सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ब्यौरा [description] और स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

An example ad showing where description text might appear

खरीदारों को अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताने के लिए, ब्यौरा [description] और स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट के सुविधाओं, तकनीकी जानकारी, और विज़ुअल एट्रिब्यूट की सूची बनाएं. हमें प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देने से, हम उसे सही खरीदारों को दिखा पाएंगे.


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है

जनरेटिव एआई की मदद से बनाए गए ब्यौरों के लिए, स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट, एक स्टैंडर्ड टेक्स्ट एट्रिब्यूट है. इसमें सब-एट्रिब्यूट नहीं होते.

स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट में, दो सब-एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जाते हैं:

  • डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] (ज़रूरी नहीं): दो वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं:
    • डिफ़ॉल्ट [default]: इससे पता चलता है कि कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके दिया गया टाइटल, जनरेटिव एआई की मदद से नहीं बनाया गया है.
    • ट्रेन किए गए एल्गोरिदम से बनाया गया मीडिया [trained_algorithmic_media]: इससे पता चलता है कि कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके दिया गया ब्यौरा, जनरेटिव एआई की मदद से बनाया गया है.

अगर आपने कोई वैल्यू नहीं दी, तो डिफ़ॉल्ट [default] वैल्यू का इस्तेमाल किया जाएगा.

  • कॉन्टेंट [content] (ज़रूरी है): ब्यौरे का टेक्स्ट.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण, सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII)
सीमाएं

ब्यौरा [description]: 1 से 5,000 वर्ण

स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_title] एट्रिब्यूट का कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट: 1 से 5,000 वर्ण

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
Schema.org प्रॉपर्टी
(यह क्या है?)

ब्यौरा [description]: Product.description, टाइप: Text

स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description]: फ़िलहाल, Schema.org के साथ काम नहीं करता

ब्यौरे का फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) Google Chromecast was designed to discreetly connect to your TV. Wirelessly stream and mirror content. Integrated HDMI Connector.
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:description>Google Chromecast was designed to discreetly connect to your TV. Wirelessly stream and mirror content. Integrated HDMI Connector.</g:description>

Structured_description का फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV)

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया उदाहरण:
trained_algorithmic_media:"Transform your TV with the effortless power of Google Chromecast. This sleek device discreetly connects to your television, unlocking a world of wireless streaming and mirroring possibilities. From movies and TV shows to photos and presentations, cast your favorite content directly to the big screen with its integrated HDMI connector."

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल किए बिना बनाया गया उदाहरण:
Google Chromecast was designed to discreetly connect to your TV. Wirelessly stream and mirror content. Integrated HDMI Connector.

वैल्यू को फ़ॉर्मैट करने के लिए, डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] और कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. इन वैल्यू को कोलन ( : ) लगाकर अलग करें.

अगर कोई कोलन, कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का हिस्सा है, तो पूरे सब-एट्रिब्यूट को डबल कोट (") के अंदर रखें. अगर डबल कोट, कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का हिस्सा है, तो इसे दूसरे डबल कोट के साथ जोड़ें. उदाहरण के लिए, 12" फ़्राइंग पैन:टेफ़्लॉन की जगह, "12"" फ़्राइंग पैन:टेफ़्लॉन" वैल्यू दें.

एक्सएमएल (फ़ीड) <g:structured_description>
  <g:digital_source_type>
    trained_algorithmic_media
  </g:digital_source_type>
  <g:content>
Transform your TV with the effortless power of Google Chromecast. This sleek device discreetly connects to your television, unlocking a world of wireless streaming and mirroring possibilities. From movies and TV shows to photos and presentations, cast your favorite content directly to the big screen with its integrated HDMI connector.
  </g:content>
</g:structured_description>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

