सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

स्वास्थ्य सेवा और दवाएं

यह नीति, शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

हमारी नीति

Google, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट के प्रमोशन पर पाबंदी लगाता है. जैसे:

  • डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाई
  • डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयां
  • ऐसी दवाइयां और सप्लीमेंट जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है
  • गर्भावस्था और प्रजनन से जुड़े प्रॉडक्ट

इस कॉन्टेंट पर लगने वाली पाबंदियां, प्रमोशन वाले प्रॉडक्ट और उसके लिए टारगेट किए गए देशों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. कुछ कॉन्टेंट ऐसा होता है जिसका कहीं भी प्रमोशन नहीं किया जा सकता. जैसे, बिना मंज़ूरी वाली दवाइयों के सप्लीमेंट.

आपको स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट का विज्ञापन दिखाने से पहले, Google से इसकी अनुमति लेनी पड़ सकती है. अनुमति का यह अनुरोध इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह के कॉन्टेंट का प्रमोशन करना है और आपके विज्ञापन किन देशों में दिखेंगे. पहले से अनुमति पाने का आवेदन करने के लिए, सभी खुदरा दुकानदारों को ऑनलाइन फ़ार्मेसी आवेदन भरना होगा. साथ ही, विज्ञापन देने वाले कुछ लोगों या कंपनियों को प्रमोशन वाले प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देश के आधार पर हेल्थकेयर से जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं का सर्टिफ़िकेट भी हासिल करना होगा.

ऐसे प्रॉडक्ट के उदाहरण जिन्हें कुछ मामलों में अनुमति दी जा सकती है

इस नीति के तहत, इस तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई गई है:

