सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ठीक से न पढ़े जा सकने वाले टेक्स्ट के लिए कोड बदलने की सेटिंग

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, खराब टेक्स्ट को एन्कोड करने की सेटिंग के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

अगर आप .txt Google उत्पाद श्रेणी खोलते हैं और पाते हैं कि टेक्स्ट ठीक से पढ़ा नहीं जा सकता, तो आप ब्राउज़र की कोड में बदलने की सेटिंग को अपडेट कर सकते हैं जिससे श्रेणी टेक्स्ट को ठीक से दिखाए.

अपने ब्राउज़र की कोड में बदलने की सेटिंग एडजस्ट करने के लिए, बस नीचे हर ब्राउज़र के लिए बताए गए कदमों को फ़ॉलो करें.

Chrome

आप Chrome की कोड में बदलने की सेटिंग एडजस्ट नहीं कर सकते, लेकिन आप ठीक से पढ़े न जाने वाले टेक्स्ट से जुड़ी समस्याएं ठीक करने के लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

  1. Chrome वेब स्टोर पर जाएं.
  2. ऊपर बाईं ओर, एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  3. सर्च बार में "ठीक से न पढ़ा जाने वाला टेक्स्ट" डालें.
  4. एक एक्सटेंशन चुनें.

एक्सटेंशन को इंस्टॉल और प्रबंधित करने का तरीका जानें

Firefox

  1. अपनी ब्राउज़र विंडो के ऊपरी भाग से "View" चुनें.
  2. "Text Encoding" चुनें.
  3. ड्रॉपडाउन मेन्यू से "Unicode (UTF-8)" चुनें.

Safari

  1. अपनी ब्राउज़र विंडो के ऊपरी भाग से "View" चुनें.
  2. "Text Encoding" चुनें.
  3. ड्रॉपडाउन मेन्यू से "Unicode (UTF-8)" चुनें.

Internet Explorer

  1. उस पेज पर जाएं, जिस पर आपको देखने में समस्या हो रही है.
  2. पेज पर राइट-क्लिक करें.
  3. "Encoding" पर माउस ले जाएं.
  4. बड़े किए गए मेन्यू में, "Unicode (UTF-8)" चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4497119176307632594
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false