कैसे ठीक करें: प्रॉडक्ट के पेजों पर क्वालिटी और नीति की जांच नहीं की जा सकी

उपयोगकर्ता एजेंट "Googlebot" और "Googlebot-Image" को शामिल करने के लिए अपनी robots.txt फ़ाइल अपडेट करें, ताकि आपके प्रॉडक्ट Google पर दिखें

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


यह समस्या क्यों हो रही है

आपके कुछ प्रॉडक्ट लिंक [link] एट्रिब्यूट की मदद से ऐसे लैंडिंग पेज पर ले जाते हैं जिसे Google क्रॉल नहीं कर सकता. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि robots.txt फ़ाइल, Google के क्रॉलर को लैंडिंग पेज डाउनलोड करने से रोकती है. इन प्रॉडक्ट को तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक हम लैंडिंग पेज को क्रॉल करना शुरू नहीं कर पाते. इस दौरान, ये प्रॉडक्ट आपके शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में भी नहीं दिखेंगे.

समस्या को कैसे ठीक करें

अपने वेब सर्वर पर robots.txt फ़ाइल को अपडेट करें, ताकि Google का क्रॉलर आपके दिए गए लैंडिंग पेजों को फ़ेच कर सके. आम तौर पर, robots.txt फ़ाइल, वेब सर्वर की रूट डायरेक्ट्री (उदाहरण के लिए, http://www.example.com/robots.txt) में मौजूद होती है.

हम आपकी पूरी साइट ऐक्सेस कर सकें, इसके लिए पक्का करें कि robots.txt फ़ाइल, दोनों उपयोगकर्ता एजेंट यानी 'Googlebot' (लैंडिंग पेजों के लिए इस्तेमाल होने वाला) और 'Googlebot-image' (इमेज के लिए इस्तेमाल होने वाला) को आपकी पूरी साइट क्रॉल करने देती है.

अपनी robots.txt फ़ाइल को नीचे बताए गए तरीके की मदद से बदलकर, पूरी साइट क्रॉल करने की अनुमति दी जा सकती है:

उपयोगकर्ता एजेंट: Googlebot
अनुमति न दें:

उपयोगकर्ता एजेंट: Googlebot-image
अनुमति न दें:

robots.txt को कॉन्फ़िगर करने का तरीका यहां जानें. यूआरएल जांचने वाले टूल की मदद से, मौजूदा कॉन्फ़िगरेशन की जांच की जा सकती है.

सीधे तौर पर Merchant Center में जाकर, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना

Step 1 Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2 टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3 उस प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसमें मौजूद समस्या ठीक करनी है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

Step 4 अपने वेब सर्वर पर robots.txt फ़ाइल को अपडेट करें, ताकि जिन प्रॉडक्ट पर समस्या का असर पड़ा है उनके लिए, Google का क्रॉलर आपके लैंडिंग पेजों को फ़ेच कर सके.

Step 5 सेव करें को चुनें.

इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना

Step 1 Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2 टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3 किसी भी समस्या वाले या सिर्फ़ इस समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट को .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें आइकॉन को चुनें.

Step 4 प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई लिस्ट को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस रेफ़रंस करें. साथ ही, अपने वेब सर्वर पर robots.txt फ़ाइल को अपडेट करें, ताकि जिन प्रॉडक्ट पर समस्या का असर पड़ा है उनके लिए, Google का क्रॉलर आपके लैंडिंग पेजों को फ़ेच कर सके.

Step 5 अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके का इस्तेमाल करके, अपने सही किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center में फिर से अपलोड करें.


अगले चरण

बताए गए बदलाव करने के बाद, यह देखें कि क्या आपने समस्या ठीक कर ली है. इसके लिए, “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, पक्का करें कि यह समस्या वहां अब भी न दिख रही हो.

ध्यान रखें: आपने जो बदलाव किया है उसका नतीजा “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.

अगर आपने इन समस्याओं को हल कर लिया है और नया फ़ीड अपलोड करके या Content API के ज़रिए, प्रॉडक्ट का डेटा अपडेट कर दिया है, तो आपको यहां दिखने वाली गड़बड़ियां कुछ दिनों में हट जाएंगी. इस दौरान, हम यह पुष्टि करते हैं कि हम दिए गए लैंडिंग पेजों को क्रॉल कर सकते हैं या नहीं. इसके बाद, आपके प्रॉडक्ट 'शॉपिंग विज्ञापनों' और लिस्टिंग में फिर से दिखने लगेंगे. इस प्रोसेस को तेज़ करने के लिए, Google की क्रॉल दर को बढ़ाया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18070788723227935447
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false