डॉक्टर के पर्चे से और पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयां
अमेरिका में Google, डॉक्टर के पर्चे से और पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति देता है. कनाडा में खुदरा दुकानदार, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन कर सकते हैं. डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी के पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम, नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (एनएबीपी) के वीआईपीपीएस प्रोग्राम या .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता और Google का सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है. अगर आपके पास पहले से ही LegitScript या एनएबीपी का सर्टिफ़िकेट है, तो ऑनलाइन फ़ार्मेसी के आवेदन फ़ॉर्म को भरकर, Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए आवेदन करें. डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली या ऐक्टिव इंग्रेडिएंट्स वाली उन दवाइयों की सूची देखें जिन पर इस नीति के तहत निगरानी रखी जाती है. इसमें इनके अलावा, और भी दवाइयां शामिल हो सकती हैं. नीचे दी गई नीति के मुताबिक, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली, दर्द खत्म करने वाली ओपीऑइड (अफ़ीम मिली हुई) दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति नहीं है.
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाई
इस लिस्ट में बताए गए कुछ देशों में, ऑनलाइन फ़ार्मेसी ही शॉपिंग विज्ञापनों में डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि उस देश के लिए फ़ार्मेसी का शॉपिंग विज्ञापन सर्टिफ़िकेट पाने की सुविधा उपलब्ध हो और वह फ़ार्मेसी, सर्टिफ़िकेट पाने की सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. अमेरिका में, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाई का प्रमोशन करने के लिए किसी सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं है. दूसरे देशों में, अगर किसी देश के लिए सर्टिफ़िकेट पाने की कोई प्रोसेस मौजूद नहीं है, तो इन प्रॉडक्ट का प्रमोशन नहीं किया जा सकता.
इस नीति के अलग-अलग वैरिएंट की जानकारी पाने के लिए, हर देश के लिए यह नीति किस तरह से अलग है? सेक्शन देखें
ऐसी दवाइयां और सप्लीमेंट जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है
चाहे किसी भी तरह के कानूनी दावे किए जाएं, शॉपिंग विज्ञापनों में इन दवाइयों और सप्लीमेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं है:
  • पाबंदी वाली दवाइयों और सप्लीमेंट की इस लिस्ट में दी गई सभी दवाइयां और सप्लीमेंट. इसमें इनके अलावा, और भी दवाइयां या सप्लीमेंट शामिल हो सकते हैं.
  • इफ़ेड्रा वाले प्रॉडक्ट.
  • डीएचईए और मेलाटोनिन प्रॉडक्ट. इनका प्रमोशन करने के लिए किसी देश में खास तौर पर अनुमति लेना ज़रूरी होता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया अलग-अलग देश के हिसाब से, यह नीति किस तरह अलग है? सेक्शन देखें.
  • वज़न घटाने या वज़न कंट्रोल करने के लिए, ह्यूमन कोरियॉनिक गोनेडोट्रॉपिन (hCG) का प्रमोशन या फिर एनाबॉलिक स्टेरॉयड के साथ इसका प्रमोशन.
  • ऐसे हर्बल सप्लीमेंट और शरीर की ताकत बढ़ाने वाले सप्लीमेंट (डाएटरी सप्लीमेंट) जिनमें ऐक्टिव फ़ार्मास्यूटिकल या खतरनाक सामग्री होती है.
  • स्वास्थ्य के बारे में झूठा या गलत दावा करने वाले प्रॉडक्ट. इसके अलावा, मुख्य तौर पर ऐसे प्रॉडक्ट बेचने वाली साइटें जिनमें एनाबॉलिक स्टेरॉयड जितना असरदार होने का दावा किया गया हो. इसमें डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली वज़न घटाने और नपुंसकता दूर करने वाली दवाइयों के साथ-साथ सरकार के कंट्रोल वाली दवाइयां भी शामिल हैं.
  • सरकार की मंज़ूरी लिए बिना बेचे जाने वाले या डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले ऐसे प्रॉडक्ट जिनकी मार्केटिंग इस दावे के साथ की जाती है कि वे किसी खास बीमारी या रोग से बचाने, उसे ठीक करने या उसके इलाज में सुरक्षित या असरदार हैं.
इस नीति के तहत, हम जिन प्रॉडक्ट की निगरानी करते हैं उनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, www.legitscript.com पर जाएं.
शॉपिंग विज्ञापन में, ऐसे किसी भी खाने वाले सप्लीमेंट, दवा या दूसरे प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने से मना किया जा सकता है जिस पर सरकार ने रोक लगाई हो, कोई कानूनी कार्रवाई हुई हो या जिसके लिए कोई चेतावनी दी गई हो.
हम ऐसे प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देते जिनके नाम असल में या ग़लतफ़हमी पैदा करने वाले तरीके से एनाबॉलिक स्टेरॉयड से मिलते-जुलते हैं. इनमें वज़न कम करने वाली दवाइयां, सिर्फ़ डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयां, सरकार के कंट्रोल वाली दवाइयां शामिल हैं. इसके अलावा, इनमें ऐसे दूसरे प्रॉडक्ट भी आते हैं जिन पर इस नीति के तहत पाबंदी लगी है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि इनके लिए कानूनी तौर पर क्या दावे किए गए हैं. उदाहरणों में इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
  • फ़ेंट्रिमाइन, फ़ेनरमाइन या फ़ेंट्रामाइन (ये डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाई, "फ़िंटरमाइन" से मिलते-जुलते नाम हैं)
  • कैलिस, सीलिस या "हर्बल सियालिस" (ये डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाई, "सियालिस" से मिलते-जुलते नाम हैं)
  • डी-बोल, डीनाबोल या डायनिबोल (ये एनाबॉलिक स्टेरॉयड "डायनाबोल" से मिलते-जुलते नाम हैं)
इस नीति के अलग-अलग वैरिएंट की जानकारी पाने के लिए, अलग-अलग देश के हिसाब से, यह नीति किस तरह अलग है? सेक्शन देखें.
दर्द खत्म करने के लिए, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली ओपीऑइड दवाइयां

शॉपिंग विज्ञापन में, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली, दर्द खत्म करने की ओपीऑइड दवाइयों के प्रमोशन की मंज़ूरी नहीं मिलती. हालांकि, ऐसी दवाइयों को मंज़ूरी दी जा सकती है जो ओपीऑइड की लत को छुड़ाने के लिए मेडिकेशन-असिस्टेड ट्रीटमेंट (एमएटी) में इस्तेमाल की जाती हों. साथ ही, इनके लिए इस पेज पर मौजूद, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयों से जुड़ी सभी शर्तों का पालन किया गया हो.

