सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत बताने की सुविधा, Merchant Center Next में ऐड-ऑन के तौर पर उपलब्ध है. इस लेख में, क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने की सुविधा इस्तेमाल करने के फ़ायदों और इसके काम करने के तरीके के बारे में बताया गया है. यह सुविधा, आपको प्रॉडक्ट की उपलब्धता और उसकी अलग-अलग कीमतें दिखाने का मौका देती है. ऐसा आपके कारोबार की जगह और आपके प्रॉडक्ट के खरीदारों की जगह के आधार पर किया जा सकता है. इसके लिए, देश के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और/या कीमत में, रीजनल ओवरराइड (क्षेत्रीय आधार पर तय की गई कीमतें और उपलब्धता) की जानकारी दी जाती है.
Regional availability and pricing; an example of how it works

उदाहरण

यह मुमकिन है कि आपके कारोबार की मौजूदगी, किसी देश के कुछ हिस्सों में या किसी राज्य के कुछ खास शहरों में हो. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि आपके कारोबार के ज़रिए खाने-पीने के ऐसे प्रॉडक्ट बेचे जाते हों जिनकी कीमत, खरीदारी करने के क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो. इस सुविधा की मदद से, उन क्षेत्रों की जानकारी दी जा सकती है जहां आपके प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं. साथ ही, क्षेत्र के हिसाब से कीमत कंट्रोल की जा सकती है.

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा, ऐसे ऑफ़र के लिए उपलब्ध है जिनमें टारगेट किए गए देश सेट किए गए हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, फ़्रांस, रूस, अमेरिका

इन देशों में, क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा बीटा वर्शन में उपलब्ध है:

  • अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चिली, कोलंबिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पाकिस्तान, पेरू, फ़िलिपींस, रोमानिया, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, थाईलैंड, और वियतनाम

फ़ायदे

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • उस इन्वेंट्री का प्रमोशन करना जिसकी कीमत क्षेत्र के हिसाब से तय की गई है, जो स्टॉक में है, और शिपिंग के लिए उपलब्ध है
  • यह पक्का करना कि ऑनलाइन उपलब्ध आपके प्रॉडक्ट सही दर्शकों को दिख रहे हों और शॉपिंग विज्ञापनों पर किए गए मान्य क्लिक के लिए ही पैसे चुकाए जा रहे हों. इसकी वजह यह है कि आपके प्रॉडक्ट, सिर्फ़ उन क्षेत्रों के लोगों को दिखेंगे जिन्हें आपने सेट किया है
  • डिलीवरी के लिए, अपने स्टोर के दायरे के बाहर की जगहों तक अपनी पहुंच बढ़ाएं. ऐसा स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करने पर किया जाता है.
ध्यान दें: अगर विज्ञापनों के लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन (एलआईए) का दायरा और क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत (आरएएपी) का क्षेत्र ओवरलैप होता है, तो आम तौर पर आरएएपी के मुकाबले एलआईए को प्राथमिकता दी जाती है.

ज़रूरी शर्तें

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपको इन चरणों को पूरा करना होगा:

ध्यान दें: निजता की वजहों से, हो सकता है कि आप किसी भी उपयोगकर्ता की दोबारा पहचान करने के लिए, क्षेत्र का आईडी इस्तेमाल न कर पाएं. क्षेत्र के हिसाब से कीमत सेट करने पर, लागू होने वाले सभी स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी.

इस सुविधा के साथ काम करने वाले कैंपेन

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा, स्टैंडर्ड शॉपिंग और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ काम करती है. आपको अपने शॉपिंग कैंपेन में अलग से कोई रीजनल सेटिंग कॉन्फ़िगर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ये सभी सेटिंग, आपके Merchant Center खाते से कॉन्फ़िगर की जाएंगी.

इस सुविधा के साथ काम करने वाले प्लैटफ़ॉर्म: इस सुविधा की मदद से इन प्लैटफ़ॉर्म पर प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं: Google Search पर शॉपिंग विज्ञापन, Search और Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, डिसप्ले विज्ञापन (यह सुविधा, अनुमति पा चुके कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है), YouTube Shopping का अफ़िलिएट प्रोग्राम, प्रॉडक्ट के स्निपेट, और वीडियो ऐक्शन कैंपेन.

