ब्रैंड प्रोफ़ाइल में प्रॉडक्ट की फ़ोटो, ब्रैंड से जुड़े विज़ुअल, और कारोबार की जानकारी दिखेगी.
- विज़ुअल के ज़रिए ब्रैंड को दिखाना: इससे अपने कारोबार की जानकारी, शिपिंग की नीतियां, हाल में रिलीज़ किए गए प्रॉडक्ट, और आसानी से उपलब्ध छूट के कोड के साथ आकर्षक ऑफ़र दिखाए जा सकते हैं.
- खरीदारों से इंटरैक्शन के बेहतर तरीके: इससे खरीदार आपके कारोबार की खास बातें जान सकते हैं. जैसे: कारोबार की जानकारी, प्रमोशन, शिपिंग की नीतियां, और वीडियो.
यह कैसे काम करता है
ब्रैंड प्रोफ़ाइल पर दिखाई गई जानकारी, आपकी वेबसाइट, Google Merchant Center खाते, तीसरे पक्ष के लाइसेंस वाले डेटा, और सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध अन्य सोर्स से ली जाती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, प्रॉडक्ट के बारे में बताने वाली, सटीक, और दिलचस्प प्रोफ़ाइल बनाने के लिए किया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google, ब्रैंड प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी का कैसे पता लगाता है और उसका इस्तेमाल कैसे करता है.
फ़िलहाल, प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी अपने-आप अपडेट हो जाती है. प्रमोशन, प्रॉडक्ट, शिपिंग की जानकारी, सामान लौटाने की नीतियां, और सोशल मीडिया के लिंक जैसी कुछ जानकारी को Google Merchant Center में अपडेट किया जा सकता है.
अगले साल, अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल पर दावा किया जा सकेगा और उसे मैनेज किया जा सकेगा.
अगर आपको ब्रैंड प्रोफ़ाइल में दी गई किसी जानकारी को बदलना है, तो अपने सुझाव, शिकायत या राय शेयर करें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:
- तीन बिंदु वाले मेन्यू पर जाएं. इसके बाद, सुझाव/राय/शिकायत भेजें पर क्लिक करें.
- इसके अलावा, ब्रैंड प्रोफ़ाइल के सबसे नीचे दाईं ओर सुझाव/शिकायत/राय पर क्लिक करें.