सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

Merchant Center के प्रॉडक्ट की खास बातों की जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center पर मौजूद, प्रॉडक्ट की खास बातों की पूरी जानकारी देने वाले पेज पर, उन सभी एट्रिब्यूट की सूची दी गई है जिन्हें सबमिट किए बिना, आप अपने प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में शामिल नहीं कर सकते.

कुछ एट्रिब्यूट सभी प्रॉडक्ट के लिए, जबकि कुछ एट्रिब्यूट सिर्फ़ खास तरह के प्रॉडक्ट (जैसे कि कपड़े) के लिए ज़रूरी होते हैं. ऐसे दूसरे एट्रिब्यूट भी होते हैं जिनके इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है. अगर आप किसी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी एट्रिब्यूट सबमिट नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि वह प्रॉडक्ट, शॉपिंग विज्ञापनों और लिस्टिंग में न दिखे. इसके अलावा, सुझाए गए एट्रिब्यूट न जोड़ने पर, हो सकता है कि शॉपिंग विज्ञापनों और लिस्टिंग में आपके प्रॉडक्ट कम बार दिखें. शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में आपके प्रॉडक्ट दिखें, यह पक्का करने के लिए इस पूरे दस्तावेज़ को पढ़ें.

प्रॉडक्ट की खास बातों से, आपको Google पर अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट करने से जुड़े दिशा-निर्देशों की भी जानकारी मिलती है. अप-टू-डेट, सटीक, और पूरी जानकारी वाले प्रॉडक्ट डेटा से, आपके प्रॉडक्ट की ओर ग्राहकों का ध्यान खींचने में मदद मिलेगी. डेटा क्वालिटी की शर्तों का उल्लंघन करने से कैसे बचें, यह जानने के लिए इन सबसे सही तरीकों को देखें:

Overview of Merchant Center’s product data specification [infographic]

अपने फ़ीड को निलंबन से बचाने के लिए, Google पर मुफ़्त में प्रॉडक्ट दिखाने से जुड़ी नीतियां, शॉपिंग विज्ञापनों से जुड़ी नीतियां, और प्रॉडक्ट की खास बातें ध्यान से पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12840633993065555037
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false