गर्भपात
Google, गर्भपात कराने वाली दवाइयों और गर्भपात से जुड़े कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. आपके टारगेट किए जा रहे देश के हिसाब से, इन प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए हमारी शर्तें अलग हैं. इन देशों के मुताबिक, ज़रूरी शर्तें यहां देखें. अगर देशों के मुताबिक, यहां बताई गई ज़रूरी शर्तों में खास तौर पर जानकारी न दी गई हो, तो Google पर गर्भपात से जुड़े कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति होती है.
Google, गर्भपात से जुड़ा ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देता जिसमें हिंसक भाषा या डरावनी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया हो.
इस नीति के अलग-अलग वैरिएंट की जानकारी पाने के लिए, अलग-अलग देश के हिसाब से, यह नीति किस तरह अलग है? सेक्शन देखें.
पालतू जानवरों के लिए, डॉक्टर की सलाह और फ़ार्मेसी
शॉपिंग विज्ञापनों में, सिर्फ़ अमेरिका और कनाडा में पालतू जानवरों की फ़ार्मेसी और उनकी दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति है. अमेरिका और कनाडा में, पालतू जानवरों की दवाइयों और इनकी फ़ार्मेसी का प्रमोशन करने वाले कारोबारियों या कंपनियों के पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम या एनएबीपी के .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता और Google का सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है.
मेडिकल डिवाइस
शॉपिंग विज्ञापनों में, मेडिकल डिवाइसों के विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. कारोबारियों या कंपनियों को मेडिकल डिवाइसों की बिक्री करने और विज्ञापन दिखाने के लिए, देश के हिसाब से कानूनी समझौते की खास शर्तें पूरी करनी होंगी.
घर पर एचआईवी की जांच
शॉपिंग विज्ञापनों में, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में घर पर एचआईवी की जांच के लिए प्रमोशन की अनुमति है. घर पर एचआईवी की जांच करने वाली किट, स्थानीय नियमों के हिसाब से होनी चाहिए.
चोरी-छिपे किए जाने वाले पैटर्निटी टेस्ट
शॉपिंग विज्ञापनों में, वे विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते जिनमें चोरी-छिपे किए जाने वाले पैटर्निटी टेस्ट के लिए बने प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने का प्रमोशन किया गया हो.
डीएनए टेस्टिंग किट

शॉपिंग विज्ञापनों में, ऐसी डीएनए टेस्टिंग किट (और उसकी रिपोर्ट देने वाली सेवाओं) के विज्ञापन दिखाने की अनुमति है जिसे लोग खुद ही इस्तेमाल कर सकते हैं. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों को डीएनए टेस्टिंग किट की बिक्री करने या विज्ञापन दिखाने के लिए, देश के हिसाब से कानूनी समझौते की खास शर्तें पूरी करनी होंगी.

मेडिकल टेस्ट किट
शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, घर पर इस्तेमाल करने के लिए बनी मेडिकल टेस्ट किट (इसमें COVID-19 की जांच शामिल है) का विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. इसमें ऐसी दोनों ही तरह की किट शामिल हैं जिनके लिए जांच के नतीजे घर पर ही मिलते हैं या उन्हें लैब से लेना पड़ता है. हालांकि, टेस्ट किट उस देश के नियमों के मुताबिक होनी चाहिए जहां इन्हें बेचा जा रहा है. यह पुष्टि करना व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों की ज़िम्मेदारी है कि टेस्ट किट, देश के हिसाब से ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हों.

हर देश के लिए यह नीति किस तरह से अलग है?

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के अलावा, आपके टारगेट किए गए देश के हिसाब से कुछ और भी पाबंदियां हो सकती हैं. नीचे दिए गए किसी देश पर क्लिक करें और देखें कि उस देश को टारगेट करने के लिए, आपको अपनी लिस्टिंग बनाते समय किन और शर्तों का पालन करना होगा.

अल्जीरिया हंगरी फ़िलिपींस
अर्जेंटीना भारत पोलैंड
ऑस्ट्रेलिया इंडोनेशिया पुर्तगाल
ऑस्ट्रिया इटली रूस
बहरीन जापान सऊदी अरब
बेलारूस जॉर्डन सिंगापुर
बेल्जियम कज़ाकिस्तान स्लोवाकिया
ब्राज़ील कुवैत दक्षिण कोरिया
कनाडा लेबनान स्पेन
चिली मलेशिया श्रीलंका
कोलंबिया मेक्सिको स्वीडन
कोस्टा रिका मोरक्को स्विट्ज़रलैंड
चेक गणराज्य म्यांमार (बर्मा) ताइवान
डॉमिनिकन रिपब्लिक नीदरलैंड्स थाईलैंड
इक्वाडोर न्यूज़ीलैंड ट्यूनीशिया
मिस्र निकारागुआ तुर्किये
अल सल्वाडोर नॉर्वे यूक्रेन
फ़्रांस ओमान संयुक्त अरब अमीरात
जॉर्जिया पाकिस्तान यूनाइटेड किंगडम
जर्मनी पनामा अमेरिका
ग्रीस पराग्वे उज़्बेकिस्तान
हॉन्ग कॉन्ग पेरू वेनेज़ुएला

अल्जीरिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, अल्जीरिया में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, अल्जीरिया में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

