सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Implementation guide

दूसरा चरण: प्रमोशन बनाना

Merchant Center खाते में 'प्रमोशन' ऐड-ऑन चालू करने के बाद, चार अलग-अलग तरीकों से अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन बनाए जा सकते हैं. इस लेख में इन सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


प्रमोशन बिल्डर टूल का इस्तेमाल करना

प्रमोशन बिल्डर टूल की मदद से, अपने हर एक प्रमोशन को मैन्युअल तरीके से डाला जा सकता है. यह टूल आपको कई तरह की जानकारी देने की सुविधा भी देता है. जैसे, खर्च की सीमा, छूट की रकम, उपहार की जानकारी वगैरह. हमारा सुझाव है कि आप प्रमोशन बिल्डर टूल सिर्फ़ तब इस्तेमाल करें, जब आपको कम प्रमोशन सबमिट करने हों.

प्रमोशन बिल्डर टूल की मदद से सेट किए गए प्रमोशन में ये इंसेंटिव जोड़े जा सकते हैं:

  • छूट की रकम: अपने प्रॉडक्ट के लिए छूट की रकम ऑफ़र करें.
  • छूट का प्रतिशत: अपने प्रॉडक्ट के लिए प्रतिशत में छूट ऑफ़र करें.
  • मुफ़्त उपहार: किसी प्रॉडक्ट की खरीदारी या खर्च की गई रकम के हिसाब से मुफ़्त उपहार ऑफ़र करें.
  • मुफ़्त शिपिंग: किसी प्रॉडक्ट की खरीदारी या खर्च की गई रकम के हिसाब से मुफ़्त शिपिंग की सुविधा ऑफ़र करें. ध्यान दें कि यह सुविधा, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए उपलब्ध नहीं है.
  • छूट की सीमा: अपने हिसाब से छूट की एक सीमा तय करें. आप चाहें, तो छूट के लिए कोई रकम तय कर लें या किसी तय प्रतिशत की छूट दें. उदाहरण के लिए, 1,500 से 2,000 रुपये की छूट, "1,500 रुपये से शुरू", और 10% तक की छूट. इस तरह के प्रमोशन को चुनिंदा प्रॉडक्ट पर मैप नहीं किया जा सकता.
  • कैशबैक: छूट के तौर पर किसी तय रकम या प्रतिशत का कैशबैक दें.

अगर आपने प्रमोशन बिल्डर टूल का इस्तेमाल करके प्रमोशन बनाए हैं, तब भी आपके पास प्रमोशन की जानकारी वाले डेटा सोर्स में अपने प्रमोशन अपलोड करने की सुविधा होती है. प्रमोशन के लिए इंसेंटिव चुनने के बाद, यह टूल आपके प्रमोशन पर लागू होने वाली सभी शर्तें दिखाएगा.

इनमें ये शर्तें शामिल हैं:

  1. कम से कम खरीदारी:
    • रकम के हिसाब से: आप चाहें, तो खरीदारों के लिए यह शर्त रखें कि प्रमोशन को रिडीम करने के लिए, उन्हें कम से कम एक तय रकम की खरीदारी करनी होगी. उदाहरण के लिए, “5,000 रुपये की खरीदारी करें” या “10% की छूट पाएं.”
    • प्रॉडक्ट की संख्या के हिसाब से: आप चाहें, तो खरीदारों के लिए यह शर्त रखें कि प्रमोशन को रिडीम करने के लिए, उन्हें किसी तय संख्या में प्रॉडक्ट खरीदने होंगे. उदाहरण के लिए, “दो प्रॉडक्ट खरीदें, एक मुफ़्त पाएं.”
  2. ज़रूरी शर्तें:
    • सदस्यता लें और छूट पाएं: इसका मतलब है कि प्रमोशन उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने खरीदारी करने के लिए सदस्यता ली है.
    • पहला ऑर्डर: इसका मतलब है कि प्रमोशन उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो पहली बार खरीदारी कर रहे हों.
    • ईमेल पाने के लिए साइन अप करें: इसका मतलब है कि प्रमोशन उन खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने स्टोर की ईमेल लिस्ट के लिए साइन अप किया है.
    • टेक्स्ट मैसेज पाने के लिए साइन अप करें: इसका मतलब है कि प्रमोशन उन खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने स्टोर की एसएमएस मार्केटिंग के लिए साइन अप किया है.
    • पसंद के मुताबिक टेक्स्ट वाला ब्यौरा सेट करें: अन्य ज़रूरी शर्तें

