सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

आपके स्टोर के नाम के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में स्टोर के नाम से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें. 
 

 

खाता सेट अप करते समय, आपको अपने स्टोर का नाम जोड़ना होगा. स्टोर का यह नाम, उपयोगकर्ताओं को आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दिखेगा.

यह पक्का करने के लिए कि आपके स्टोर का नाम हर हाल में सही तरीके से काम करता है, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

  • कोई छोटा-सा नाम डालें, जो कि आपके कारोबार के नाम के बारे में बताता हो. आप अपने कारोबार या अपनी वेबसाइट का नाम इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका स्टोर का नाम बहुत बड़ा है, तो हम उसकी बजाय आपकी वेबसाइट का यूआरएल दिखाएंगे.
  • ज़्यादा टेक्स्ट या सफ़िक्स शामिल न करें. जैसे कि "Inc.," "Co." या "GmbH." शामिल न करें
  • प्रचार वाला टेक्स्ट शामिल न करें. उदाहरण के लिए, फ़ोन नंबर, मार्केटिंग मैसेज, और बिक्री के बारे में एलान शामिल न करें.
  • विराम चिह्न, बड़े अक्षरों (कैपिटलाइज़ेशन) या प्रतीकों को दोहराने और उनके गैर-ज़रूरी इस्तेमाल से बचें. उदाहरण के लिए, अपने स्टोर के नाम की स्पेलिंग में, सभी अक्षर कैपिटल में न रखें. साथ ही, इमोटिकॉन, इमोजी, कॉपीराइट के सिंबल (©) या ट्रेडमार्क के सिंबल (™) का इस्तेमाल न करें. एडिटोरियल और प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड की ज़रूरी शर्तें के बारे में ज़्यादा जानें
  • व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी कोई जानकारी शामिल न करें. उदाहरण के लिए, लोगों के पूरे नाम या ईमेल पते शामिल न करें.
  • आपत्तिजनक या गलत भाषा का इस्तेमाल न करें. हमारी "आपत्तिजनक या गलत कॉन्टेंट" नीति के बारे में ज़्यादा जानें
  • साफ़ और पेशेवर भाषा का इस्तेमाल करें. हमारी संपादकीय और पेशेवर ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपने अपने स्टोर के नाम में बदलाव किया है, तो आपको ये बदलाव, अगली बार अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने पर दिखेंगे.

ध्यान रखें

अगर आपके स्टोर के नाम में कोई गड़बड़ी है या वह हमारी संपादकीय और पेशेवर ज़रूरतों के हिसाब से नहीं है, तो हम उसके बजाय आपकी वेबसाइट का यूआरएल दिखा सकते हैं. आपको इसकी सूचना, Merchant Center के गड़बड़ी की जानकारी पेज पर भी दिखेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4195799575368218117
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false