ध्यान दें: अगर आपका ब्यौरा, तय वर्ण सीमा से ज़्यादा है, तो Google इसे फ़िट करने के लिए छोटा कर देगा. आपको चेतावनी भेजकर यह बताया जाएगा कि ब्यौरा छोटा कर दिया गया है.
  • सिर्फ़ प्रॉडक्ट का ब्यौरा दें. प्रॉडक्ट के दूसरे पहलुओं के बारे में न बताएं. जैसे, उसके साथ काम करने वाले प्रॉडक्ट, एक्सेसरी या इनसे मिलते-जुलते अन्य प्रॉडक्ट. अपने कारोबार के इतिहास या नीतियों के बारे में कोई जानकारी न दें.
  • व्याकरण के हिसाब से सही और पेशेवर भाषा का इस्तेमाल करें. सही व्याकरण में लिखी हुई भाषा को समझना आसान होता है और इससे आपकी छवि ज़्यादा पेशेवर नज़र आती है. इससे आपको ज़्यादा क्लिक मिल सकते हैं. ध्यान खींचने के बनावटी तरीकों से बचें. जैसे कि टेक्स्ट में सभी बड़े अक्षर, चिह्न, और प्रमोशन का इस्तेमाल करना. एडिटोरियल और पेशेवर ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • विदेशी भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब वे अच्छी तरह से समझ में आते हों, जैसे कि विदेशी नाम या शीर्षक वाले प्रॉडक्ट.
    • उदाहरण के लिए, “सुशी” ऐसा शब्द है जिसे जापान के बाहर भी लोग अच्छे से समझते हैं.
    • अपनी टारगेट भाषा की वर्णमाला का इस्तेमाल करके विदेशी शब्द लिखें. उदाहरण के लिए, अमेरिका को टारगेट करते समय जापानी वर्णों के इस्तेमाल से बचें खास उच्चारण वाले अक्षरों, जैसे “Les Clés" का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • सिर्फ़ लोगों का ध्यान खींचने के मकसद से विदेशी वर्णों का इस्तेमाल न करें. यह तकनीक, स्पैम और गैर-भरोसेमंद प्रॉडक्ट लिस्टिंग में आम है. उदाहरण के लिए: (ಠ_ಠ)
  • चिह्न के बजाय, एक्सएमएल इकाइयों या एस्केप कैरेक्टर का इस्तेमाल करें. अगर आपने एक्सएमएल या JSON में प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किया है और आपको सिंबल शामिल करने हैं, तो एक्सएमएल या JSON के निर्देशों का ज़रूर पालन करें. एक्सएमएल के लिए, &quot; जैसी एक्सएमएल इकाइयों का इस्तेमाल करें. JSON के लिए, \" जैसे एस्केप कैरेक्टर इस्तेमाल करें. अगर ब्यौरे को अपने-आप कोड में बदला जाता है, तो ध्यान रखें कि उसे कोड में दोबारा न बदलें.
  • दूसरे प्रॉडक्ट की जानकारी या उनकी तुलना शामिल न करें. उदाहरण के लिए, "X से भी बेहतर" जैसी बातें न लिखें. खरीदारों को खुद ही दूसरे प्रॉडक्ट के बारे में रिसर्च करने दें.
  • कैटगरी तय करने के सिस्टम में रेफरंस शामिल न करें. उदाहरण के लिए, "खिलौने और गेम इसके बाद खिलौने इसके बाद गुड़िया, प्लेसेट, और खिलौने की मूर्तियां इसके बाद गुड़िया" शामिल न करें. यह जानकारी, Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] या प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके शामिल करें.
  • अपने स्टोर या दूसरी वेबसाइट के लिंक शामिल न करें. लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ अपने प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज का लिंक शामिल करें.
  • बात पर ज़ोर देने के लिए, बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें. आम तौर पर, अंग्रेज़ी के कैपिटल लेटर वाला टेक्स्ट, स्पैम और गैर-भरोसेमंद प्रॉडक्ट लिस्टिंग में इस्तेमाल होता है. हालांकि, ज़रूरत पड़ने पर अंग्रेज़ी के कैपिटल लेटर का इस्तेमाल करें. जैसे, शब्दों के छोटे रूप (अब्रिविएशन), फ़ोन नंबर, देशों, और मुद्रा के लिए. उदाहरण के लिए, ADHD, UNICEF, 1-555-CALL-NOW, UK, और USD.
  • कीमत, सेल में कीमत, सेल की तारीखें, शिपिंग की जानकारी, डिलीवरी की तारीख, समय की दूसरी जानकारी या अपनी कंपनी के नाम जैसा प्रमोशन वाला टेक्स्ट शामिल न करें. इस जानकारी को, सेल में कीमत [sale_price] या शिपिंग [shipping] जैसे दूसरे एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके शामिल करें.

  • हर एक प्रॉडक्ट के लिए ब्यौरा सबमिट करें. जिन प्रॉडक्ट में ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू शामिल नहीं है उनके लिए चेतावनी भेजी जाएगी. साथ ही, इसकी वजह से उनकी परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. जिन मिलते-जुलते प्रॉडक्ट में ब्यौरा शामिल है उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है.
  • जनरेटिव एआई की मदद से बनाए गए सभी ब्यौरों के लिए, ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट के बजाय, स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. 
    • स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट के डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू में “trained_algorithmic_media” वैल्यू देना ज़रूरी है. इससे पता चलता है कि इमेज, जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
    • स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट के कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट में, एआई से बनाया गया ब्यौरा शामिल होना चाहिए.
  • अगर आपने स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] और ब्यौरा [description], दोनों एट्रिब्यूट की वैल्यू दी है, तो हम सिर्फ़ ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट की वैल्यू का इस्तेमाल करेंगे.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • सही और सटीक ब्यौरा दें. प्रॉडक्ट का ब्यौरा जितना सटीक होगा उतनी ही आसानी से, खरीदार उस प्रॉडक्ट की पहचान कर पाएंगे जिसे वे खोज रहे हैं.
  • शुरुआती 160 से 500 वर्णों में सबसे अहम जानकारी दें. इसके लिए, 5,000 वर्ण शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि, ज़्यादा जानकारी देखने के लिए खरीदारों को 'प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देखें' पर क्लिक करना होगा.
  • अपने प्रॉडक्ट की काम की सुविधाएं और विज़ुअल एट्रिब्यूट को शामिल करें. किस तरह की जानकारी शामिल करनी है, उसके उदाहरण :
    • साइज़
    • सामग्री
    • उम्र सीमा, जिसके लिए प्रॉडक्ट बना है
    • खास फ़ीचर
    • तकनीकी जानकारी
    • आकार
    • पैटर्न
    • टेक्स्चर
    • डिज़ाइन. उदाहरण के लिए, ग्राहक बहुत खास विज़ुअल शब्दों जैसे “स्प्रिंग वाले बॉलपॉइंट पेन" की खोज कर सकते हैं.
    • वैरिएंट. प्रॉडक्ट के बारे में बताने वाली जानकारी की सूची बनाएं. जैसे, रंग, साइज़, उम्र समूह, पैटर्न, फ़्लेवर या सामग्री.