प्रमोशन सेटअप करने के लिए निर्देशों का पालन करें और गाइड की मदद लें.

निर्देश

प्रमोशन बिल्डर टूल का इस्तेमाल करके प्रमोशनल ऑफ़र बनाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद प्रमोशन पर क्लिक करें.
  2. प्रमोशन जोड़ें ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
  3. एक-एक करके जोड़ें विकल्प चुनें.
  4. “प्रमोशन का टाइप” पेज पर, निर्देशों का पालन करके जानकारी दें. जैसे, देश और भाषा, प्रमोशन की कैटगरी, प्रमोशन का टाइप, और प्रमोशन का ब्यौरा दें. इस पेज पर, यह भी बताएं कि आपको Google पर प्रमोशन किस तरह से दिखाने हैं.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. “प्रमोशन का सेटअप” पेज पर, प्रमोशन का टाइटल और आईडी, प्रॉडक्ट, प्रोमो कोड (ज़रूरी नहीं), और शुरू और खत्म होने की तारीखें जोड़ने के लिए दिए गए निर्देशों को अपनाएं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

Merchant Center Next खाते का प्रमोशन पेज, जिसमें एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाया गया है. इसमें प्रमोशन को एक-एक करके जोड़ने या फ़ीड के हिसाब से जोड़ने का विकल्प दिख रहा है.

ध्यान दें: प्रमोशन को YouTube अफ़िलिएट डेस्टिनेशन के लिए टारगेट करने पर, उस ऑफ़र को प्रमोशन दिखाने के किसी अन्य डेस्टिनेशन के लिए टारगेट नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे प्रमोशन हट सकता है.

प्रमोशन की जानकारी वाला डेटा सोर्स बनाना

अगर आपको एक-एक करके प्रमोशन जोड़ने के लिए प्रमोशन बिल्डर टूल का इस्तेमाल नहीं करना है, तो प्रमोशन डेटा स्पेसिफ़िकेशन के हिसाब से, अपने प्रमोशन की जानकारी वाला डेटा सोर्स अपलोड किया जा सकता है. अगर आपको कई प्रमोशन सबमिट करने हैं, तो यह तरीका सबसे अच्छा रहेगा.

ध्यान दें: आपके खाते में एक तय संख्या से ज़्यादा 'चालू प्रमोशन' नहीं हो सकते. प्रमोशन करने के लिए तय की गई सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

प्रमोशन की जानकारी वाला नया डेटा सोर्स बनाने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद प्रमोशन पर क्लिक करें.
  2. प्रमोशन सोर्स टैब को चुनें.
  3. प्रमोशन जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. टारगेट किए गए देश और भाषा, नाम और इनपुट के तरीके, और सेटअप की जानकारी दें.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा प्रमोशन या उसकी स्थिति में बदलाव करने के लिए, प्रमोशन में बदलाव करना या प्रमोशन की स्थिति बदलना लेख पढ़ें और इसके तरीके के बारे में जानें.