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा के लिए, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की सिर्फ़ इन वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है: in_stock और out_of_stock. इस सुविधा के लिए, preorder और backorder वैल्यू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इसके अलावा, क्षेत्र या देश के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता दिखाने के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू नहीं की जा सकती. हालांकि, इसे देश के हिसाब से कीमत अपने-आप अपडेट होने के लिए चालू किया जा सकता है.


क्षेत्र सेट अप करना

क्षेत्र का क्या मतलब है?

जिस देश में आपके प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं अगर उस देश ने क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत बताने की ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो उसके लिए “क्षेत्र” ऐड-ऑन चालू किया जा सकता है. इसके लिए, ऐड-ऑन पेज पर जाएं. ऐसा करने के बाद, रीजनल इन्वेंट्री और/या शिपिंग डिलीवरी ज़ोन, दोनों के लिए क्षेत्र की जानकारी दी जा सकेगी.

'क्षेत्र' मेन्यू का इस्तेमाल, ऐसे इलाकों के बारे में बताने के लिए किया जाता है जहां प्रॉडक्ट की ऑनलाइन उपलब्धता, कीमत या दोनों एक जैसी होती हैं. ऐसा हो सकता है कि क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत दिखाने की सुविधा और शिपिंग, दोनों के लिए क्षेत्र के एक ही सेट की ज़रूरत हो. यह आपके कारोबार के मॉडल के आधार पर तय होता है. इसके अलावा, आपके पास एक से ज़्यादा क्षेत्र बनाने और किसी भी सेवा के लिए, उनका इस्तेमाल करने का विकल्प भी होता है.

ध्यान दें: क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत, रीजनल शिपिंग से अलग होती है. ऐसा भी हो सकता है कि ये सुविधाएं, एक जैसे देशों के ग्रुप में न मिलें. शिपिंग की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्षेत्र की पहचान इनसे होती है:

  • कोई भौगोलिक क्षेत्र, जो पिन कोड या राज्यों/प्रांतों के ग्रुप के हिसाब से तय किया जाता है.
  • क्षेत्र का आईडी, जिसकी मदद से हर क्षेत्र की खास तौर पर पहचान की जाती है. रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड में क्षेत्र की जानकारी देने के लिए, इसका इस्तेमाल किया जाता है.

क्षेत्रों को खाते के लेवल पर कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा Merchant Center में मौजूद “क्षेत्र” पेज या Content API के ज़रिए किया जाता है.

अपने Merchant Center खाते के “कारोबार की जानकारी” पेज के "क्षेत्र" पेज पर पिन कोड या राज्य/प्रांत के हिसाब से क्षेत्रों को सेट अप करें.

बेहतर तरीके से क्षेत्रों को सेटअप करने की सुविधा: आरएएपी की सुविधा वाले सभी देशों में राज्य/प्रांत के हिसाब से क्षेत्रों को सेटअप किया जा सकता है. कुछ देशों में पिन कोड के हिसाब से क्षेत्रों को सेट करने की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध है.

पिन कोड के हिसाब से क्षेत्र सेट करने की सुविधा वाले देश

ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, फ़्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, हंगरी, भारत, जापान, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका

राज्य/प्रांत के हिसाब से क्षेत्र सेट करने की सुविधा वाले देश

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, चिली, कोलंबिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, स्पेन, हंगरी, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, मलेशिया, नॉर्वे, पेरू, फ़िलिपींस, पाकिस्तान, रोमानिया, रूस, स्वीडन, थाईलैंड, वियतनाम, दक्षिण अफ़्रीका

ध्यान दें: ब्राज़ील, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, और जापान के लिए, पिन कोड से क्षेत्र सेटअप करने की अनुमति है. हालांकि, उपभोक्ता का पिन कोड पता न कर पाने पर, हम शहर के हिसाब से पिन कोड तय करते हैं. इसके लिए, हम उस शहर में सबसे ज़्यादा आबादी वाली जगह का पिन कोड चुनते हैं. इसे उपभोक्ता के पिन कोड से मैच करने के लिए, पक्का करें कि क्षेत्र की जानकारी में सबसे ज़्यादा आबादी वाली जगह का पिन कोड दिया गया हो.

