टारगेट किए गए कई देशों में प्रॉडक्ट दिखाना

प्रॉडक्ट कई देशों और भाषाओं में दिखाए जा सकते हैं.

  • ऑफ़र अपलोड करने के बाद, एक ही डेटा सोर्स में देशों के किसी भी कॉम्बिनेशन को टारगेट किया जा सकता है. Merchant Center में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं और मुद्राओं के बारे में ज़्यादा जानें.
  • “आपका सेटअप” टैब में जाकर, उन दूसरे देशों को चुना जा सकता है जिनमें प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करना है और/या शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह बताया जा सकता है कि किसी प्रॉडक्ट के लिए, किन देशों को टारगेट करना है.
    • ध्यान दें: अगर कई देशों के लिए शिपिंग सेवा सेट अप की जाती है, तो इससे एक से ज़्यादा देशों में एक ही सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि, इससे उन देशों पर अपने-आप असर नहीं पड़ेगा जिन्हें टारगेट किया जाता है या जिनमें आपके प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं.

अगर एक से ज़्यादा देशों को टारगेट करने के लिए, एक ही प्रॉडक्ट के लेवल पर शिपिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये प्रॉडक्ट इन देशों में आसानी से दिखाए जा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने जर्मनी को टारगेट किए गए देश के तौर पर चुना है. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा को जर्मन भाषा में सबमिट किया है. प्रॉडक्ट डेटा में कई देशों को कॉन्फ़िगर करने पर, यह डेटा उन देशों में जर्मन बोलने वाले लोगों को भी टारगेट करेगा. ऐसा तब होगा, जब देश के हिसाब से नीति के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा हो. इसके अलावा, उन देशों के लिए शिपिंग को सेट अप किया गया हो और इलाके के हिसाब से उन देशों को टारगेट किया गया हो.

ध्यान दें: अपने डेटा सोर्स में दूसरे देशों को कॉन्फ़िगर करने के अलावा, किसी देश के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट ऑप्ट-आउट भी किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शामिल नहीं किए गए देश [shopping_ads_excluded_country] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

अन्य भाषाओं में प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ना

अपने प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेजों का कई भाषाओं में अनुवाद करें, ताकि आपके प्राॅडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा खरीदारों तक पहुंच सकें.

किसी दूसरी भाषा में प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ने के लिए:

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा सोर्स को चुनें.

Step 3 “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर, प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें को चुनें.

Step 4 आपको जिन देशों में अपना प्रॉडक्ट डेटा दिखाना है उन्हें चुनने के लिए, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

Step 5 ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, “भाषा” चुनें.

जारी रखें पर क्लिक करें.

नए डेटा सोर्स में जोड़े गए प्रॉडक्ट, अगले डेटा सोर्स अपलोड होने के बाद दिखेंगे.

ज़रूरी शर्तें

  • अपलोड किए गए सभी प्रॉडक्ट, Google की शॉपिंग नीतियों के हिसाब से होने चाहिए. अगर एक ही प्रॉडक्ट डेटा सोर्स से कई देशों को टारगेट किया जाता है, तो हर देश के लिए, उस देश की नीतियां अलग से लागू की जाती हैं.
  • अगर शॉपिंग विज्ञापनों की मदद से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो आपके प्रॉडक्ट सिर्फ़ उन देशों में दिखेंगे जिन्हें आपने “टारगेट किए गए देश” के तौर पर चुना है. इसके अलावा, इन देशों में अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, Google Ads में की गई जगह के हिसाब से टारगेटिंग की सेटिंग, Merchant Center में चुने गए “टारगेट किए गए देशों” से मेल खानी चाहिए.

उदाहरण के लिए, पक्का करें कि जिन देशों के लिए शिपिंग सेवा ज़रूरी है वहां अपने प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, आपने सही तरीके से शिपिंग सेवा को कॉन्फ़िगर किया हो. ऐसा करने पर ही उन देशों में आपके प्रॉडक्ट दिखाए जा सकेंगे. इसके अलावा, प्रॉडक्ट के लेवल पर शिपिंग एट्रिब्यूट देकर भी यह किया जा सकता है. ध्यान रखें कि शिपिंग सेवाओं में एक से ज़्यादा देशों को शामिल किया जा सकता है. कई देशों में सामान की शिपिंग करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर इन चरणों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट दूसरे देशों में न दिखाए जाएं.

ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट डेटा देना

इन स्थितियों में, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करना पड़ सकता है:

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
16158505386622853478
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false