अर्जेंटीना

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, अर्जेंटीना में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ऑस्ट्रेलिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो फ़ार्मेसी गिल्ड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया या मेडिकेयर ऑस्ट्रेलिया में रजिस्टर हैं. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ऑस्ट्रेलिया में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ऑस्ट्रिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी

डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो Bundesamt für Sicherheit im Gesundheitswesen (फ़ेडरल एजेंसी फ़ॉर सेफ़्टी ऐंड हेल्थकेयर) में रजिस्टर हैं. कारोबारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

इसके अलावा, कुछ नॉन-ऑस्ट्रियन ऑनलाइन फ़ार्मेसी भी ऑस्ट्रिया में डॉक्टर के पर्चे के बिना बेची जाने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाकर, इन दवाइयों की बिक्री को टारगेट कर सकती हैं. शर्त यह है कि ये फ़ार्मेसी, ईयू (यूरोपीय संघ)/ईईए के दायरे में आती हों, अपने देश की ज़रूरी कानूनी शर्तें पूरी करती हों, और इनके पास Google का सर्टिफ़िकेट (देश के हिसाब से देखें) भी हो.

बहरीन

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, बहरीन में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, बहरीन में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

बेलारूस

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowedअनुमति नहीं है
Google, बेलारूस में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, बेलारूस में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

बेल्जियम

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो फ़ेडरल एजेंसी फ़ॉर मेडिसिन्स ऐंड हेल्थ प्रॉडक्ट में रजिस्टर हैं. कारोबारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.
गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, बेल्जियम में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ब्राज़ील

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो नैशनल हेल्थ इंस्पेक्शन एजेंसी (Agência Nacional de Vigilância Sanitária - एएनवीआईएसए) में रजिस्टर हैं. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.
गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowedअनुमति नहीं है
Google, ब्राज़ील में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

Polifenol de Alcachofra

Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ब्राज़ील में Polifenol de Alcachofra के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

कनाडा

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी

डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी और पालतू जानवरों की दवाइयों से जुड़ी फ़ार्मेसी को देता है जिनके पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम, नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी के वीआईपीपीएस प्रोग्राम या .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता है. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.
डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयां Allowed अनुमति है
Google, कनाडा में ऑनलाइन फ़ार्मेसी को, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति देता है. इन दवाइयों में पालतू जानवरों की दवाइयां शामिल हैं, लेकिन दर्द खत्म करने वाली ओपीऑइड दवाइयां शामिल नहीं हैं. इन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम, नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी के वीआईपीपीएस प्रोग्राम या .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता और Google का सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है.
मेलाटोनिन Allowed अनुमति है
Google, कनाडा में मेलाटोनिन के प्रमोशन की अनुमति देता है.

पालतू जानवरों के लिए, डॉक्टर की सलाह और फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है
Google, कनाडा में पालतू जानवरों की ऐसी दवाइयों और फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जिनके पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम या .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता और Google का सर्टिफ़िकेट है.

चिली

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, चिली में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

कोलंबिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, कोलंबिया में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

कोस्टा रिका

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, कोस्टा रिका में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

चेक गणराज्य

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है

Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो Státní ústav pro kontrolu léčiv (स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर ड्रग कंट्रोल) में रजिस्टर हैं. कारोबारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

डॉमिनिकन रिपब्लिक

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, डॉमिनिकन रिपब्लिक में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

इक्वाडोर

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, इक्वाडोर में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

मिस्र

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मिस्र में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मिस्र में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

अल सल्वाडोर

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, अल सल्वाडोर में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

फ़्रांस

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है

Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जिन्हें फ़ार्मासिस्ट्स गिल्ड ने 'स्वीकार की गई' के तौर पर लिस्ट किया हो और अपना सर्टिफ़िकेट दिया हो. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

ईयू (यूरोपीय संघ) और ईईए की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी, अन्य देशों में डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की बिक्री करने के लिए, फ़्रांस में भी लिस्टिंग कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए स्थानीय नियमों का पालन करना और Google का सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है.

गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, फ़्रांस में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
पैटर्निटी टेस्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, फ़्रांस में पैटर्निटी टेस्ट की सेवाओं के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. यह पाबंदी, क्लीनिक में मिलने वाली पैटर्निटी टेस्ट की सेवाओं और घर पर पैटर्निटी टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किट, दोनों पर लागू होती है.

