सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कन्वर्ज़न एनोटेशन के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

खरीदार अपने जैसे अन्य खरीदारों पर भरोसा करते हैं. वे देखते हैं कि बाकी खरीदारों ने आपके स्टोर के साथ कैसे इंटरैक्ट किया है. इससे स्टोर पर उनकी दिलचस्पी और उनका भरोसा बढ़ सकता है. Google के मुताबिक, यह खरीदार के इतिहास का सिग्नल होता है. Google, Search और Shopping टैब जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी वाले इंटरफ़ेस पर इसे हाइलाइट करने के लिए, विज़ुअल एनोटेशन इस्तेमाल करता है.

उदाहरण के लिए, Google आपके कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करके एनोटेशन दिखा सकता है. जैसे, 'सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड' या 'हाल ही में एक हज़ार लोगों ने यहां खरीदारी की'. इन एनोटेशन से खरीदारों को अहम सोशल प्रूफ़ मिलता है. आपके पास Merchant Center में खास आंकड़े दिखाने वाले एनोटेशन से ऑप्ट-आउट करने का विकल्प मौजूद है.

कृपया ध्यान दें कि अपना कन्वर्ज़न डेटा शेयर करने से, Google को ज़्यादा क्रिएटिव और इनोवेटिव बनाया जा सकता है. इससे आपको भी अपने कारोबार को दूसरों से अलग बनाने में मदद मिलती है. Google इस जानकारी का इस्तेमाल करके आपके कारोबार को फ़ायदा पहुंचाने के लिए, हमेशा नए, सुरक्षित, और भरोसेमंद तरीके ढूंढता रहता है.

इस लेख में कन्वर्ज़न एनोटेशन को चालू करने के साथ-साथ, उनके फ़ायदों और ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कन्वर्ज़न एनोटेशन के फ़ायदे

  • खरीदार को मिलने वाला अनुभव बेहतर बनाया जा सकता है: कन्वर्ज़न एनोटेशन चालू करने से Google सभी खरीदारों को, इकट्ठा किया गया आपका कन्वर्ज़न डेटा दिखा पाता है. इससे यह पक्का हो जाता है कि लोगों को अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट दिखेंगे, प्रॉडक्ट में उनकी दिलचस्पी बढ़ेगी, और उन्हें बेहतर अनुभव मिलेगा.
  • बेहतर सोशल प्रूफ़ उपलब्ध कराया जा सकता है: खरीदारों के साथ अच्छा इंटरैक्शन होने से, उनका आपके स्टोर पर भरोसा और सोशल प्रूफ़ बढ़ता है. इससे खरीदार, अन्य कारोबारियों या कंपनियों के बजाय आपके स्टोर को चुनते हैं.

कन्वर्ज़न एनोटेशन कैसे काम करते हैं

Google आपके प्रॉडक्ट के लिए इकट्ठा किए गए कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करके, खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट ब्राउज़ करते समय कन्वर्ज़न एनोटेशन दिखाता है.

ज़रूरी शर्तें

अपने प्रॉडक्ट के साथ कन्वर्ज़न एनोटेशन दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • पक्का करें कि आपने Merchant Center खाते में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की हो.
ध्यान दें: कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को कोई एडमिन, Merchant Center खाते के लेवल पर चालू कर सकता है. यह सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू नहीं होती. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका जानें.
  • एनोटेशन चालू करने पर, Google को यह अनुमति मिल जाती है कि वह कुछ सुविधाओं के ज़रिए आपके स्टोर की लोकप्रियता दिखा सकता है. इन सुविधाओं में खास आंकड़े शामिल हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, "1,000 से ज़्यादा लोगों ने खरीदारी की.”

कन्वर्ज़न एनोटेशन कैसे दिखते हैं

आपके प्रॉडक्ट के साथ एक एनोटेशन दिखेगा, जो प्रॉडक्ट की कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस को हाइलाइट करेगा.

उदाहरण:

अगर आपको पिछले 30 दिनों में 100 से ज़्यादा कन्वर्ज़न मिले हैं, तो आपके प्रॉडक्ट के बगल में “पिछले 30 दिनों में 100 से ज़्यादा खरीदारी की गई” वाला एनोटेशन दिख सकता है.


कन्वर्ज़न एनोटेशन कैसे चालू करते हैं

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. कन्वर्ज़न सेटिंग चुनें.
  3. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के बाद, एनोटेशन में ऑप्ट इन करने के लिए, दूसरे टॉगल पर चालू करें पर क्लिक करें.

कन्वर्ज़न एनोटेशन कैसे बंद करते हैं

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. कन्वर्ज़न सेटिंग चुनें.
  3. ऑप्ट आउट करने के लिए, दूसरे टॉगल पर बंद करें पर क्लिक करें.
    • आपको एक पॉप-अप विंडो दिखेगी. आगे बढ़ने के लिए, "बंद करें" पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ऑप्ट आउट करने पर भी, Google इकट्ठा किए गए आपके कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल, कई एनोटेशन और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करेगा. उदाहरण के लिए, 'सबसे ज़्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट'. इनकी मदद से, आपकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. हालांकि, खरीदारों को कन्वर्ज़न के सटीक आंकड़े नहीं दिखाए जाएंगे.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9854475683777287884
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false