सेवा की सीमाएं

यह नीति, शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

हमारी नीति

Google, प्रॉडक्ट के टाइप या कानूनी पाबंदियों के आधार पर कॉन्टेंट की कुछ खास तरह की कैटगरी तय करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वह कॉन्टेंट सही ऑडियंस को दिखे.

जिन कारोबारी इलाकों में उम्र से जुड़ी पाबंदियां लागू होती हैं वहां Google, प्रॉडक्ट दिखाने के तरीके को सीमित कर सकता है. खुदरा दुकानदार होने के नाते, यह पक्का करना हमेशा आपकी ज़िम्मेदारी होती है कि आपका कॉन्टेंट लागू होने वाले सभी कानूनों और नियमों का पालन करता है और नाबालिगों को टारगेट नहीं करता. उदाहरण के लिए, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें अल्कोहल वाली पीने की चीज़ें दिखाई हों, वयस्कों के लिए बना ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नग्नता दिखाई गई हो या किसी यौन गतिविधि की तरफ़ इशारा किया गया हो, नशीली दवाओं के सेवन में इस्तेमाल होने वाली ऐक्सेसरी दिखाई गई हों या ऐसा कॉन्टेंट जिसमें गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया हो.

लोगों को बेहतर अनुभव देने में खुदरा दुकानदारों की मदद करने के लिए, Google इन जगहों पर या स्थितियों में, खास तौर पर वयस्क ऑडियंस के लिए बनाया गया कॉन्टेंट नहीं दिखाएगा:

  • उन पार्टनर वेबसाइटों पर जहां इस तरह के कॉन्टेंट को स्वीकार नहीं किया जाता.
  • उन उपयोगकर्ताओं को जिन्होंने सेफ़ सर्च फ़िल्टर चालू किया हुआ है.
  • उन देशों में, जहां ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया सेक्शन देखें.
  • उन क्वेरी के नतीजों में जिन्हें "वयस्कों के लिए" नहीं माना जाता.

सेफ़ सर्च फ़िल्टर की सुविधा चालू रखने वाले लोग, सिर्फ़ उन शॉपिंग विज्ञापनों को देख पाएंगे जिन्हें “परिवार के साथ देखने लायक” माना जाता है और हर तरह के दर्शकों को दिखाए जाने के लिए बनाया गया है. अगर लोगों को किसी भी ऐसी प्रॉडक्ट कैटगरी का कॉन्टेंट देखना है जिस पर उम्र की पाबंदियां लागू होती हैं, तो उन्हें सेफ़ सर्च फ़िल्टर बंद करना होगा. सेफ़ सर्च फ़िल्टर के बारे में ज़्यादा जानें.

हर देश के लिए यह नीति किस तरह से अलग है?

ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, कुछ देशों में अतिरिक्त पाबंदियां भी लागू होती हैं. देश के मुताबिक, अतिरिक्त शर्तों के बारे जानकारी नीचे दी गई है.

देश के मुताबिक खास ज़रूरतें

देश स्थिति जानकारी

भारत
इंडोनेशिया
हॉन्ग कॉन्ग
मलेशिया
फ़िलिपींस
रूस
सऊदी अरब
सिंगापुर
दक्षिण कोरिया
थाईलैंड
तुर्किये
संयुक्त अरब अमीरात
वियतनाम

 Not allowed इनकी अनुमति नहीं है

Google इन देशों में, नग्नता वाले और वयस्कों के लिए बनाए गए कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

जर्मनी

 Allowed शर्तों के साथ अनुमति है

जर्मनी में Google, वयस्कों के लिए बनाए गए ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देता जो इंसान, डिजिटल या किसी दूसरे कृत्रिम तरीके से बनाए गए मॉडल (इसमें कार्टून, ड्रॉइंग, पेंटिंग, मूर्तियां, और ऐनमे शामिल हैं) की यौन नग्नता दिखाता है. इस तरह के मॉडल के ज़रिए, सेक्स टॉय का प्रमोशन, यौन क्रियाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए. कॉन्टेंट में जननांग या नितंब नहीं दिखाए जाने चाहिए या शरीर के इन हिस्सों पर खास फ़ोकस नहीं होना चाहिए, फिर चाहे शरीर के उन हिस्सों को सेंसर ही क्यों न किया गया हो.

इसे समझने के लिए धन्यवाद. इससे हमें उन लोगों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है जो हमारे प्रॉडक्ट और सेवाएं इस्तेमाल करते हैं.

खुदरा दुकानदरों को हमारी नीतियों के साथ-साथ सभी नियमों और कानूनों का पालन करना चाहिए. इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि खरीदारों को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिले. जहां आपका कारोबार चलता है उस जगह से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानना और उसके बारे में अपडेट रखना आपके लिए ज़रूरी है. इसके अलावा, आपको ऐसी अन्य जगहों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की जानकारी भी रखनी होगी जहां आपके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. अगर हमें इन शर्तों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो हम उसे दिखाए जाने से रोक सकते हैं. शर्तों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करने पर, हम Google पर आपके कॉन्टेंट के विज्ञापनों पर पाबंदी लगा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12191587699832662526
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false