जॉर्जिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowedअनुमति नहीं है
Google, जॉर्जिया में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, जॉर्जिया में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

जर्मनी

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो डीआईएमडीआई रजिस्टर में रजिस्टर हैं. कारोबारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

अगर नीदरलैंड्स और ग्रेट ब्रिटेन की ऑनलाइन फ़ार्मेसी, स्थानीय नियमों का पालन करती हैं और उनके पास Google का सर्टिफ़िकेट है, तो वे जर्मनी में भी पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की बिक्री के लिए लिस्टिंग कर सकती हैं.

गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, जर्मनी में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ग्रीस

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ग्रीस में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

हॉन्ग कॉन्ग

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, हॉन्ग कॉन्ग में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

हंगरी

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, हंगरी में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

भारत

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, भारत में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ऐसे प्रॉडक्ट जो भ्रूण के लिंग की पहचान या उसमें बदलाव करने का प्रमोशन करते हैं

Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ऐसे प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता जो भारत में बच्चे के जन्म से पहले उसके लिंग का पता लगाने, गर्भधारण से पहले उसका लिंग तय करने या उसके लिंग में बदलाव करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा, इस तरह की बातों को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति भी नहीं दी जाती.

इंडोनेशिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, इंडोनेशिया में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

इटली

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, इटली में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

जापान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जिनके पास, "मार्केटिंग ऑथराइज़ेशन होल्डर के लाइसेंस" के लिए मान्य लाइसेंस नंबर होता है. कारोबारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

जॉर्डन

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, जॉर्डन में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, जॉर्डन में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

कज़ाकिस्तान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, कज़ाकिस्तान में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, कज़ाकिस्तान में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

कुवैत

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, कुवैत में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, कुवैत में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

लेबनान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, लेबनान में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, लेबनान में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

मलेशिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मलेशिया में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मलेशिया में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

मेक्सिको

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मेक्सिको में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
आहार और पोषण वाले प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मेक्सिको में आहार और पोषण वाले प्रॉडक्ट या सप्लीमेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

मोरक्को

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मोरक्को में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, मोरक्को में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

म्यांमार (बर्मा)

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, म्यांमार (बर्मा) में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

नीदरलैंड्स

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
घर पर एचआईवी की जांच Allowed अनुमति है
Google, नीदरलैंड्स में घर पर एचआईवी की जांच के प्रमोशन की अनुमति देता है.
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी Allowed अनुमति है
Google, नीदरलैंड्स में डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो Ministerie van Volksgezondheid, Welzijn en Sport में रजिस्टर हैं और ऑनलाइन डेटा स्टोर करने की इस खास जगह www.aanbiedersmedicijnen.nl पर दिखती हैं. कारोबारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

न्यूज़ीलैंड

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है

Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जिन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'स्वीकार की गई' के तौर पर लिस्ट किया हो और अपना सर्टिफ़िकेट दिया हो. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है.

गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, न्यूज़ीलैंड में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
पैटर्निटी टेस्ट
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, न्यूज़ीलैंड में पैटर्निटी टेस्ट की सेवाओं के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. यह पाबंदी, क्लीनिक में मिलने वाली पैटर्निटी टेस्ट की सेवाओं और घर पर पैटर्निटी टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किट, दोनों पर लागू होती है.

निकारागुआ

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, निकारागुआ में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

नॉर्वे

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है

Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो Statens legemiddelverk (नॉर्वीजन मेडिसिन एजेंसी) में रजिस्टर हैं. व्यापारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

ओमान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ओमान में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ओमान में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

पाकिस्तान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, पाकिस्तान में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

पनामा

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, पनामा में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

पराग्वे

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, पराग्वे में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

पेरू

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, पेरू में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

फ़िलिपींस

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, फ़िलिपींस में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

पोलैंड

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, पोलैंड में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

पुर्तगाल

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है

Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो INFARMED (पॉर्चुगीज़ अथॉरिटी) में रजिस्टर हैं. व्यापारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

रूस

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, रूस में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
आहार और पोषण वाले सप्लीमेंट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, रूस में आहार और पोषण वाले सप्लीमेंट की ऑनलाइन बिक्री के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

बॉयोलॉजिकली ऐक्टिव एडिटिव (बीएए)

Allowed शर्तों के साथ अनुमति है
Google, रूस में बॉयोलॉजिकली ऐक्टिव एडिटिव (बीएए) के प्रमोशन की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब विज्ञापन में यह डिसक्लेमर शामिल हो: "Не является лекарством".