दूसरे दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

एआई से बनाए गए ब्यौरे

एआई की मदद से बनाए गए ब्यौरों के लिए, ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट के बजाय, स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर एआई से बनाए गए ब्यौरे का टेक्स्ट दें. साथ ही, डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “trained_algorithmic_media” को सेट करें.
पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रॉडक्ट
  • प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाए जाने की जानकारी शामिल करें. उदाहरण के लिए, अगर किसी प्रॉडक्ट पर टेक्स्ट उकेरा जा सकता है, तो इस जानकारी को ब्यौरे में जोड़ें.
व्यापारी या कंपनी के बनाए गए बंडल और मल्टीपैक
  • प्रॉडक्ट के पूरे बंडल या मल्टीपैक के बारे में बताएं. जैसे, एक बंडल के लिए मुख्य प्रॉडक्ट के साथ बेची जाने वाली सभी चीज़ों का ब्यौरा शामिल किया जा सकता है. मल्टीपैक के लिए, इस बारे में जानकारी शामिल की जा सकती है कि कितने प्रॉडक्ट एक साथ बेचे जाते हैं.

उदाहरण

हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर

Google Chromecast के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट

वैल्यू

ब्यौरा [description]

Google Chromecast एक मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो आपके टीवी पर एचडीएमआई पोर्ट में प्लग-इन होता है. अपने पसंदीदा टीवी शो, फ़िल्में, संगीत, खेल, गेम वगैरह कास्ट करने के लिए, बस अपने मोबाइल डिवाइस और आपके पास पहले से मौजूद टीवी का इस्तेमाल करें. Chromecast iPhone, iPad, Android, Mac, Windows, और Chromebook पर काम करता है.

 

 

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए ब्यौरे

पक्का करें कि आपने एआई से बनाए गए ब्यौरे के लिए, ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट के बजाय स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया हो.

Google Chromecast के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट

वैल्यू

स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा [structured_description] Trainer_algorithmic_media:"Google Chromecast की मदद से, अपने टीवी को कभी न खत्म होने वाले मनोरंजन हब में बदल दें. यह कॉम्पैक्ट मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस, आपके टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में आसानी से लगाया जा सकता है. इससे अपनी पसंद का कॉन्टेंट देखा जा सकता है. अपने स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप से कॉन्टेंट को कंट्रोल करें. जैसे, iPhone, iPad, Android, Mac, Windows या Chromebook. अपने पसंदीदा शो, फ़िल्मों, संगीत, स्पोर्ट्स, गेम वगैरह को आसानी से बड़ी स्क्रीन पर कास्ट करें."
 
किताबें

"हाओ Google वर्क्स" किताब के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट

वैल्यू

ब्यौरा [description]

“हाओ Google वर्क्स” एक मनोरंजक और रोचक किताब है. इस किताब में उन चीज़ों के बारे में बताया गया है जो कंपनी बनाते समय एरिक और जोनाथन को सीखने को मिलीं. लेखकों ने बताया है कि तकनीक ने किस तरह से खरीदारों को कंपनियों से ज़्यादा ताकतवर बना दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस हमेशा बदलते माहौल में, कामयाब होने का सिर्फ़ एक तरीका है और वह है बेहतरीन प्रॉडक्ट बनाना. साथ ही, बहुमुखी कर्मचारियों की ऐसी नई नस्ल को आकर्षित करना है जिन्हें एरिक और जोनाथन ने "स्मार्ट क्रिएटिव" नाम दिया है.

 
ऐसे प्रॉडक्ट जिनके वैरिएंट हैं

लाल स्याही वाले पेन के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट

वैल्यू

ब्यौरा [description]

इन पेन की ग्रिप बहुत बढ़िया है. इससे लिखते समय उंगलियों पर ज़ोर नहीं पड़ता है. साथ ही, स्प्रिंग वाले इन बॉलपेन से बिना रुके लिखने में मदद मिलती है. लाल स्याही.

काली स्याही वाले पेन के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट

ब्यौरा [description]

वैल्यू

इन पेन की ग्रिप बहुत बढ़िया है. इससे लिखते समय उंगलियों पर ज़ोर नहीं पड़ता है. साथ ही, स्प्रिंग वाले इन बॉलपेन से बिना रुके लिखने में मदद मिलती है. काली स्याही.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7214317712646642435
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false