क्षेत्र के लिए ज़रूरी शर्तें

  • किसी क्षेत्र के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा वही होनी चाहिए जिसे प्रॉडक्ट के शुरुआती ऑफ़र के लिए इस्तेमाल किया गया था.
  • सिर्फ़ ऐसे क्षेत्र चुनें जो साइज़ और जनसंख्या की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हों. इनका साइज़, कम से कम 3 वर्ग किलोमीटर होना चाहिए. इन क्षेत्रों को तब तक बढ़ाएं, जब तक ये 1,000 लोगों की जनसंख्या वाली जगह के बराबर न हो जाएं.
ध्यान दें: क्षेत्र के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तों में समय के साथ बदलाव हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये शर्तें जनसंख्या में होने वाले बदलावों पर निर्भर करती हैं. "क्षेत्र" मेन्यू में जाकर, इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखी जा सकती हैं.
  • क्षेत्रों की सीमाएं एक-दूसरे से सटी होनी चाहिए. किसी क्षेत्र के लिए, ऐसे छोटे एरिया कोड न जोड़ें जो उस क्षेत्र के न हों. किसी छोटे इलाके के कोड को, इससे सटे हुए दूसरे इलाकों के कोड के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे इन छोटे इलाकों का साइज़ बड़ा हो जाता है. अगर किसी क्षेत्र का साइज़ इन शर्तों के मुताबिक नहीं है, तो "क्षेत्र" पेज पर “समस्या” कॉलम में, गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा.
  • क्षेत्र के आईडी के लिए ज़रूरी शर्तें:
    • यह कोई पिन कोड हो सकता है
    • यह अक्षर और अंक, दोनों में हो सकता है
    • इसमें सिंबल शामिल नहीं किए जा सकते
    • वर्ण सीमा: 5 से 100 वर्ण

सबसे सही तरीके

  • किसी इलाके (जैसे, पिन कोड, राज्य या ऑब्लास्ट) का इस्तेमाल एक से ज़्यादा क्षेत्रों के लिए न करें. अगर दो क्षेत्र ओवरलैप करते हैं और उनमें क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत/उपलब्धता की जानकारी में अंतर होता है, तो हम ऑफ़र दिखाने के लिए, कोई एक क्षेत्र और उसके लिए दी गई कीमत/उपलब्धता चुनेंगे.
  • आपको पूरे देश के लिए क्षेत्र सेट अप करने की ज़रूरत नहीं है. आपको सिर्फ़ उन जगहों को शामिल करना है जहां किसी ऑफ़र के लिए क्षेत्र के आधार पर कीमतों और उपलब्धता की ज़रूरत है.
  • अगर आपके पास कोई वेयरहाउस या डिलीवरी हब मौजूद है, तो हमारा सुझाव है कि आप इन जगहों के हिसाब से क्षेत्र सेट करें.
  • अगर क्षेत्र का आईडी, कोई ऐसा पिन कोड है जो उसी क्षेत्र में मौजूद है या किसी स्टोर का ऐसा आईडी है जो आपकी साइट में अंदरूनी रूप से पहले ही इस्तेमाल किया गया है, तो लैंडिंग पेज का इंटिग्रेशन आसान हो सकता है.

नया क्षेत्र बनाना

Step 1अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2 ऐड-ऑन को चुनें.

  • अगर टारगेट किए गए देश ने क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत तय करने की ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो 'क्षेत्र' ऐड-ऑन चालू किया जा सकता है.

Step 3 ऐसा करने के लिए, क्षेत्र के ऐड-ऑन कार्ड पर जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.

  • चालू करने के बाद, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू से “कारोबार की जानकारी” को चुनें. इसके बाद, क्षेत्र टैब पर क्लिक करके, क्षेत्र पेज पर जाएं.
  • इसके अलावा, ऐड-ऑन जोड़ने के बाद “आपके ऐड-ऑन” टैब पर जाएं और 'क्षेत्र' कार्ड देखें. इसके बाद, 'क्षेत्र' टैब को सीधे ऐक्सेस करने के लिए क्षेत्र पर जाएं पर क्लिक करें.

