शिपिंग और सामान लौटाने से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन की सुविधाओं के बारे में खास जानकारी
Merchant Center में प्रॉडक्ट सबमिट करते समय, आपको यह जानकारी भी देनी होगी कि शिपिंग के लिए कितना शुल्क लिया जाता है और खरीदारों को उनके ऑर्डर कब तक मिलेंगे. आपकी शिपिंग सेटिंग का इस्तेमाल, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर किया जाता है. इसमें शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग शामिल हैं. शिपिंग में लगने वाला समय और शुल्क, दो ऐसी आम वजहें हैं जिन्हें देखकर खरीदार, शॉपिंग के लिए चुने गए प्रॉडक्ट नहीं खरीदते हैं. इसलिए, पक्का करें कि आपकी शिपिंग सेटिंग सही और अप-टू-डेट हो. शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखाने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते समय, आपके पास सामान वापसी और रिफ़ंड की नीतियों के बारे में भी जानकारी देने का विकल्प होता है. खरीदारी करने वाले लोगों के लिए, सामान लौटाने की नीति अहम होती है. अपने विज्ञापनों, लिस्टिंग, और Gmail में नीतियां दिखाने से, आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.
इस लेख में, शिपिंग और सामान लौटाने से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन सेट अप करने के सबसे सही तरीकों के बारे में बताया गया है. यहां आपको कैरियर के आधार पर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क, मुफ़्त शिपिंग के थ्रेशोल्ड, और सामान लौटाने की नीति के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- शिपिंग और सामान लौटाने की सेटिंग को ऑप्टिमाइज़ करने के फ़ायदे
- शिपिंग के कॉन्फ़िगरेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के सबसे सही तरीके
- शिपिंग के कॉन्फ़िगरेशन किसे और कब इस्तेमाल करने चाहिए
- सामान लौटाने की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने के लिए सबसे सही तरीके
- शिपिंग और सामान लौटाने से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन सेट अप करते समय होने वाली आम गलतियों से बचना
शिपिंग और सामान लौटाने की सेटिंग को ऑप्टिमाइज़ करने के फ़ायदे
- प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जाने की दर में गिरावट: सटीक कीमत दिखाकर, प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से रोका जा सकता है.
- खरीदारी के बिना कार्ट में सामान छोड़ने की दर में गिरावट: डिलीवरी में ज़्यादा समय लगने या उम्मीद के मुताबिक कीमत न होने की वजह से खरीदार, अपने कार्ट में मौजूद प्रॉडक्ट नहीं खरीदते हैं. शिपिंग के बारे में तुरंत और सटीक जानकारी देने से इसकी संभावनाएं कम हो सकती हैं.
- क्लिक मिलने की दर में बढ़ोतरी: ऑनलाइन खरीदारी करते समय खरीदार, शिपिंग की जानकारी को प्राथमिकता देते हैं. शिपिंग की सटीक जानकारी दिखाने से, क्लिक मिलने की दर में बढ़ोतरी हो सकती है.
प्रॉडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा दिखाना: “तुरंत और मुफ़्त शिपिंग” और ”ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी” जैसे एनोटेशन जोड़ने से आपके प्रॉडक्ट, खोज नतीजों वाले पेज पर दिख सकते हैं.
शिपिंग के कॉन्फ़िगरेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के सबसे सही तरीके
प्रॉडक्ट के लेवल की शिपिंग सेटिंग के लिए
- हर प्रॉडक्ट की शिपिंग में लगने वाले समय और लिए जाने वाले शुल्क के बारे में बताने के लिए, शिपिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस एट्रिब्यूट से, ज़रूरत के समय खाते के लेवल की शिपिंग सेटिंग बदलने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, भारी या नाज़ुक प्रॉडक्ट की शिपिंग सेटिंग बदलने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- शिपिंग से जुड़े सभी ज़रूरी शुल्क शामिल करें. इसमें शिपिंग, डिलीवरी, हैंडलिंग, लॉजिस्टिक या कैरियर के शुल्क शामिल हैं.
खाते के लेवल की शिपिंग सेटिंग के लिए
- सबसे पहले खाते के लेवल पर शिपिंग सेटिंग तय कर लें. इससे हर प्रॉडक्ट के लिए, खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और शिपिंग में लगने वाले समय की एक बेसलाइन तैयार हो जाएगी.
- पक्का करें कि आपके Merchant Center खाते में दी गई शिपिंग की दरें आपकी वेबसाइट पर दिखने वाले दरों से मेल खाती हों. इससे शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाला शुल्क गलत होने से जुड़ी चेतावनियों या प्रॉडक्ट अस्वीकार होने की समस्या से बचने में मदद मिलेगी.
