सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

कन्वर्ज़न के सोर्स के तौर पर Google टैग का इस्तेमाल करना

Merchant Center खाते से अपनी वेबसाइट को जोड़कर, Merchant Center में किसी रिपोर्ट या अहम जानकारी को ऐक्सेस किया जा सकता है.

कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल करें या नया Google टैग बनाएं. इसके बाद, इसका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर करें.

निर्देश

कन्वर्ज़न के सोर्स के तौर पर Google टैग जोड़ने का तरीका

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. सेटिंग और टूल आइकॉन ​​टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, कन्वर्ज़न की सेटिंग को चुनें.
  3. अगर आपने "ऑटो-टैगिंग" सुविधा पहले से चालू नहीं की है, तो इसे चालू करें. ऑटो-टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ें को चुनें.

कन्वर्ज़न के किसी सोर्स में बदलाव कैसे करें

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, 'कन्वर्ज़न की सेटिंग' को चुनें.
  3. कन्वर्ज़न के उस सोर्स पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. “डेस्टिनेशन का नाम”, “एट्रिब्यूशन मॉडल”, और “कन्वर्ज़न विंडो” को बदला जा सकता है.

कन्वर्ज़न के किसी सोर्स को कैसे मिटाएं

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, कन्वर्ज़न की सेटिंग को चुनें.
  3. आपको कन्वर्ज़न के जिस सोर्स को मिटाना है उसके बगल में मौजूद, मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि वाले डायलॉग बॉक्स में जाकर, मिटाएं पर क्लिक करें.

मिटाने के बाद, कन्वर्ज़न के सोर्स की स्थिति “संग्रहित” में बदल जाती है और इसे वापस पहले जैसा करने के लिए 30 दिन इंतज़ार करना पड़ता है. अगर इसे 30 दिन में वापस पहले जैसा नहीं किया जाता, तो इसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2716261782051048535
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false