एक साल से कम उम्र के बच्चों का खाना और मां के दूध के सप्लीमेंट

Allowed शर्तों के साथ अनुमति है
एक साल से कम उम्र के बच्चों के खाने और मां के दूध के सप्लीमेंट वाले विज्ञापनों में, यह टेक्स्ट होना ज़रूरी है: "Проконсультируйтесь со специалистом. Для детей с [укажите число] месяцев".
मेडिकल डिवाइस Not allowed अनुमति नहीं है
Google, रूस में ऐसे मेडिकल डिवाइसों, दूसरे मेडिकल टूल, और प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता जिनके लिए खास ट्रेनिंग ज़रूरी हो.
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed शर्तों के साथ अनुमति है
Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति सिर्फ़ उन्हें देता है जिनके पास फ़ेडरल सर्विस फ़ॉर सर्वेलेंस इन हेल्थकेयर (Roszdravnadzor) का लाइसेंस हो. साथ ही, उनके पास दूर की जगहों पर कारोबार करने का परमिट होना भी ज़रूरी है. सभी फ़ार्मेसी के पास लाइसेंस होना ज़रूरी है. डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट बेचने वाली फ़ार्मेसी पर भी यह नियम लागू होगा.

व्यापारियों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

सऊदी अरब

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, सऊदी अरब में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, सऊदी अरब में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

सिंगापुर

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, सिंगापुर में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

स्लोवाकिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है

Google, Štátny ústav pre kontrolu liečiv (स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्रग्स) में रजिस्टर की गई ऑनलाइन फ़ार्मेसी को, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति देता है. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

दक्षिण कोरिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, दक्षिण कोरिया में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, दक्षिण कोरिया में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
कॉन्टैक्ट लेंस
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, दक्षिण कोरिया में कॉन्टैक्ट लेंस के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

स्पेन

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, स्पेन में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
आहार और पोषण वाले प्रॉडक्ट
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, स्पेन में वज़न कम करने वाली मेडिकल प्रोसेस के विज्ञापनों या इनका प्रमोशन करने वाली वेबसाइटों को अनुमति नहीं देता. Google, वज़न कम करने से जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाली ऐसी लिस्टिंग या वेबसाइटों को अनुमति नहीं देता जिन पर इनमें से कोई भी बात लागू होती है:
  • औषधीय गुणों का दावा करना
  • कुछ खास नतीजों का वादा करना
  • आम लोगों, मशहूर हस्तियों या संगठनों के प्रमोशन का इस्तेमाल

श्रीलंका

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, श्रीलंका में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

स्वीडन

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो स्वीडिश मेडिकल प्रॉडक्ट एजेंसी में रजिस्टर हैं. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.

स्विट्ज़रलैंड

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, स्विट्ज़रलैंड में गर्भपात और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ताइवान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ताइवान में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

थाईलैंड

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, थाईलैंड में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, थाईलैंड में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

ट्यूनीशिया

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ट्यूनीशिया में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, ट्यूनीशिया में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

तुर्किये

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
आहार और पोषण वाले सप्लीमेंट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, तुर्किये में आहार और पोषण वाले सप्लीमेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

यूक्रेन

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी

गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली

Not allowed अनुमति नहीं है
Google, यूक्रेन में गर्भपात, गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, यूक्रेन में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

संयुक्त अरब अमीरात

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी

गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली

Not allowed अनुमति नहीं है
Google, संयुक्त अरब अमीरात में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, संयुक्त अरब अमीरात में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

यूनाइटेड किंगडम

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
घर पर एचआईवी की जांच

अनुमति हैअनुमति है
Google, यूनाइटेड किंगडम में घर पर एचआईवी की जांच के लिए प्रमोशन की अनुमति देता है.

डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रमोशन करने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Allowed अनुमति है
Google, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को देता है जो जनरल फ़ार्मास्यूटिकल काउंसिल (GPhC) में रजिस्टर हैं. व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास Google का सर्टिफ़िकेट होना भी ज़रूरी है.
गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयां Not allowed अनुमति नहीं है
Google, यूनाइटेड किंगडम में गर्भपात में मदद करने वाली दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
दांत सफ़ेद करने वाले प्रॉडक्ट Not allowed अनुमति नहीं है
Google, यूनाइटेड किंगडम में दांत सफ़ेद करने वाले ऐसे प्रॉडक्ट की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति नहीं देता जिनमें 6% से ज़्यादा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड होता है या ऐसे रसायन होते हैं जिनसे हाइड्रोजन पेरॉक्साइड निकलता है.
क्ले ड्रिंक
Not allowed अनुमति नहीं है
Google, यहां बताई गई क्ले ड्रिंक के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता:
  • फ़ैंगोकर, मिनरल ड्रिंक
  • नैचुरल ग्रीन, 100% बेंटोनाइट क्ले
  • Chloe's Beauty Room, 100% बेंटोनाइट क्ले
  • The Superfood Co., 100% बेंटोनाइट क्ले पाउडर
  • हेल्थ लीड्स, बेंटोनाइट क्ले
  • सेंट बाय नेचर, आर्गीलेट्ज़ सुपरफ़ाइन ग्रीन क्ले
  • Seventh Wave Supplements, ग्रीन क्ले (फ़्रेंच)