- ऐसा हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग देशों को टारगेट किया जा रहा हो. ऐसे में, प्रॉडक्ट को टारगेट किए गए हर देश के हिसाब से ग्रुप करने के लिए, शिपिंग का लेबल
[shipping_label]
एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ें. इसके लिए, पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करें. यह भी ज़रूरी है कि ये आइटम आईडी, प्राइमरी फ़ीड में मौजूद आइटम आईडी से मेल खाएं. - अगर वज़न पर आधारित शिपिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने फ़ीड में मौजूद हर प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग का वज़न
[shipping_weight]
एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ें. - अगर आपके प्रॉडक्ट का वज़न, किसी शिपिंग सेवा के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू से ज़्यादा है, तो शिपिंग का लेबल
[shipping_label]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इससे, शिपिंग के लिए तय की गई वैकल्पिक दरों को कॉन्फ़िगर किया जा सकेगा. - अगर कोई सटीक कीमत तय नहीं की जा सकती, तो शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को बढ़ाकर दिखाएं. हमारा सुझाव है कि सभी खरीदारों के लिए, एक जैसा शुल्क दिखाएं या शुल्क को थोड़ा बढ़ाकर दिखाएं. हालांकि, ज़्यादा शुल्क बढ़ाने से आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.
- शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत को टारगेट किए जा रहे देश की मुद्रा में, ISO 4217 के मुताबिक सबमिट करें. उदाहरण के लिए, 1.0012 डॉलर के बजाय 1.01 डॉलर सबमिट करें.
अगर शिपिंग एट्रिब्यूट की वैल्यू एक से ज़्यादा बार सबमिट की गई है, तो अलग-अलग जानकारी सबमिट करने से बचें. उदाहरण के लिए, एक ही इलाके या एक ही सेवा की कैटगरी के लिए, दो अलग-अलग कीमतें सबमिट न करें.
शिपिंग कॉन्फ़िगरेशन के लिए मददगार टूल इस्तेमाल करना
कैरियर के हिसाब से, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क और शिपिंग में लगने वाला समय
इसका इस्तेमाल किसे करना चाहिए
- ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियां, कैरियर के हिसाब से शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. अमेरिका, जर्मनी, और फ़्रांस में अपने प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियां, कैरियर के हिसाब से शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और शिपिंग में लगने वाले समय, दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- कैरियर के साथ पार्टनरशिप करने वाले कारोबारों या कंपनियों को भी इस विकल्प का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे वे शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और डिलीवरी में लगने वाले समय की रीयल-टाइम जानकारी दे पाएंगे. यह जानकारी, खरीदारी की जगह, प्रॉडक्ट के वज़न, और डाइमेंशन के आधार पर दी जाती है.
इसे कब इस्तेमाल करना चाहिए
- जब आपने Merchant Center में खाते के लेवल पर शिपिंग की सेटिंग कॉन्फ़िगर की हों. साथ ही, आपको यह विकल्प चुनना हो कि Google, कैरियर के हिसाब से शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब अपने-आप लगाए.
कैरियर के आधार पर, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को सेटअप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कैरियर के आधार पर, शिपिंग में लगने वाले समय को सेटअप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
मुफ़्त शिपिंग के थ्रेशोल्ड तय करना
इसका इस्तेमाल किसे करना चाहिए
- जो कारोबारी या कंपनियां, कुछ प्रॉडक्ट या किसी तय रकम से ज़्यादा कीमत वाले ऑर्डर पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा देती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने 100 डॉलर का थ्रेशोल्ड तय किया है, तो 100 डॉलर से ज़्यादा कीमत वाले ऑर्डर मुफ़्त में शिप किए जाएंगे. वहीं अगर 100 डॉलर से कम कीमत वाला प्रॉडक्ट खरीदा जाता है, तो उसके लिए, खरीदार से शिपिंग का स्टैंडर्ड शुल्क लिया जाएगा.
-
इसे कब इस्तेमाल करना चाहिए
- अगर आपने खाते के लेवल पर शिपिंग सेटिंग तय की है, तो आपके पास किसी तय रकम से ज़्यादा कीमत वाले प्रॉडक्ट के लिए, खाते के लेवल पर मुफ़्त शिपिंग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करने का विकल्प है. इसके लिए, शिपिंग के लिए तय की गई दर वाली टेबल सेट अप करें.
- अगर ऑफ़र लेवल शिपिंग की जानकारी दिखाने के लिए शिपिंग
[shipping]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है, तो मुफ़्त में शिपिंग करने के लिए तय की गई ऑर्डर की कम से कम कीमत के बारे में बताएं. इसके लिए, मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड[free_shipping_threshold]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
रीजनल शिपिंग
इसका इस्तेमाल किसे करना चाहिए
- रीजनल शिपिंग की सुविधा इन जगहों पर अपने प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियों के लिए उपलब्ध है: अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, भारत, जापान, ब्राज़ील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, और ग्रेट ब्रिटेन.
