सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अब लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. Merchant Center खाते में लॉयल्टी पॉइंट और शिपिंग की खास दरें तय करने के लिए, नए लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह बताएं कि आपके प्रॉडक्ट के खरीदारों को कितने और किस तरह के लॉयल्टी पॉइंट मिलेंगे.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें

Optional जापान को टारगेट करने वाले प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

अगर जापान को टारगेट किया जा रहा है और अपने प्रॉडक्ट की खरीद पर लॉयल्टी पॉइंट दिया जा रहा है, तो लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इन पॉइंट के बारे में जानकारी सबमिट करें.

इस एट्रिब्यूट में तीन सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है:

  • लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का नाम [name] (ज़रूरी नहीं)
    लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का नाम (पूरी चौड़ाई, जैसे कि चाइनीज़, जैपनीज़ या कोरियन में लिखने पर 12 वर्ण तक और रोमन में 24 वर्ण तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं, उदाहरण के लिए, प्रोग्राम A).
  • लॉयल्टी पॉइंट की वैल्यू [points_value] (ज़रूरी है)
    प्रॉडक्ट के खरीदारों को मिलने वाले लॉयल्टी पॉइंट की संख्या, जैसे कि 100.
  • लॉयल्टी पॉइंट का अनुपात [ratio] (ज़रूरी नहीं है)
    मुद्रा में बदले जाने पर लॉयल्टी पॉइंट का अनुपात, जैसे कि 0.5. इस एट्रिब्यूट की कोई वैल्यू सबमिट न करने पर, डिफ़ॉल्ट वैल्यू 1.0 पर सेट हो जाती है.

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि अंग्रेज़ी में प्रॉडक्ट डेटा कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया : सिर्फ़ ASCII)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

वैल्यू को फ़ॉर्मैट करने के लिए, नाम name, लॉयल्टी पॉइंट की वैल्यू points_value, और लॉयल्टी पॉइंट का अनुपात ratio सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू को कोलन ( : ) लगाकर अलग करें. कोटेशन मार्क का इस्तेमाल न करें. कोलन लगाना ज़रूरी है, फिर चाहे आपने कोई वैल्यू न दी हो. कोई वैल्यू न देने पर दो कोलन लगाना ज़रूरी है. आपको प्राथमिकता के हिसाब से एट्रिब्यूट शामिल करने चाहिए.

जैसे, अगर प्रोग्राम A में 100 लॉयल्टी पॉइंट मिलते हैं और मुद्रा यूनिट 0.5 है, तो यह वैल्यू सबमिट करें:

Program A:100:0.5

डिफ़ॉल्ट रूप से "1.0 मुद्रा यूनिट'" सेट करने के लिए कोलन लगाएं, लेकिन वैल्यू को खाली छोड़ दें:

Program A:100:

सिर्फ़ "100 पॉइंट" सबमिट करने के लिए, कोलन शामिल करें और बाकी दो वैल्यू को खाली छोड़ दें:

:100:
XML फ़ीड

<g:loyalty_points>

<g:name>Program A</g:name>

<g:points_value>100</g:points_value>

<g:ratio>1.0</g:ratio>

</g:loyalty_points>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • आने वाले एक साल तक की कोई भी तारीख सबमिट करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • खास मॉनिटेरी वैल्यू वाले लॉयल्टी पॉइंट सबमिट करें. सिर्फ़ मॉनिटेरी वैल्यू वाले लॉयल्टी पॉइंट ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे, माइलेज और उन लॉयल्टी पॉइंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिनके बदले सिर्फ़ सामान मिलते हैं.
  • अपने जारी किए हुए पॉइंट सबमिट करें. खुद से पॉइंट जारी करने वाले व्यापारी/कंपनी/कारोबारी, क्रॉस-इंडस्ट्री पॉइंट भी सबमिट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक मनी वाले पॉइंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

उदाहरण

टेक्स्ट फ़ीड

वैल्यू को फ़ॉर्मैट करने के लिए, नाम name, लॉयल्टी पॉइंट की वैल्यू points_value, और लॉयल्टी पॉइंट का अनुपात ratio सब एट्रिब्यूट की वैल्यू को कोलन ( : ) लगाकर अलग करें.

उदाहरण के लिए, अगर "Google लॉयल्टी प्रोग्राम" में "100 पॉइंट" मिलते हैं और 1 पॉइंट "0.5 मुद्रा यूनिट" के बराबर है, तो यह वैल्यू सबमिट करें:

Google loyalty program:100:0.5

डिफ़ॉल्ट रूप से 1 पॉइंट को "1.0 मुद्रा यूनिट" के बराबर सेट करने के लिए कोलन लगाएं, लेकिन वैल्यू को खाली छोड़ दें:

Google loyalty program:100:

सिर्फ़ "100 पॉइंट" सबमिट करने के लिए, कोलन शामिल करें और बाकी दो वैल्यू को खाली छोड़ दें:

:100:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14747420954866895325
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false