[id]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह आईडी, उन ग्राहकों को नहीं दिखाया जाएगा जो आपके प्रॉडक्ट को ऑनलाइन देखते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल अपना प्रॉडक्ट देखने, बिडिंग करने, और प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की जांच करने के लिए किया जा सकता है. हमारा सुझाव है कि आप इस वैल्यू के लिए, अपने प्रॉडक्ट SKU का इस्तेमाल करें.इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
कब इस्तेमाल करें
हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है
फ़ॉर्मैट
फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.
टाइप |
यूनिकोड कैरेक्टर (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII): अक्षर और अंक, अंडरस्कोर, और डैश |
सीमाएं |
1–50 वर्ण |
दोहराया गया फ़ील्ड |
नहीं |
Schema.org की प्रॉपर्टी |
Product.sku, टाइप: टेक्स्ट |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट |
वैल्यू का उदाहरण |
टेक्स्ट फ़ीड |
|
एक्सएमएल फ़ीड |
|
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ज़रूरी शर्तें
अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपका प्रॉडक्ट अस्वीकार कर देंगे और आपके Merchant Center खाते में इसकी जानकारी देंगे.
- हर अलग प्रॉडक्ट के लिए यूनीक आईडी सबमिट करें.
- हर प्रॉडक्ट के लिए स्थायी आईडी का इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट के लिए आईडी तय करने के बाद, इसे न बदलें. टारगेट किए गए देश और भाषा के साथ चुने गए आईडी का इस्तेमाल Google, किसी प्रॉडक्ट के बारे में खास जानकारी पाने के लिए करता है. इसका इस्तेमाल Merchant Center और Google Ads में, प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस के इतिहास को ट्रैक करने के लिए भी किया जाता है. आईडी बदलने पर, प्रॉडक्ट और उसका इतिहास भी बदल जाएगा.
- अलग-अलग देशों या एक ही देश में अलग-अलग भाषाओं को टारगेट करने वाले किसी प्रॉडक्ट के लिए एक ही आईडी का इस्तेमाल करें. भाषा की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
- स्विट्जरलैंड जैसे कई भाषाओं वाले देश को टारगेट करने के लिए, वहां बोली जाने वाली हर भाषा, जैसे कि जर्मन, फ़्रेंच, और इटैलियन में शेयर किए गए प्रॉडक्ट के लिए एक ही आईडी का इस्तेमाल करें.
- अमेरिका और कनाडा जैसे कई देशों को टारगेट करने के लिए, उन देशों में बेचे जाने वाले किसी प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग आईडी इस्तेमाल न करें.
- आईडी को यूनीक बनाने के लिए, केसिंग (अंग्रेज़ी के अक्षरों को छोटा-बड़ा करने का तरीका) का इस्तेमाल न करें. Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट आईडी, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में उन दो प्रॉडक्ट को एक माना जा सकता है जिनके प्रॉडक्ट आईडी में, सिर्फ़ छोटे-बड़े अक्षराें का अंतर हो. उदाहरण के लिए, किसी एक प्रॉडक्ट का आईडी "abc123" और किसी दूसरे प्रॉडक्ट का आईडी "ABC123" के रूप में सबमिट करने पर, विज्ञापन फ़िल्टर करते समय, Google Ads काे इन ऑफ़र को लेकर भ्रम हो सकता है. इसके अलावा, पूरक और प्राइमरी फ़ीड के बीच, इन्हें मैच करने में समस्या आ सकती है. प्रॉडक्ट को अलग पहचान देने के लिए, केसिंग के बजाय, अक्षरों और संख्याओं को खास तरीके से मिलाकर इस्तेमाल करें.
- अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए एक ही आईडी का दोबारा या बार-बार इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए:
- टारगेट किए गए किसी देश या भाषा में, अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए एक ही आईडी का दोबारा इस्तेमाल न करें.