- अगर आपके हर प्रॉडक्ट के लिए, खरीदार की जगह के आधार पर, शिपिंग के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है या शिपिंग में लगने वाला समय अलग-अलग होता है.
इसे कब इस्तेमाल करना चाहिए
- मुझे अमेरिका के हवाई और अलास्का जैसे कुछ राज्यों में शिपिंग की सुविधा नहीं देनी है.
- ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, और यूनाइटेड किंगडम में अपने प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियां.
- वे कारोबारी या कंपनियां जो खरीदारों को शिपिंग के लिए, दूसरे कारोबारियों या कंपनियों के जैसे या उनसे बेहतर विकल्प दिखाना चाहती हैं.
- वे कारोबारी या कंपनियां जो खरीदारों को तय किए गए वेयरहाउस/स्टोर से प्रॉडक्ट पिक अप करने का विकल्प देना चाहती हैं, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा मिले और शिपिंग के लिए कम शुल्क चुकाना पड़े.
अपना पार्टनर खाता लिंक करना
इसका इस्तेमाल किसे करना चाहिए
- अमेरिका में अपने प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियां.
- ShipStation इस्तेमाल करने वाले कारोबारी या कंपनियां.
- वे कारोबारी या कंपनियां जो शिपिंग पार्टनरों की मदद से ऑर्डर का सटीक ट्रैकिंग डेटा उपलब्ध कराना चाहती हैं. इससे, शिपिंग में लगने वाले समय का बेहतर हिसाब लगाया जा सकता है. साथ ही, इससे प्रॉडक्ट को मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन के लिए मंज़ूरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
खरीदे गए सामान को पाने की जगह के विकल्प
इसका इस्तेमाल किसे करना चाहिए
- ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, और यूनाइटेड किंगडम में अपने प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियां.
- वे कारोबारी या कंपनियां जो खरीदारों को शिपिंग के लिए, दूसरे कारोबारियों या कंपनियों के जैसे या उनसे बेहतर विकल्प दिखाना चाहती हैं.
- वे कारोबारी या कंपनियां जो खरीदारों को तय किए गए वेयरहाउस/स्टोर से प्रॉडक्ट पिक अप करने का विकल्प देना चाहती हैं, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा मिले और शिपिंग के लिए कम शुल्क चुकाना पड़े.
अपना पार्टनर खाता लिंक करना
इसका इस्तेमाल किसे करना चाहिए
- अमेरिका में अपने प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियां.
- ShipStation इस्तेमाल करने वाले कारोबारी या कंपनियां.
- वे कारोबारी या कंपनियां जो शिपिंग पार्टनरों की मदद से ऑर्डर का सटीक ट्रैकिंग डेटा उपलब्ध कराना चाहती हैं. इससे, शिपिंग में लगने वाले समय का बेहतर हिसाब लगाया जा सकता है. साथ ही, इससे प्रॉडक्ट को मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन के लिए मंज़ूरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
सामान लौटाने की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने के लिए सबसे सही तरीके
सामान लौटाने की सटीक नीतियां तय करना
- पक्का करें कि आपके ऑनलाइन स्टोर पर आने वाले सभी लोग, लॉग इन और साइन अप किए बिना या कोई भी निजी जानकारी डाले बिना, सामान लौटाने की नीति को ऐक्सेस कर पाएं.
- पक्का करें कि सामान लौटाने की नीतियां, Merchant Center और आपकी वेबसाइट पर एक जैसी हों. साथ ही, वे आपकी वेबसाइट पर हर जगह एक जैसी दिखाई गई हों. जैसे, फ़ुटर में, सामान लौटाने से जुड़े पेज पर, और वेब बैनर पर.
- सामान लौटाने की नीति वाला यूआरएल एक अलग यूआरएल होना चाहिए. इसे अक्सर पूछे जाने वाले सवालों या शर्तों या निजता वाले यूआरएल के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
- आपकी वेबसाइट पर, नीति के बारे में साफ़ तौर पर यह जानकारी मौजूद होनी चाहिए कि सामान लौटाने और रिफ़ंड के मामलों में किस तरह कार्रवाई की जाती है. इसमें, सामान लौटाने में लगने वाले समय, लौटाने के तरीके, लौटाने के शुल्क वगैरह के बारे में भी बताया जाना चाहिए.