Step 4 नया क्षेत्र बनाने के लिए, क्षेत्र जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 5“क्षेत्र का आईडी”, “क्षेत्र का नाम”, और “देश” के लिए वैल्यू डालें.

  • हर क्षेत्र के लिए 'क्षेत्र का आईडी' अलग-अलग होना चाहिए. इसमें अक्षर और अंक (कम से कम पांच वर्ण), दोनों शामिल किए जा सकते हैं.
  • क्षेत्र का नाम, उस भौगोलिक इलाके की पहचान करने में आपकी मदद करता है जिसे आपको अपने क्षेत्र में शामिल करना है.
  • अगर आपको यह चुनना है कि क्षेत्र किस देश में लागू होगा, तो “देश” के बगल में बने ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Step 5पिन कोड या राज्यों/प्रांतों का इस्तेमाल करके, अपना क्षेत्र तय करें.

  • पिन कोड का इस्तेमाल करने के लिए, हर लाइन में एक पिन कोड डालें. इसके लिए, इनमें से किसी भी स्टाइल का इस्तेमाल करें:
    • पिन कोड (उदाहरण के लिए, 75008)
    • पिन कोड की सीमा (उदाहरण के लिए, 2000 से 2500 तक)
    • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ किसी प्रीफ़िक्स का इस्तेमाल करके तय की गई पिन कोड की सीमा (उदाहरण के लिए, 94*)
    • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ दो प्रीफ़िक्स जोड़कर, पिन कोड की रेंज. इसमें दोनों प्रीफ़िक्स के लिए समान अंकों वाली संख्या का इस्तेमाल करें. (जैसे, 94*-95*)
    • ध्यान दें: हर खाते के लिए, 25 हज़ार पिन कोड डाले जा सकते हैं. पिन कोड की एक रेंज को एक एंट्री माना जाता है.
  • राज्यों/प्रांतों का इस्तेमाल करने के लिए, उनका सटीक नाम चुनें.

Step 5 क्षेत्र तय करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, जोड़ें और फिर सेव करें को चुनें.

किसी क्षेत्र में बदलाव करना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, कारोबार की जानकारी Business को चुनें.

Step 2 क्षेत्र टैब को चुनें.

Step 3 क्षेत्र का नाम या आईडी बदलने के लिए, सही फ़ील्ड में मौजूद टेक्स्ट में बदलाव करें.

  • ध्यान दें: आपको रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड में, क्षेत्र का आईडी अलग से अपडेट करना होगा.

Step 4भौगोलिक इलाके की जानकारी में बदलाव करने के लिए:

  • पिन कोड:
    • नए पिन कोड जोड़ने के लिए, जैसा आपने क्षेत्र तय करते समय किया था वैसे ही हर लाइन में, पिन कोड की एक रेंज डालें. पिन कोड जोड़ें पर क्लिक करें.
    • किसी भी पिन कोड को हटाने के लिए, उसके आगे मौजूद X पर क्लिक करें. इसके अलावा, सभी पिन कोड हटाने के लिए, सभी हटाएं पर क्लिक करें.
  • राज्य/प्रांत
    • चेक बॉक्स चुनें या उनसे चुने हुए का निशान हटाएं.

Step 5 क्षेत्र में बदलाव करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

किसी क्षेत्र को हटाना

किसी क्षेत्र को हटाने से पहले, पक्का कर लें कि अब उसका इस्तेमाल न किया जा रहा हो.

Step 1 अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, कारोबार की जानकारी Business को चुनें.

Step 2 क्षेत्र टैब को चुनें.

Step 3 “क्षेत्र का नाम” कॉलम में, क्षेत्र के नाम के आगे मौजूद ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.


