इस सुविधा से, खरीदारों को यह बताया जा सकता है कि आपके कौनसे स्थानीय प्रॉडक्ट, ऑर्डर वाले दिन डिलीवर किए जा सकते हैं. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में मौजूद अपने प्रॉडक्ट में बैज और एनोटेशन जोड़कर, खरीदारों को यह जानकारी दी जा सकती है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
शुरू करने से पहले
- यह देखें कि आपके कौनसे स्टोर और स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध है.
- यह सुविधा देने वाले स्टोर के लिए, कट-ऑफ़ समय तय करें. आपको एक से ज़्यादा टाइम-ज़ोन के हिसाब से, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की कुछ सेवाएं सेट अप करनी पड़ सकती हैं. टाइम-ज़ोन, आपकी सेट की गई Merchant Center सेटिंग पर आधारित होते हैं, न कि उपयोगकर्ता की जगह के आधार पर.
- शुल्क का स्ट्रक्चर तय करें. इसमें डिलीवरी शुल्क भी शामिल करें. फ़िलहाल, हम अलग से कोई शुल्क नहीं लेते. इसलिए, सबसे सही तरीका यह है कि सभी शुल्कों को जोड़कर एक डिलीवरी शुल्क के तौर Google को सबमिट किया जाए. रेंज के आधार पर, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क तय करने की सुविधा उपलब्ध है.
- हर स्टोर के लिए, प्रॉडक्ट डिलीवर करने की दूरी तय करें. अगर डिलीवरी का दायरा अलग-अलग है, तो ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा के लिए अलग-अलग शिपिंग सेवा सेट की जा सकती है या कम से कम दायरा सेट करने का विकल्प चुना जा सकता है.
ज़रूरी शर्तें
अगर आपको अमेरिका में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के एनोटेशन और बैज चालू करने हैं, तो आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- यह ज़रूरी है कि आपका कारोबार ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सेवाएं देता हो. ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सेटिंग के लिए Merchant Center में सबमिट की गई वैल्यू, आपकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी से मेल खानी चाहिए.
- ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के लिए, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, आपकी वेबसाइट पर बताए गए शुल्क से मेल खाना चाहिए.
- आपका Merchant Center खाता, Google Business Profile में बनाई हुई आपकी उस प्रोफ़ाइल से लिंक होना चाहिए जो आपके स्टोर की जगहों के लिए इस्तेमाल की जाती है.
- यह भी ज़रूरी है कि आपने Merchant Center में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की सुविधा चालू की हो. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
- आपको Merchant Center में स्थानीय प्रॉडक्ट का फ़ीड जोड़ना होगा.
ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने के एनोटेशन दिखाने की ज़रूरी शर्तें
ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करने के अलावा, ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने से जुड़े एनोटेशन भी चालू किए जा सकते हैं. इस तरह के एनोटेशन, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने से जुड़े एनोटेशन के ही एक्सटेंशन होते हैं. इससे, जल्दी शिपिंग करने से जुड़ी अपनी सेवाओं की जानकारी Google पर दिखाई जा सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
- आपका कारोबार, पांच मिनट से लेकर छह घंटे तक की समयावधि के बीच डिलीवरी करने की सुविधा देता हो.
- आपकी Google इन्वेंट्री में उपलब्ध 90% से ज़्यादा प्रॉडक्ट, पांच मिनट से लेकर छह घंटे तक की समयावधि के बीच डिलीवरी किए जाते हों.
अगर आपको ये एनोटेशन जोड़ने हैं, तो अपने Merchant Center खाते के एडमिन की भूमिका वाले ईमेल पते का इस्तेमाल करके, faster-than-same-day-interest@google.com से संपर्क करें. इसमें यह जानकारी भी शामिल करें:
- आपका Merchant Center खाता आईडी
- इस बात का सबूत कि आपका कारोबार, दो घंटे या 240 मिनट के बीच प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए, आपकी वेबसाइट पर शिपिंग की नीतियों की जानकारी देने वाले पेज का यूआरएल
Google समय-समय पर इस बात की जांच करता रहेगा कि आपका कारोबार, ऑर्डर वाले दिन जल्दी डिलीवरी करने से जुड़े एनोटेशन इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि शिपिंग के लिए दी जाने वाली जानकारी सही होती है. इससे यह भी पक्का हो पाता है कि अगर आने वाले समय आपका कारोबार इन एनोटेशन की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो आपके प्रॉडक्ट के लिए ये एनोटेशन दिखने बंद हो जाएंगे.
