अपने प्रॉडक्ट की माप और डाइमेंशन बताने के लिए, इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस वैल्यू से खरीदारों को, आपके प्रॉडक्ट के लिए हर इकाई की सटीक कीमत के बारे में पता चलता है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
कब इस्तेमाल करें
हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है
अगर खरीदार आपके प्रॉडक्ट के लिए इकाई के हिसाब से कीमत जानने में दिलचस्पी रखते हैं और वह प्रॉडक्ट यहां दी गई कैटगरी में आता है, तो हमारा सुझाव है कि इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.
इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, आपको स्थानीय कानूनों या नियमों के हिसाब से, यह जानकारी देनी पड़ सकती है.
कुछ प्रॉडक्ट जो अक्सर इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करते हैं:
- हार्डवेयर
- ऑफ़िस में काम आने वाली चीज़ें
- खाना
- पीने की चीज़ें
- फ़्लोरिंग
- बिज़नेस कार्ड
- परफ़्यूम
फ़ॉर्मैट
फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.
इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें
टाइप | सकारात्मक संख्या और इकाई |
---|---|
इस्तेमाल की जा सकने वाली इकाइयां |
|
दोहराया गया फ़ील्ड | नहीं |
Schema.org की प्रॉपर्टी |
टाइप: |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट | एंट्री का उदाहरण |
---|---|
लेख | 750ml |
एक्सएमएल फ़ीड | <g:unit_pricing_measure>750ml</g:unit_pricing_measure> |
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें
ज़रूरी शर्तें
अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.
- अपने प्रॉडक्ट की कुल कीमत (संख्या) और उसकी इकाई सबमिट करें. उदाहरण के लिए, अगर कीमत
[price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर "300 रुपये", इकाई कीमत तय करने की माप[unit_pricing_measure]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर "150 fl oz", और इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप[unit_pricing_base_measure]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर "100 fl oz" सबमिट की जाती है, तो हर 100 fl oz के लिए, इकाई कीमत 200 रुपये होगी. - इकाई कीमत में डिनोमिनेटर (हर) शामिल करें. यह एट्रिब्यूट तब फ़ायदेमंद होता है, जब आपके प्रॉडक्ट की कीमत, आम तौर पर इकाई की किसी खास मात्रा के हिसाब से दिखाई जाती है. उदाहरण के लिए, किसी खास परफ़्यूम को 150 ml में बेचा जा सकता है, लेकिन लोग 100 ml की कीमत जानना चाहते हैं.
- ऐसी कीमत सबमिट करें जिसे टारगेट किए गए देश की मुद्रा में दिखाया जा सके (ISO 4217 के मुताबिक). उदाहरण के लिए, "100.12 रुपये" के बजाय, "101 रुपये" सबमिट करें. अगर कीमत को टारगेट किए गए देश की मुद्रा में नहीं दिखाया जा सकता, तो हम इसे उस कीमत के करीब कर देंगे जो दिखाई जा सकती है.
- इकाई कीमत तय करने की माप या ऊर्जा की खपत से जुड़ी रेटिंग (ऊर्जा की खपत से जुड़ी रेटिंग
[energy_efficiency_class]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके) में से, किसी एक एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. दोनों एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करें. अगर दोनों एट्रिब्यूट सबमिट किए जाते हैं, तो सिर्फ़ ऊर्जा की खपत से जुड़ी रेटिंग को ही दिखाया जाएगा. - दशमलव के बाद दो से ज़्यादा अंक न डालें. अगर आपने दशमलव के बाद दो से ज़्यादा अंक डाले हैं, तो वे अपने-आप ही दो अंकों वाली सबसे करीबी वैल्यू में बदल जाएंगे. उदाहरण के लिए, 1.0234 बदलकर 1.02 और 29.8999 बदलकर 29.90 हो जाता है.
अन्य दिशा-निर्देश
हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.