अमेरिका

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयां Allowed अनुमति है
Google, अमेरिका में ऑनलाइन फ़ार्मेसी को, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति देता है. इन दवाइयों में पालतू जानवरों की दवाइयां शामिल हैं, लेकिन दर्द खत्म करने वाली ओपीऑइड दवाइयां शामिल नहीं हैं. इन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम,नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (एनएबीपी) के वीआईपीपीएस प्रोग्राम या .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता और Google का सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है.
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाई Allowed अनुमति है
Google, अमेरिका में डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली ऐसी दवाइयों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें बेचने की अनुमति वहां के प्रशासन ने दी हुई है.
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयां
Allowed अनुमति है
अमेरिका में, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों को शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाने की अनुमति है.
डीएचईए और मेलाटोनिन Allowed शर्तों के साथ अनुमति है
Google, अमेरिका में डीएचईए और मेलाटोनिन के प्रमोशन की अनुमति देता है. Google, खाने की उन पारंपरिक चीज़ों के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता जिनमें बिना अनुमति के मेलाटोनिन डाला गया हो.
पालतू जानवरों के लिए, डॉक्टर की सलाह और फ़ार्मेसी Allowed अनुमति है
Google, अमेरिका में ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को पालतू जानवरों की दवाइयों और फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जिनके पास, LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम या .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम की मान्यता और Google का सर्टिफ़िकेट है.
घर पर एचआईवी की जांच Allowed शर्तों के साथ अनुमति है
Google, अमेरिका में घर पर किए जाने वाले सिर्फ़ उन एचआईवी टेस्ट के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें एफ़डीए से अनुमति मिली हो.

उज़्बेकिस्तान

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भनिरोधक Not allowed अनुमति नहीं है
Google, उज़्बेकिस्तान में कंडोम, दूसरे गर्भनिरोधक प्रॉडक्ट, और प्रजनन की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

वेनेज़ुएला

प्रॉडक्ट टाइप जानकारी
गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली Not allowed अनुमति नहीं है
Google, वेनेज़ुएला में गर्भपात, गर्भपात से जुड़े प्रॉडक्ट, और "आपातकालीन गर्भनिरोधक" गोली के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.

क्या किया जा सकता है

यहां बताया गया है कि आपके प्रॉडक्ट के अस्वीकार होने या आपके Merchant Center खाते पर इसका असर पड़ने पर, क्या किया जा सकता है:

प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जाना

जो प्रॉडक्ट हमारी नीतियों का पालन नहीं करते उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है. किसी प्रॉडक्ट के अस्वीकार होने पर, उसे दिखाया नहीं जा सकता. 

  1. हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं, यह जानने के लिए हमारी नीतियां पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट डेटा से, नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटाएं. आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उल्लंघन के बारे में पूरी जानकारी होगी. 
    • अगर प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट, नीति या नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको फ़ीड से ऑफ़र हटाने होंगे.
  4. Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करें. अगर आपने 'अपने-आप होने वाले अपलोड' के लिए शेड्यूल बनाया है, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा को मैन्युअल रूप से अपडेट करें या उसके अपने-आप अपडेट होने का इंतज़ार करें.
  5. अपने प्रॉडक्ट की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए गए हैं, तो आपको समीक्षा का अनुरोध या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • अगर अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके (जैसे, फ़ाइल) या सीधे Merchant Center से अपने प्रॉडक्ट डेटा में बदलाव करके, प्रॉडक्ट लेवल की समस्याओं को ठीक किया जाता है, तो आपके प्रॉडक्ट की फिर से समीक्षा की जाएगी.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं है, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.
    • अगर समीक्षा पूरी हो जाती है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी.
खाते को अस्वीकार किया जाना

नीति के उल्लंघन के ज़्यादातर मामलों में, हम आपको चेतावनी वाला ईमेल भेजेंगे. इसमें नीति के उल्लंघन की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, समस्या को ठीक करने के लिए आपको 7 या 28 दिन दिए जाएंगे. हालांकि, नीति के गंभीर उल्लंघन के लिए कोई चेतावनी नहीं दी जा सकती.

