शिपिंग की सेटिंग मैनेज करना

स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के बारे में जानकारी

इस सुविधा से, खरीदारों को यह बताया जा सकता है कि आपके कौनसे स्थानीय प्रॉडक्ट, ऑर्डर वाले दिन डिलीवर किए जा सकते हैं. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में मौजूद अपने प्रॉडक्ट में बैज और एनोटेशन जोड़कर, खरीदारों को यह जानकारी दी जा सकती है.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


शुरू करने से पहले

  • यह देखें कि आपके कौनसे स्टोर और स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध है.
  • यह सुविधा देने वाले स्टोर के लिए, कट-ऑफ़ समय तय करें. आपको एक से ज़्यादा टाइम-ज़ोन के हिसाब से, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की कुछ सेवाएं सेट अप करनी पड़ सकती हैं. टाइम-ज़ोन, आपकी सेट की गई Merchant Center सेटिंग पर आधारित होते हैं, न कि उपयोगकर्ता की जगह के आधार पर.
  • शुल्क का स्ट्रक्चर तय करें. इसमें डिलीवरी शुल्क भी शामिल करें. फ़िलहाल, हम अलग से कोई शुल्क नहीं लेते. इसलिए, सबसे सही तरीका यह है कि सभी शुल्कों को जोड़कर एक डिलीवरी शुल्क के तौर Google को सबमिट किया जाए. रेंज के आधार पर, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क तय करने की सुविधा उपलब्ध है.
  • हर स्टोर के लिए, प्रॉडक्ट डिलीवर करने की दूरी तय करें. अगर डिलीवरी का दायरा अलग-अलग है, तो ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा के लिए अलग-अलग शिपिंग सेवा सेट की जा सकती है या कम से कम दायरा सेट करने का विकल्प चुना जा सकता है.

ज़रूरी शर्तें

अगर आपको अमेरिका में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के एनोटेशन और बैज चालू करने हैं, तो आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने के एनोटेशन दिखाने की ज़रूरी शर्तें

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करने के अलावा, ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने से जुड़े एनोटेशन भी चालू किए जा सकते हैं. इस तरह के एनोटेशन, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने से जुड़े एनोटेशन के ही एक्सटेंशन होते हैं. इससे, जल्दी शिपिंग करने से जुड़ी अपनी सेवाओं की जानकारी Google पर दिखाई जा सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपका कारोबार, पांच मिनट से लेकर छह घंटे तक की समयावधि के बीच डिलीवरी करने की सुविधा देता हो.
  • आपकी Google इन्वेंट्री में उपलब्ध 90% से ज़्यादा प्रॉडक्ट, पांच मिनट से लेकर छह घंटे तक की समयावधि के बीच डिलीवरी किए जाते हों.

अगर आपको ये एनोटेशन जोड़ने हैं, तो अपने Merchant Center खाते के एडमिन की भूमिका वाले ईमेल पते का इस्तेमाल करके, faster-than-same-day-interest@google.com से संपर्क करें. इसमें यह जानकारी भी शामिल करें:

  • आपका Merchant Center खाता आईडी
  • इस बात का सबूत कि आपका कारोबार, दो घंटे या 240 मिनट के बीच प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए, आपकी वेबसाइट पर शिपिंग की नीतियों की जानकारी देने वाले पेज का यूआरएल

An example ad with the faster than same-day delivery annotation.

Google समय-समय पर इस बात की जांच करता रहेगा कि आपका कारोबार, ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने से जुड़े एनोटेशन इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि शिपिंग के लिए दी जाने वाली जानकारी सही होती है. इससे यह भी पक्का हो पाता है कि अगर आने वाले समय आपका कारोबार इन एनोटेशन की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो आपके प्रॉडक्ट के लिए ये एनोटेशन दिखने बंद हो जाएंगे.

ध्यान दें: ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने के एनोटेशन दिखाने की सुविधा, अभी बीटा वर्शन में उपलब्ध है. इसे अब भी टेस्ट किया जा रहा है. ऐसा हो सकता है कि बीटा वर्शन की सुविधाएं Google पर न मिलें. इन सुविधाओं में कभी भी बदलाव किया जा सकता है और यह भी हो सकता है कि इन्हें कभी भी पूरी तरह लॉन्च न किया जाए.

निर्देश

स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए, ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा सेट अप करना

सेवा का दायरा

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, शिपिंग और सामान लौटाना पर क्लिक करें.

Step 2 शिपिंग की नीति जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3 स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए डिलीवरी की सुविधा (सिर्फ़ अमेरिका में) पर क्लिक करें.

  • ध्यान दें: ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है. इसलिए, “देश” पेज पर डिफ़ॉल्ट रूप से अमेरिका को चुना गया होगा.

