रॉडक्ट किसी कीमती धातु से बना है, जैसे कि सोने की अंगूठी, तो इस जानकारी को, सामग्री [material] और रंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट करें.

  • अपने टाइटल में रंगों के मानक नाम शामिल करें. जब आप रंग [color] एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू सबमिट करते हैं, तो वह रंग सबमिट करें जो लैंडिग पेज पर उस प्रॉडक्ट के लिए दिए गए रंग से मेल खाता हो. शीर्षक [title] एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू सबमिट करते समय, रंग का ऐसा मानक नाम चुनें जिसे ग्राहक खोज सकता है. जैसे, ग्राहक "गहरे लाल रंग" वाली ड्रेस के बजाय, "लाल ड्रेस" को ज़्यादा खोज सकता है.

उदाहरण

खास रंगों के नाम

अगर लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट के बारे में बताने के लिए किसी खास रंग, जैसे कि "पॉप गर्ल" या "हाई फ़ाइव" का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस वैल्यू को रंग [color] एट्रिब्यूट की मदद से सबमिट करें. इसके बाद, टाइटल [title] एट्रिब्यूट में "लाल" या "काला" जैसे और मानक रंग जोड़ें.

दौड़ने के लिए बने, Google के 6.5 साइज़ वाले नारंगी रंग के जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] दौड़ने के लिए जूते - नारंगी - 6.5
साइज़ [size] 6.5
रंग [color] मैंगो एक्सप्लोज़न

An illustration of a woman wearing a black dress

ब्लैक स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] ब्लैक स्केटर ड्रेस
साइज़ [size] 10
रंग [color] नाइटफ़ॉल


मानक रंग के उदाहरण में शामिल हैं: नीला, नारंगी, पीला, स्लेटी, लाल, हरा, काला, और सफ़ेद

खास रंग के उदाहरण में शामिल हैं: लाइट सैमन, डार्क टैंजरीन, डेज़र्ट सैंड, और लैवेंडर ब्लश

वैरिएंट

अगर आपका प्रॉडक्ट कई रंगों के वैरिएंट में आता है (उदाहरण के लिए, "लाल रंग में धूप का चश्मा” और "नीले रंग में धूप का चश्मा”), तो हर वैरिएंट को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें. ऐसा करते समय, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के लिए, एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें.

मेलिबू स्टाइल और लाल रंग वाले, धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] मेलिबू स्टाइल में Google का चश्मा - लाल
आईडी [id] 12345-R
रंग [color] लाल
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

मेलिबू स्टाइल और नील रंग वाले, धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] मेलिबू स्टाइल में Google का चश्मा - नीला
आईडी [id] 12345-B
रंग [color] नीला
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

मेलिबू स्टाइल और नीले रंग वाले, धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] मेलिबू स्टाइल में Google का चश्मा - पीला
आईडी [id] 12345-Y
रंग [color] पीला
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

मेलिबू स्टाइल और हर रंग वाले, धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google Malibu के धूप के चश्मे - हरा
आईडी [id] 12345-G
रंग [color] हरा
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345
कई रंगों से मिलकर बना प्रॉडक्ट

अगर किसी एक प्रॉडक्ट में कई रंग हैं (जूतों का एक जोड़ा, जिसमें नीला, नारंगी, और बैंगनी, तीनों रंग हैं), तो एक ही प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा तीन रंग सबमिट किए जा सकते हैं. किसी एक मुख्य रंग के बाद, ज़्यादा से ज़्यादा दो और रंग सबमिट करें. रंगों को स्लैश ( / ) से अलग करना होगा. उदाहरण के लिए:

टेनिस के क्लासिक जूते के लिए
एट्रिब्यूट वैल्यू
रंग [color] लाल/स्लेटी/सफ़ेद

An illustration of a shoe

 

 

मिड सेंचुरी सोफ़ा के लिए

एट्रिब्यूट वैल्यू
रंग [color] हल्का हरा/ज़ैतूनी हरा

An illustration of a couch with product staging

 

 

कई रंगों वाली टी-शर्ट के लिए
एट्रिब्यूट वैल्यू
रंग [color] नीला/गहरा नीला/हल्का नीला

An illustration of clicking different pattern options.

इलेक्ट्रॉनिक्स

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

नीले रंग के Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google Nexus 6 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - CDMA - समझौते के साथ
आईडी[id] 2345-32gb-midblu
रंग [color] मिड नाइट ब्लू
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 2345

 

सफ़ेद रंग के Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google Nexus 6 - 32 जीबी - क्लाउड व्हाइट - CDMA - समझौते के साथ
आईडी [id] 2345-32gb-white
रंग [color] क्लाउड व्हाइट
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 2345
गहने

व्हाइट गोल्ड से बनी, शादी की अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] व्हाइट गोल्ड से बनी, शादी की अंगूठी - 14 कैरेट - 3 mm
रंग [color] व्हाइट गोल्ड
सामग्री [material] सोना

 

 

नीले रंग की स्टर्लिंग रिंग के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] स्टर्लिंग सिल्वर से बनी नीलम वाली सेल्टिक नॉट अंगूठी
रंग [color] सिल्वर/नीला
सामग्री [material] स्टर्लिंग सिल्वर

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3487878653585315311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false