लैंडिंग पेज सेट अप करना

आपके लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता, क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता से मेल खानी चाहिए. यह जानकारी, आपके रीजनल फ़ीड से Google के प्लैटफ़ॉर्म पर दिखती है. लैंडिंग पेज का सही अनुभव देने के लिए Google, खरीदार की जगह के हिसाब से क्षेत्र का आईडी जोड़ता है. यह आईडी, क्लिकथ्रू यूआरएल में पैरामीटर के तौर पर जोड़ा जाता है. यह ज़रूरी है कि आप अपने लैंडिंग पेजों में कुछ बदलाव करें, ताकि इन पेजों पर इस पैरामीटर के हिसाब से काम हो सके. साथ ही, प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज की ऐसी इमेज बन सके जिसमें प्रॉडक्ट की कीमत और उपलब्धता दिखती हो. हर क्षेत्र के आईडी के लिए, लैंडिंग पेज एक जैसा होना चाहिए. ऐसा तब भी होना चाहिए, जब यूआरएल को किसी दूसरी भौगोलिक जगह से ऐक्सेस किया गया हो.

उदाहरण

लिंक एट्रिब्यूट में दी गई वैल्यू: https://mystorewebsite.com/p/myproductlandingpage

फ़ाइनल यूआरएल: https://mystorewebsite.com/p/myproductlandingpage?region_id=123456

लिंक एट्रिब्यूट में दी गई वैल्यू: https://mystorewebsite.com/p?offer=myproduct

फ़ाइनल यूआरएल: https://mystorewebsite.com/p?offer=myproduct&region_id=123456

ध्यान दें: देश के हिसाब से ऑफ़र की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता को क्रॉल करने और उनकी पुष्टि करने की सुविधा अब भी उपलब्ध रहेगी. ऐसा क्षेत्र के आईडी के बिना प्रॉडक्ट पेज का यूआरएल इस्तेमाल करके किया जा सकता है. देश के हिसाब से उपलब्ध यूआरएल के लिए लैंडिंग पेज पर दिखाई गई वैल्यू, देश के हिसाब से ऑफ़र की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की वैल्यू से मेल खानी चाहिए. अगर आपने प्रॉडक्ट की कीमतें पूरी तरह से क्षेत्र के हिसाब से तय की हैं, तो कृपया देश के हिसाब से ऑफ़र की सही कीमत सेट करें. यह वही कीमत होनी चाहिए जो देश के हिसाब से उपलब्ध यूआरएल का इस्तेमाल करते समय आपके लैंडिंग पेज पर दिखती है.

सबसे सही तरीके

ऐसा हो सकता है कि आपने क्षेत्र के आईडी के तौर पर पिन कोड या मौजूदा स्टोर के इंटरनल आईडी इस्तेमाल किए हों और आपके लैंडिंग पेज पर पहले से ही लोकेशन/स्टोर पिकर मौजूद हो. ऐसे में, लैंडिंग पेज के इंटिग्रेशन को आसान बनाया जा सकता है. इसके लिए, क्षेत्र के आईडी को सीधे तौर पर मौजूदा पिकर लॉजिक में पास करें. इससे प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी अपडेट हो जाएगी.


समस्या हल करना

क्षेत्रों की समीक्षा करना और समस्याएं ठीक करना

आपको हर क्षेत्र के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा, ताकि क्षेत्र तय करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सके. अगर ये ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की जाती हैं, तो आपको गड़बड़ी का एक मैसेज दिखेगा. यह मैसेज “क्षेत्र” पेज पर, “समस्या” कॉलम में दिखेगा. क्षेत्रों को समस्या के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इसके अलावा, इन्हें एक-एक करके मैन्युअल तरीके से भी देखा जा सकता है. ज़रूरी शर्तें पूरी हो जाने पर, गड़बड़ी के मैसेज हट जाएंगे.

खरीदारी के लिए उपलब्धता और कीमत की जानकारी मेल नहीं खाती

क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी मेल न खाने की चेतावनियां मिलने और प्रॉडक्ट अस्वीकार होने की समस्या हल की जा सकती है. इसके लिए, फ़ीड और साइट डेटा को अलग-अलग अपडेट करने की कोशिश करें.

रीजनल सेटिंग के आधार पर, इस डेस्टिनेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

यह चेतावनी, सामान के लेवल पर मिलती है. इससे पता चलता है कि आपने कुछ ऐसे डेस्टिनेशन टारगेट किए हैं जो रीजनल ऑफ़र के लिए काम नहीं करते. आपके ऑफ़र अब भी उन सभी जगहों पर दिखेंगे जहां क्षेत्र के हिसाब से ऑफ़र दिखाने की सुविधा उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4249174702229829786
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false