रंग [color]

अपने प्रॉडक्ट का रंग बताने के लिए, रंग [color] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस जानकारी से, सटीक फ़िल्टर बनाने में मदद मिलती है. इनका इस्तेमाल करके, ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से खोज के नतीजे पा सकते हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग रंग के हैं, तो इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, हमें रंग से जुड़ी जानकारी दें.

An illustration of filtering clothing options by color

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें 

RequiredApparel Accessories (आईडी:166) वाले सभी प्रॉडक्ट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है.

Requiredइन देशों को टारगेट करते समय, Apparel Accessories (आईडी:166) वाले प्रॉडक्ट के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है:

  • ब्राज़ील
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • जापान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (अल्फ़ान्यूमेरिक, यूनिकोड वर्ण. सुझाया गया: ASCII (एएससीआईआई)
सीमाएं 1–100 वर्ण कुल (1–40 वर्ण प्रति रंग)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?)

Product.color, टाइप: Text

 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

Orange Mango Explosion

XML फ़ीड <g:color>Orange Mango Explosion</g:color>
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अपने प्रॉडक्ट के लिए रंग सबमिट करें.
  • हर वैरिएंट के लिए सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट सबमिट करें. अगर आप एक ही वैरिएंट के लिए एक से ज़्यादा रंग [color] एट्रिब्यूट देते हैं, तो सिर्फ़ एक को लागू किया जाएगा. बाकी सभी रंग [color] एट्रिब्यूट खारिज कर दिए जाएंगे और आपको एक चेतावनी मिलेगी.
  • अपने प्रॉडक्ट डेटा में, प्रॉडक्ट के उसी रंग को शामिल करें जो आपके लैंडिंग पेज पर दिया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने लैंडिंग पेज पर "टोस्टेड वॉलनट" का इस्तेमाल किया है, तो यह वैल्यू अपने प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट करें. इसके लिए, "भूरा" सबमिट न करें.
  • उन सभी प्रॉडक्ट के लिए रंग [color] एट्रिब्यूट सबमिट करें जो अलग-अलग रंग में उपलब्ध हैं. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करें, जब आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग रंग के हैं, जैसे कि स्वेड वाले काले जूते और स्वेड वाले नीले जूते. साथ ही, प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू सबमिट करें.

  • ज़्यादा से ज़्यादा तीन रंग शामिल करें. अगर आपका प्रॉडक्ट कई रंगों से मिलकर बना है, तो किसी एक मुख्य रंग के बाद, ज़्यादा से ज़्यादा दो और रंग सबमिट किए जा सकते हैं. रंगों को स्लैश ( / ) से अलग करना होगा. उदाहरण के लिए: Red/Green/Black. एक से ज़्यादा रंग सबमिट करने के लिए, कॉमा ( , ) का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, हरे और काले रंग की एक्सेंट लिस्ट वाले लाल जूतों के लिए:"लाल/हरा/काला". रंगों के नाम एक साथ मिलाकर न लिखें, जैसे कि "लालहराकाला". एक से ज़्यादा रंग सबमिट करने के लिए, कॉमा का इस्तेमाल न करें, जैसे कि "लाल", "हरा", "काला". अगर आप रंग की जानकारी देते समय कॉमा का इस्तेमाल करते हैं, तो प्रॉडक्ट के लिए एक ही रंग लागू किया जाएगा.
  • रंग के बारे में बताने के लिए, संख्या का इस्तेमाल न करें, जैसे कि "0 2 4 6 8".
  • उन वर्णों का इस्तेमाल न करें जो अक्षर और अंक नहीं हैं, जैसे कि "#fff000".
  • एक से ज़्यादा अक्षर शामिल करें. "R" जैसी वैल्यू न दें. चाइनीज़, जैपनीज़ या कोरियन भाषा के लिए, 红 जैसा एक वर्ण शामिल किया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट या इमेज का रेफ़रंस न दें. जैसे, "इमेज देखें".
  • ऐसी वैल्यू शामिल न करें जो कोई रंग न हो. जैसे, "कई तरह के", "पुरुषों के लिए", "महिलाओं के लिए", और "लागू नहीं".

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • किसी कीमती धातु (मेटल) के बारे में बताने के लिए, सामग्री एट्रिब्यूट की एक वैल्यू सबमिट करें. साथ ही, रंग [color] एट्रिब्यूट के लिए एक वैल्यू सबमिट करें. अगर आपका प्रॉडक्ट किसी कीमती धातु से बना है, जैसे कि सोने की अंगूठी, तो इस जानकारी को, सामग्री [material] और रंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट करें.

  • अपने टाइटल में रंगों के मानक नाम शामिल करें. जब आप रंग [color] एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू सबमिट करते हैं, तो वह रंग सबमिट करें जो लैंडिग पेज पर उस प्रॉडक्ट के लिए दिए गए रंग से मेल खाता हो. शीर्षक [title] एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू सबमिट करते समय, रंग का ऐसा मानक नाम चुनें जिसे ग्राहक खोज सकता है. जैसे, ग्राहक "गहरे लाल रंग" वाली ड्रेस के बजाय, "लाल ड्रेस" को ज़्यादा खोज सकता है.

उदाहरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
814572701071414683
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false