Step 4 जारी रखें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

प्रॉडक्ट और स्टोर

Step 1 “प्रॉडक्ट” सेक्शन में जाकर, चुनें कि ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा आपके कुछ ही प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है या सभी प्रॉडक्ट के लिए.

Step 2 “स्टोर” सेक्शन में जाकर, चुनें कि ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा आपके कुछ ही स्टोर के लिए उपलब्ध है या सभी प्रॉडक्ट के लिए:

  • अगर आपके कुछ ही स्टोर के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध है, तो आपके पास अपने फ़ीड डेटा का इस्तेमाल करके या मैन्युअल रूप से कोई स्टोर चुनने का विकल्प होता है.

Step 3 जारी रखें पर क्लिक करें.

ज़रूरी शर्तें

Step 1 “ज़रूरी शर्तें” पेज पर जाकर, अपने स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के आधार पर, वे स्टोर चुनें जो ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

Step 2 खरीदारों को ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के लिए ज़रूरी सेटिंग तय करें:

  • स्टोर और खरीदार के घर के बीच की दूरी
  • ऑर्डर का कट ऑफ़ समय
  • ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के मैसेज पाने से जुड़ी प्राथमिकताएं

Step 3 जारी रखें पर क्लिक करें.

शिपिंग के लिए खरीदार से लिया गया शुल्क

Step 1 “शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क” पेज पर जाकर, मुद्रा, ऑर्डर वैल्यू की शर्तें, और शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क चुनें. यह शुल्क, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने के लिए खरीदारों से लिया जाएगा. विकल्पों में ये शामिल हैं:

  • मुफ़्त शिपिंग. सभी ऑर्डर मुफ़्त में शिप किए जाते हैं.
  • समान दर. सभी ऑर्डर की शिपिंग के लिए खरीदारों से एक ही शुल्क लिया जाता है.
  • कीमत. शिपिंग के लिए तय की गई दर, ऑर्डर की कीमत पर निर्भर करती है.
  • वज़न. शिपिंग के लिए तय की गई दर, ऑर्डर के वज़न पर निर्भर करती है.
  • ऐडवांस टेबल में बताई गई दर (कम मामलों में ही यह विकल्प चुना जाता है). शिपिंग के लिए कई चीज़ों के आधार पर दर तय की जाती है.

Step 2 सेव करें पर क्लिक करें.

पुष्टि करने का तरीका

खरीदारों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, शिपिंग सेटिंग की पुष्टि करना ज़रूरी है. Google, ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी करने की सुविधा देने वाली उन शिपिंग सेवाओं की पुष्टि करता है जिन्हें खुदरा दुकानदार जोड़ते हैं. इसलिए, पक्का करें कि इस सुविधा के लिए दी गई जानकारी आपकी वेबसाइट पर दिखाई गई जानकारी से मेल खाती हो. इस सुविधा की जानकारी आपकी वेबसाइट और चेकआउट प्रोसेस, दोनों में दिखाई जानी चाहिए.

Google को सेटिंग की समीक्षा करने में 72 घंटे लग सकते हैं. ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा की सेटिंग में कोई समस्या होने पर, आपके Merchant Center खाते के एडमिन को एक ईमेल भेजा जाएगा. इसमें इस समस्या को हल करने के बारे में निर्देश दिए जाएंगे.

ध्यान दें: यह कई बातों के आधार पर तय किया जाता है कि एनोटेशन कब और कैसे दिखेगा. इस पर, पुष्टि की स्थिति से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या Content API का इस्तेमाल करके, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा सेट अप की जा सकती है?

अगर आपके पास स्थानीय इन्वेंट्री है, तो Content API for Shopping का इस्तेमाल करके, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के लिए प्रॉडक्ट कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. Content API for Shopping में मौजूद शिपिंग सेटिंग के बारे में जानें.

अगर मेरा प्रॉडक्ट, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के लिए की जाने वाली पुष्टि की प्रोसेस पूरी नहीं कर पाया, तो मुझे क्या करना चाहिए?

उन निर्देशों का पालन करें जो खाते के एडमिन को भेजे जाएंगे.

ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने का बैज या एनोटेशन, कर्बसाइड या स्टोर से पिकअप की सुविधा के साथ कैसे काम करता है?

Google, एल्गोरिदम के हिसाब से खरीदार को सबसे बेहतर बैज या एनोटेशन दिखाएगा, ताकि उसे शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव दिया जा सके.

ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने और ऑर्डर वाले दिन शिपिंग करने में क्या अंतर है?

ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने का मतलब, खरीदार को ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सेवा से है. वहीं दूसरी ओर, ऑर्डर वाले दिन शिपिंग का मतलब है कि प्रॉडक्ट को ऑर्डर वाले दिन शिप कर दिया जाता है. हालांकि, इस सेवा के तहत ऑर्डर डिलीवर होने में, एक या एक से ज़्यादा दिन लग सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1853245021976117983
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false