- Merchant Center में, सामान लौटाने की नीति को अपडेट करने के बाद तब तक इंतज़ार करें, जब तक सिस्टम इस नई नीति की समीक्षा न कर ले. इसमें 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
कुछ और सलाह
शिपिंग और सामान लौटाने से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन सेट अप करते समय होने वाली आम गलतियों से बचना
शिपिंग से जुड़ी सामान्य समस्याएं
- शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की सटीक जानकारी उपलब्ध न होना: ऐसा हो सकता है कि Merchant Center में बताया गया, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, चेकआउट के दौरान वेबसाइट पर दिखने वाले शुल्क से कम हो. ऐसे में, आपके खाते पर एक चेतावनी भेजी जा सकती है या उसे निलंबित भी किया जा सकता है. Merchant Center में दी गई, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी के मेल न खाने की एक वजह यह भी हो सकती है कि वेबसाइट में किए गए बदलाव, प्रॉडक्ट डेटा में अपडेट न हुए हों.
- शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की मुद्रा मेल न खाना: अगर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की मुद्रा, प्रॉडक्ट की मुद्रा से मेल नहीं खाती है, तो आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं.
- शिपिंग का वज़न एट्रिब्यूट की वैल्यू मौजूद न होना: अगर शिपिंग के वज़न के हिसाब से शिपिंग सेवा दी जा रही है, तो ज़रूरी है कि आपने अपने फ़ीड में मौजूद हर प्रॉडक्ट के लिए shipping_weight एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की हो. इस एट्रिब्यूट की वैल्यू मौजूद न होने पर, आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं.
- Shopify में शिपिंग की जानकारी सिंक न होना: ऐसा हो सकता है कि Shopify में शिपिंग की सेटिंग में किए गए बदलाव, Google Merchant Center से हमेशा अच्छी तरह से सिंक न करें. ज़्यादा जानने के लिए, Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए, शिपिंग के सबसे सही तरीके लेख पढ़ें.
सामान लौटाने में आने वाली सामान्य समस्याएं
- पक्का करें कि सामान लौटाने की नीति के बारे में Merchant Center में दी गई जानकारी, आपकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी से मेल खाए. सामान लौटाने के बारे में, Merchant Center और ऑनलाइन स्टोर में दी गई जानकारी के बीच अंतर होने से, सामान लौटाने की नीति को अस्वीकार किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर वेबसाइट पर बताई गई सामान लौटाने की नीति में, रद्द किए गए ऑर्डर के लिए 25% रीस्टॉकिंग शुल्क (प्रॉडक्ट लौटाने पर लगने वाला शुल्क) की जानकारी दी गई है, तो Merchant Center में बताई गई नीति से भी यही जानकारी मिलनी चाहिए.
- सामान लौटाने की नीति का एक अलग यूआरएल बनाएं. यह यूआरएल, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों या शर्तों और निजता वाले पेज का हिस्सा नहीं होना चाहिए.. ज़रूरी है कि सभी लोग, सामान लौटाने की नीति को ऐक्सेस कर पाएं और इसके लिए उन्हें लॉग इन, साइन अप करने या अपनी निजी जानकारी देने की ज़रूरत न पड़े. इसके लिए, एक अलग लैंडिंग पेज मौजूद होना चाहिए, ताकि सिस्टम इसे बेहतर तरीके से पहचान सके.
- सामान लौटाने की नीति की पुष्टि करने लिए, सभी ज़रूरी जानकारी शामिल करें. अगर सामान लौटाने की नीति में अहम जानकारी मौजूद नहीं है, तो उसे अस्वीकार किया जा सकता है. भले ही, Merchant Center में उस नीति में शामिल की गई जानकारी आपकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी से मेल खाती हो. वेबसाइट पर, इस बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी जानी चाहिए कि सामान लौटाने और रिफ़ंड के मामलों में किस तरह कार्रवाई की जाती है. इसमें, सामान लौटाने में लगने वाले समय, लौटाने के तरीके, लौटाने के शुल्क, और इससे मिलती-जुलती अन्य जानकारी शामिल है.
- पक्का करें कि सामान लौटाने की नीति, आपकी वेबसाइट पर हर जगह एक जैसी हो. सामान लौटाने की नीति, आपकी वेबसाइट पर हर जगह एक जैसी होनी चाहिए. जैसे, फ़ुटर में, सामान लौटाने से जुड़े पेज पर, और वेब बैनर पर.
- सामान लौटाने की सही समय अवधि सेट अप करें. आपको सामान लौटाने की समय अवधि, Merchant Center में सामान लौटाने की नीति के तहत तय करनी होगी.
मिलते-जुलते एनोटेशन दिखाने के अवसर
- मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन: ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उन प्रॉडक्ट पर "मुफ़्त और तेज़ शिपिंग" वाले बैज दिखाएं जो शिपिंग के लिए Google के तय किए गए समय और उसके शुल्क की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हों. मुफ़्त और तेज़ शिपिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
- ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी/ऑर्डर के अगले दिन डिलीवरी वाले एनोटेशन: Merchant Center में, ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा देने वाली शिपिंग सेवाएं सेट अप करके, स्थानीय और ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारी या कंपनियों के लिए, ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने का विकल्प दिखाएं.