- किसी प्रॉडक्ट के वैरिएंट के लिए, एक ही आईडी का दोबारा इस्तेमाल न करें. हर वैरिएंट एक अलग प्रॉडक्ट होता है और उसका यूनीक आईडी होना ज़रूरी है.
- “आज का खास प्रमोशन” बेचने के लिए, किसी आईडी को दोबारा इस्तेमाल न करें. आईडी किसी प्रॉडक्ट से लिंक होते हैं, न कि प्रमोशन से.
- नए प्रॉडक्ट के लिए, पहले इस्तेमाल हो चुके आईडी सबमिट न करें. अगर आपने किसी प्रॉडक्ट को बेचना बंद कर दिया है या आपका कोई प्रॉडक्ट स्टॉक में नहीं है, तब भी उसके आईडी को किसी और प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल न करें.
- खाली जगह छोड़ने से बचें. आईडी से पहले और बाद में आने वाली खाली जगहें और लगातार कई सारी खाली जगहें अपने-आप हटा दी जाएंगी.
- अमान्य यूनिकोड कैरेक्टर सबमिट न करें. ये वर्ण आम तौर पर आपकी फ़ाइल को कोड में बदलते समय जोड़े जाते हैं. इनसे बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें. कोड में बदलते समय होने वाली समस्याओं से बचने के लिए, फ़ाइलों को कंप्रेस किए गए फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. यहां अमान्य यूनिकोड कैरेक्टर के उदाहरण दिए गए हैं:
- कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए,
U+200D
) - फ़ंक्शन वर्ण
- प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
- सरोगेट जोड़े
- असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट
- कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए,
सबसे सही तरीके
अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों को अपनाकर, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
- जहां हो सके वहां आईडी के तौर पर SKU का इस्तेमाल करें. SKU से हमें आपके लैंडिंग पेज की बनावट को समझने में मदद मिलती है. हर प्रॉडक्ट की पहचान के लिए एक खास SKU इस्तेमाल किया जाता है. इनकी मदद से किसी आईडी को दोबारा इस्तेमाल करने से बचा जा सकता है.
- यूनाइटेड किंगडम में वाहन के विज्ञापनों के लिए, आईडी एट्रिब्यूट के लिए वीआरएम (वाहन का रजिस्ट्रेशन मार्क/नंबर) का इस्तेमाल करना सबसे सही तरीका है.
उदाहरण
बिना वैरिएंट वाला प्रॉडक्ट
Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
आईडी |
01ABC |
वैरिएंट वाला प्रॉडक्ट
प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए एक यूनीक आईडी शामिल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास एक ही प्रॉडक्ट के चार अलग-अलग वैरिएंट वाले सेट के लिए पैरंट SKU है, तो इसे सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट करें. साथ ही, आईडी [id]
एट्रिब्यूट के लिए, पैरंट SKU के हिसाब से एक यूनीक आईडी सबमिट करें.
Google Malibu के लाल रंग वाले धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
रंग |
लाल |
सामान के ग्रुप का आईडी |
12345 |
आईडी |
12345-R |
|
|
Google Malibu के हरे रंग वाले धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
रंग |
हरा |
सामान के ग्रुप का आईडी |
12345 |
आईडी |
12345-G |
|
|
Google Malibu के पीले रंग वाले धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
रंग |
पीला |
सामान के ग्रुप का आईडी |
12345 |
आईडी |
12345-Y |
|
|
Google Malibu के नीले रंग वाले धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
रंग |
नीला |
सामान के ग्रुप का आईडी |
12345 |
आईडी |
12345-B |
कई देशों में सबमिट किया गया एक ही प्रॉडक्ट
अमेरिका में बेचे जाने वाले Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
टारगेट किया गया देश |
अमेरिका |
आईडी |
01ABC |
|
|
कनाडा में बेचे जाने वाले Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
टारगेट किया गया देश |
कनाडा |
आईडी |
01ABC |