सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड

स्थानीय फ़ीड रजिस्टर और सबमिट करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

यह स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने के दिशा-निर्देशों में दिए गए पांचवें चरण का तीसरा भाग है.

इस लेख में बताया गया है कि Merchant Center खाते की मदद से, अपने प्रॉडक्ट की जानकारी Google को कैसे सबमिट की जा सकती है.

एपीआई की मदद से प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के लिए, Google Content API के बारे में ज़्यादा जानें.

पहला चरण: फ़ीड को रजिस्टर करना

Merchant Center में पहली बार किसी फ़ीड को सबमिट करते समय, आपको उसे रजिस्टर करना होगा. आपको हर फ़ीड के लिए, इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को सिर्फ़ एक बार पूरा करना होगा. फ़ीड रजिस्टर करने के लिए यह तरीका अपनाएं. एपीआई की मदद से, डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

लोकल फ़ीड दो तरह के होते हैं:

फ़ीड टाइप फ़ंक्शन
प्रॉडक्ट प्राइमरी फ़ीड इससे हमें उन सामान की लिस्ट मिलती है जिन्हें स्टोर में बेचा जाता है. साथ ही, इस फ़ीड में सामान का ब्यौरा देने के लिए एट्रिब्यूट जोड़े जाते हैं. इस फ़ीड में अलग-अलग तरह की जानकारी हो सकती है. यह इस हिसाब से तय होती है कि सामान सिर्फ़ स्टोर में उपलब्ध है या स्टोर और ऑनलाइन दोनों जगह.
स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री पूरक फ़ीड इससे हमें यह पता चलता है कि आपके कितने प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. साथ ही, यह जानकारी मिलती है कि वे आपके किस स्टोर में और कितनी कीमत पर उपलब्ध हैं.
आपको अपने प्रॉडक्ट फ़ीड को प्राइमरी फ़ीड के तौर पर रजिस्टर करना चाहिए.

दूसरा चरण: अपने फ़ीड अपलोड करना

फ़ीड रजिस्टर करने के बाद, आपका डेटा Merchant Center में अपलोड किया जा सकता है. हम आपको अपलोड के लिए शेड्यूल बनाने की सलाह देते हैं, ताकि आपका डेटा अपने-आप भेजा जा सके. अपलोड करने के उपलब्ध तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें

अहम जानकारी: अगर कोई ऐसी फ़ाइल सबमिट की जाती है जिसमें स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड या स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड के सिर्फ़ हेडर हैं (दूसरे शब्दों में, अगर प्रॉडक्ट या स्टोर की जानकारी के बिना कोई खाली फ़ीड अपलोड की जाती है), तो हम कोई भी स्थानीय सामान नहीं दिखाएंगे.

फ़ीड सबमिट करने की फ़्रीक्वेंसी

आपकी स्थानीय इन्वेंट्री के लिए, डेटा फ़ीड को जितना हो सके उतनी बार अपलोड करते रहना चाहिए. इससे यह पक्का हो सकेगा कि आपकी जानकारी ताज़ा और सही है. हमारा सुझाव है कि हर फ़ीड को कम से कम इतनी बार अपलोड करना चाहिए:

फ़ीड

फ़ीड को कम से कम कितनी बार अपलोड करना चाहिए, इस बारे में सुझाव

प्रॉडक्ट

दिन में कम से कम एक बार. कृपया ध्यान दें कि यह डेटा 30 दिन बाद दिखना बंद हो जाएगा.

स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री

दिन में कम से कम एक बार. हालांकि, इन्वेंट्री के सेगमेंट को अपडेट करने के लिए, रोज़ाना कई बार फ़ीड सबमिट किए जा सकते हैं. स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड को रोज़ाना कई बार सबमिट करने के लिए, कृपया इस फ़ॉर्म को भरकर हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. किसी स्टोर का स्थानीय इन्वेंट्री डेटा, उस स्टोर के एट्रिब्यूट में किए गए पिछले अपडेट के 14 दिन बाद दिखना बंद हो जाएगा.

सलाह: यह पक्का करने के लिए कि सभी चीज़ें सही काम कर रही हैं, अपने सभी फ़ीड में डेटा मैपिंग की जांच करें.

अपने स्टोर में हुए किसी भी बदलाव की जानकारी, आपको अपनी Business Profiles में अपडेट करनी होगी. जैसे, कोई नया स्टोर खोलना, किसी पुराने स्टोर को बंद करना, किसी स्टोर के खुलने के घंटों में हुआ बदलाव या किसी भी कारोबार से जुड़ा ऐसा बदलाव जिसकी जानकारी अपडेट करना ज़रूरी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9535596088101476109
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false