  1. हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं, यह जानने के लिए हमारी नीतियां पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट डेटा से, नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटाएं. आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उल्लंघन के बारे में पूरी जानकारी होगी. अगर प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट, नीति या नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको फ़ीड से ऑफ़र हटाने होंगे.
  4. Merchant Center में अपना डेटा अपडेट करें.
    • अपने खाते की समीक्षा करें. खाते में जो जानकारी मौजूद नहीं है उसे सबमिट करें या अधूरे चरणों को पूरा करें.
    • अगर आपने 'अपने-आप होने वाले अपलोड' के लिए शेड्यूल बनाया है, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा को मैन्युअल रूप से अपडेट करें या उसके अपने-आप अपडेट होने का इंतज़ार करें.
  5. अपने Merchant Center खाते की समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, पक्का करें कि आपके लिंक किए गए खाते में कोई समस्या न हो. लिंक किए गए खाते के निलंबन की समस्या को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. अपने खाते की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर आपका खाता अब भी चेतावनी की अवधि में है, तो खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, इस अवधि के खत्म होने के बाद अपने-आप की जाएगी. अगर नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए गए हैं, तो आपको खाते की समीक्षा का अनुरोध या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • अगर आपका खाता निलंबित कर दिया गया है और यह समस्या हल करने के लिए आपने कार्रवाइयां की हैं, तो खाते की समीक्षा का अनुरोध करें.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं है, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: आम तौर पर, खाते की समीक्षा करने में सात कामकाजी दिन लगते हैं. हालांकि, बारीकी से समीक्षा करने में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपने नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए हैं, तो चेतावनी हटा दी जाएगी. अगर समीक्षा का फ़ैसला आपके हक में आता है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी. अगर आपका खाता निलंबित हुआ था, तो हम आपके खाते से निलंबन हटा देंगे. साथ ही, प्रॉडक्ट को फिर से दिखाने की अनुमति देंगे.

खाते से जुड़ी ऐसी समस्याएं जिनकी वजह से प्रॉडक्ट सीमित लोगों को दिखते हैं

आपके खाते में कोई समस्या है और उसकी कुछ ही सुविधाएं काम कर रही हैं. इसलिए, आपके प्रॉडक्ट सीमित लोगों को दिखेंगे. आपको एक ईमेल भेजा गया था. इसमें बताया गया था कि आगे क्या करना है और खाते की समस्या को ठीक करने का तरीका भी बताया गया था.

  1. हमारी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी नीतियों को पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अगर आपका खाता हमारी किसी और नीति का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे ठीक करें. अपने प्रॉडक्ट और खाते की जानकारी की जांच करें.
    • अगर Google पर कोई प्रॉडक्ट नहीं दिखाया जा सकता, तो उसे फ़ीड से हटाएं.
    • अगर खाते में मौजूद जानकारी में किसी तरह की कमी है, तो उसे पूरा करके Merchant Center में सबमिट करें.
  4. अपने खाते की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर कुछ नीतियों की वजह से आपका Merchant Center खाता अब भी चेतावनी की अवधि में है, तो खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, इस अवधि के खत्म होने के बाद अपने-आप की जाएगी.
    • अगर आपके खाते पर किसी समस्या का असर पड़ा है और आपने समस्या को हल कर लिया है, तो Merchant Center खाते की समीक्षा का अनुरोध करें.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं हैं, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: आम तौर पर, खाते की समीक्षा करने में सात कामकाजी दिन लगते हैं. हालांकि, बारीकी से समीक्षा करने में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपने नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए हैं, तो चेतावनी हटा दी जाएगी. अगर समीक्षा का फ़ैसला आपके हक में आता है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी. अगर आपका खाता निलंबित हुआ था, तो हम आपके खाते से निलंबन हटा देंगे. साथ ही, प्रॉडक्ट को फिर से दिखाने की अनुमति देंगे.

खुदरा दुकानदरों को हमारी नीतियों के साथ-साथ सभी नियमों और कानूनों का पालन करना चाहिए. इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि खरीदारों को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिले. जहां आपका कारोबार चलता है उस जगह से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानना और उसके बारे में अपडेट रखना आपके लिए ज़रूरी है. इसके अलावा, आपको ऐसी अन्य जगहों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की जानकारी भी रखनी होगी जहां आपके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. अगर हमें इन शर्तों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो हम उसे दिखाए जाने से रोक सकते हैं. शर्तों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करने पर, हम Google पर आपके कॉन्टेंट के विज्ञापनों पर पाबंदी लगा सकते हैं.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17736902557916358006
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false