डेटा एट्रिब्यूट

डेटा सोर्स में शामिल किए गए एट्रिब्यूट से यह तय होगा कि Google पर आपके प्रमोशन कैसे दिखाए जाएंगे. प्रमोशन की जानकारी वाले डेटा सोर्स के लिए, यहां दिए गए एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी होता है:

  • प्रमोशन आईडी [promotion_id]
  • प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability]
  • कूपन कोड ज़रूरी है [offer_type]
    • जेनरिक रिडेंप्शन कोड [generic_redemption_code]
  • प्रमोशन का टाइटल [long_title]
  • प्रमोशन दिखाने का डेस्टिनेशन[promotion_destination]
    • ध्यान दें: किसी प्रमोशन को YouTube अफ़िलिएट डेस्टिनेशन के लिए टारगेट करने पर, उस ऑफ़र को प्रमोशन दिखाने के किसी अन्य
      डेस्टिनेशन के लिए टारगेट नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे प्रमोशन हट सकता है.
  • प्रमोशन लागू होने की तारीख [promotion_effective_dates]
  • प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला चैनल [redemption_channel]

जिन प्रमोशन एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी या ज़रूरी नहीं है उनकी पूरी सूची देखने के लिए, प्रमोशन की जानकारी वाले डेटा सोर्स के स्पेसिफ़िकेशन पर जाएं.


Content API को प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना

Content API for Shopping इस्तेमाल करने पर, आपको Google के साथ प्रमोशन का डेटा अपने-आप शेयर और मैनेज होने की सुविधा मिलती है. Content API आपके खाते से जुड़ने के बाद, ऐप्लिकेशन को सीधे तौर पर Merchant Center Next से इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है. इससे आपका डेटा अपडेट होते ही उसे वे ऐप्लिकेशन सीधे तौर पर इंपोर्ट कर पाते हैं और बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं.

Content API की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • उन प्रॉडक्ट की संख्या तुरंत बढ़ाई जा सकती है जिनमें प्रमोशन जोड़ने हैं.
  • मैन्युअल कार्रवाइयों को स्ट्रीमलाइन किया जा सकता है, ताकि समय बचे और गड़बड़ियां कम हों.
  • डेटा को शेयर और मैनेज करने में लगने वाला समय कम किया जा सकता है, क्योंकि डेटा आपके खाते के साथ सिंक होता है.

नई शर्तें (सदस्यता लें और छूट पाएं, पहला ऑर्डर, ईमेल पाने के लिए साइन अप करें, टेक्स्ट मैसेज पाने के लिए साइन अप करें, पसंद के मुताबिक टेक्स्ट वाला ब्यौरा सेट करें) और इंसेंटिव (छूट की सीमा, कैशबैक) एट्रिब्यूट, फ़िलहाल Content API के साथ काम नहीं करते हैं.

Content API for Shopping के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेवलपर गाइड पर जाएं.

ध्यान दें: Content API की सुविधा सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में रहने वाले कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है.

थर्ड पार्टी पार्टनर के प्रमोशन का इस्तेमाल करना

अपने Shopify या WooCommerce खाते का इस्तेमाल, प्रॉडक्ट पर मिलने वाली छूट को Merchant Center खाते से जोड़ने के लिए किया जा सकता है. इससे Google पर अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन आसानी से दिखाए जा सकते हैं. थर्ड पार्टी खाते को Merchant Center खाते से लिंक करने पर, आपको Merchant Center की मदद से प्रमोशन बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. थर्ड पार्टी पार्टनर की मदद से प्रमोशन बनाने और मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इसके मुख्य फ़ायदों में ये शामिल हैं:

  • आसान इंटिग्रेशन: प्रमोशन दिखाने के लिए, Merchant Center खाते में उन मौजूदा और नई छूट या प्रमोशन को आसानी से इंटिग्रेट किया जा सकेगा जिन्हें ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले थर्ड पार्टी पार्टनर की मदद से सेट किया गया है.
  • बेहतर परफ़ॉर्मेंस: प्रमोशन वाले एनोटेशन के साथ दिखाए गए प्रॉडक्ट पर क्लिक और कन्वर्ज़न ज़्यादा मिलते हैं.

'प्रमोशन' के होम पेज पर वापस जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12542345399121272617
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false