सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google Search पर विज़ुअल ब्रैंड प्रोफ़ाइल के बारे में जानकारी

ई-कॉमर्स खुदरा दुकानदार के तौर पर, आपकी प्रोफ़ाइल Google Search पर दिलचस्प प्रॉडक्ट, ब्रैंड की तस्वीरों, और वीडियो को हाइलाइट करेगी. अपने मौजूदा ऑफ़र, प्रमोशन, और शिपिंग की नीतियों को खरीदारों के लिए एक ही जगह पर दिखाया जा सकता है.

  • अपने ब्रैंड को दिखाने का विज़ुअल तरीका: अपने कारोबार की जानकारी, शिपिंग की नीतियों, हाल में रिलीज़ किए गए प्रॉडक्ट, और आसानी से उपलब्ध छूट के कोड के साथ आकर्षक ऑफ़र को नए और विज़ुअल तरीके से दिखाया जा सकता है.
  • खरीदारों से बेहतर जुड़ाव: खरीदार आपके कारोबार की खास बातें जान सकते हैं. जैसे: कारोबार की जानकारी, प्रमोशन, शिपिंग की नीतियां, और वीडियो. इससे खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है. साथ ही, उन्हें बार-बार खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.
ध्यान दें: आने वाले महीनों में ई-कॉमर्स खुदरा दुकानदारों के लिए, ब्रैंड प्रोफ़ाइल की सुविधा रोल आउट की जाएगी. इस साल के आखिर तक, अपने Google Merchant Center खाते के ज़रिए अपने ब्रैंड पर दावा किया जा सकेगा और उसे मैनेज किया जा सकेगा.

यह सुविधा कैसे काम करती है

विज़ुअल वाली ब्रैंड प्रोफ़ाइल पर दिखाई गई जानकारी, आपकी वेबसाइट, Google Merchant Center खाते, तीसरे पक्ष के लाइसेंस वाले डेटा, और सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध अन्य सोर्स से ली जाती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, एक सटीक, जानकारी देने वाली, और दिलचस्प प्रोफ़ाइल बनाने के लिए किया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google, प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी का कैसे पता लगाता है और उसका इस्तेमाल कैसे करता है.

फ़िलहाल, प्रोफ़ाइल में दिखाई गई जानकारी इन सोर्स के ज़रिए अपने-आप अपडेट हो जाती है. इस साल के आखिर तक, अपने Google Merchant Center खाते के ज़रिए अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल पर दावा किया जा सकेगा और उसे मैनेज किया जा सकेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3430590259121114980
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false