निर्देश
स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए, ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सुविधा सेट अप करना
सेवा का दायरा
अपने Merchant Center खाते में जाकर, शिपिंग और सामान लौटाना पर क्लिक करें.
शिपिंग की नीति जोड़ें पर क्लिक करें.
स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए डिलीवरी की सुविधा (सिर्फ़ अमेरिका में) पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है. इसलिए, “देश” पेज पर डिफ़ॉल्ट रूप से अमेरिका को चुना गया होगा.
जारी रखें पर क्लिक करें.
- ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों, और ऑनलाइन ऑफ़र के लिए उपलब्ध है. इसके लिए, आपकी वेबसाइट का लैंडिंग पेज उपलब्ध होना ज़रूरी है. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आपने ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले या बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल किया है, तो आपको स्थानीय शिपिंग का लेबल
[local_shipping_label]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. इससे खरीदारों को अलग-अलग बैज नहीं दिखेंगे.
प्रॉडक्ट और स्टोर
“प्रॉडक्ट” सेक्शन में जाकर, चुनें कि ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा आपके कुछ ही प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है या सभी प्रॉडक्ट के लिए.
- अगर ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने के लिए कुछ ही प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं, तो उन प्रॉडक्ट को जोड़ने के लिए, आपको ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने का लेबल बनाना होगा. इसके लिए, स्थानीय शिपिंग का लेबल [local_shipping_label] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
- ध्यान दें: इस एट्रिब्यूट को स्थानीय इन्वेंट्री डेटा सोर्स में सबमिट किया जाना चाहिए. प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में यह काम नहीं करता. ज़्यादा जानकारी के लिए, एपीआई की गाइड देखें.
“स्टोर” सेक्शन में जाकर, चुनें कि ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा आपके कुछ ही स्टोर के लिए उपलब्ध है या सभी प्रॉडक्ट के लिए:
- अगर आपके कुछ ही स्टोर के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध है, तो आपके पास अपने फ़ीड डेटा का इस्तेमाल करके या मैन्युअल रूप से कोई स्टोर चुनने का विकल्प होता है.
जारी रखें पर क्लिक करें.
ज़रूरी शर्तें
“ज़रूरी शर्तें” पेज पर जाकर, अपने स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के आधार पर, वे स्टोर चुनें जो ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
खरीदारों को ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के लिए ज़रूरी सेटिंग तय करें:
- स्टोर और खरीदार के घर के बीच की दूरी
- ऑर्डर का कट ऑफ़ समय
- ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा के मैसेज पाने से जुड़ी प्राथमिकताएं
जारी रखें पर क्लिक करें.
शिपिंग के लिए खरीदार से लिया गया शुल्क
“शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क” पेज पर जाकर, मुद्रा, ऑर्डर वैल्यू की शर्तें, और शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क चुनें. यह शुल्क, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने के लिए खरीदारों से लिया जाएगा. विकल्पों में ये शामिल हैं:
- मुफ़्त शिपिंग. सभी ऑर्डर मुफ़्त में शिप किए जाते हैं.
- समान दर. सभी ऑर्डर की शिपिंग के लिए खरीदारों से एक ही शुल्क लिया जाता है.
- कीमत. शिपिंग के लिए तय की गई दर, ऑर्डर की कीमत पर निर्भर करती है.
- वज़न. शिपिंग के लिए तय की गई दर, ऑर्डर के वज़न पर निर्भर करती है.
- ऐडवांस टेबल में बताई गई दर (कम मामलों में ही यह विकल्प चुना जाता है). शिपिंग के लिए कई चीज़ों के आधार पर दर तय की जाती है.
सेव करें पर क्लिक करें.
पुष्टि करने का तरीका
खरीदारों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, शिपिंग सेटिंग की पुष्टि करना ज़रूरी है. Google, ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी करने की सुविधा देने वाली उन शिपिंग सेवाओं की पुष्टि करता है जिन्हें खुदरा दुकानदार जोड़ते हैं. इसलिए, पक्का करें कि इस सुविधा के लिए दी गई जानकारी आपकी वेबसाइट पर दिखाई गई जानकारी से मेल खाती हो. इस सुविधा की जानकारी आपकी वेबसाइट और चेकआउट प्रोसेस, दोनों में दिखाई जानी चाहिए.
Google को सेटिंग की समीक्षा करने में 72 घंटे लग सकते हैं. ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा की सेटिंग में कोई समस्या होने पर, आपके Merchant Center खाते के एडमिन को एक ईमेल भेजा जाएगा. इसमें इस समस्या को हल करने के बारे में निर्देश दिए जाएंगे.