सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center में Cloud Retail का डेस्टिनेशन

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

फ़ीड डेस्टिनेशन के तौर पर "Cloud Retail" का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center खाते से Retail API में सिंक किया जा सकता है. डेटा सिंक होने से Google Cloud Retail, आपके डेटा फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर पाता है. इससे खरीदारों को प्रॉडक्ट खोजने का बेहतर अनुभव मिलता है.

Retail API के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में, Google Cloud Retail को इस्तेमाल करने के फ़ायदों के बारे में बताया गया है. साथ ही, Cloud Retail को फ़ीड डेस्टिनेशन के तौर पर सेट अप करने के सिलसिलेवार निर्देश भी दिए गए हैं.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

  • डिजिटल और कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा से मिलने वाले रेवेन्यू को बढ़ाएं: Google Cloud Retail के साथ अपना प्रॉडक्ट डेटा सिंक करने पर आपके प्रॉडक्ट, दुकानों और Cloud प्लैटफ़ॉर्म पर बनाए गए अलग-अलग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो सकते हैं. इससे बाज़ार में आपकी पहुंच बढ़ेगी.
  • खरीदारों को ध्यान में रखकर काम करने और डेटा पर आधारित रणनीतियां तय करने वाले खुदरा दुकानदार बनें: Google Cloud Retail के साथ डेटा सिंक करके, खरीदारों के व्यवहार और उनकी प्राथमिकताओं के बारे में अहम जानकारी इकट्ठा की जा सकती है. ज़्यादा जानकारी वाले आंकड़ों और खरीदार से जुड़े डेटा का ऐक्सेस होने पर, अपने सभी प्रॉडक्ट के ऑफ़र को खरीदारों के हिसाब से तैयार किया जा सकता है. इससे खरीदारों को ध्यान में रखकर काम करने के तरीके को बढ़ावा मिलता है. डेटा पर आधारित रणनीतियों का इस्तेमाल करने से, सोच-समझकर फ़ैसले लेने और अपने हिसाब से मार्केटिंग कैंपेन बनाने में मदद मिलती है.
  • अपने काम करने के तरीके को बेहतर बनाएं: यह इंटिग्रेशन, Retail API की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है. इससे काम को आसान और बेहतर तरीके से करने में मदद मिलती है.

निर्देश

Merchant Center खाते को Google Cloud Retail के साथ सिंक करने के दो तरीके हैं:

  1. "प्रोग्राम मैनेज करें" टैब से
  2. "लिंक किए गए खाते" टैब से

1. “प्रोग्राम मैनेज करें” टैब से, Cloud Retail का डेस्टिनेशन सेट अप करना

  1. Merchant Center खाते के बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, “बढ़ोतरी” टैब में जाकर, प्रोग्राम मैनेज करें पर क्लिक करें.
  2. प्रोग्राम की लिस्ट में जाकर, Google Cloud Retail को चुनें.
  3. शुरू करें पर क्लिक करें. यह आपको “Cloud Retail से लिंक करें” पेज पर ले जाएगा.
  4. ड्रॉप डाउन से Google Cloud प्रोजेक्ट चुनें.

ध्यान दें:

  • आपके पास Retail API को सेट अप करने या किसी मौजूदा एपीआई का इस्तेमाल करने के लिए, Google Cloud प्रोजेक्ट बनाने की सुविधा होती है.
  • अगर Cloud Console की मदद से, Cloud और Merchant Center खाते को पहले ही लिंक कर दिया गया है, तो इस फ़ील्ड में जानकारी अपने-आप भर जाएगी.
  • अगर आपके पास ऐसा Google Cloud प्रोजेक्ट है जिसमें Cloud Retail API को चालू नहीं किया गया है, तो आपको एक सूचना मिलेगी. इसमें आपसे Cloud Retail API को "चालू" करने के लिए कहा जाएगा.
  1. जारी रखें पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप डाउन से “Cloud Retail की ब्रांच” को चुनें.
  3. Cloud Retail से सिंक करने के लिए, Merchant Center खाते के फ़ीड और फ़ीड के लेबल चुनें.
  4. सिंक किए जाने वाले फ़ीड की भाषा चुनें.
  5. लिंक करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

2. “लिंक किए गए खाते” टैब से, Cloud Retail का डेस्टिनेशन सेट अप करना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन Merchant Center Settings [icon] को चुनें.
  2. Cloud Retail से लिंक करें को चुनें.
  3. शुरू करें पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप डाउन से Google Cloud प्रोजेक्ट चुनें.

ध्यान दें:

  • आपके पास Retail API को सेट अप करने या किसी मौजूदा एपीआई का इस्तेमाल करने के लिए, Google Cloud प्रोजेक्ट बनाने की सुविधा होती है.
  • अगर Cloud Console की मदद से, Cloud और Merchant Center खाते को पहले ही लिंक कर दिया गया है, तो इस फ़ील्ड में जानकारी अपने-आप भर जाएगी.
  • अगर आपके पास ऐसा Google Cloud प्रोजेक्ट है जिसमें Cloud Retail API को चालू नहीं किया गया है, तो आपको एक सूचना मिलेगी. इसमें आपसे Cloud Retail API को "चालू" करने के लिए कहा जाएगा.
  1. जारी रखें पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप डाउन से “Cloud Retail की ब्रांच” को चुनें.
  3. Cloud Retail से सिंक करने के लिए, Merchant Center खाते के फ़ीड और फ़ीड के लेबल चुनें.
  4. सिंक किए जाने वाले फ़ीड की भाषा चुनें.
  5. लिंक करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

Google Cloud प्रोजेक्ट को लिंक करने के बाद, Cloud Retail में और प्रोजेक्ट जोड़े जा सकते हैं. इसके लिए, 'टूल और सेटिंग' में जाकर, "लिंक किए गए खाते" सेक्शन में जाएं. इसके बाद, Cloud Retail टैब में जाकर "प्रोजेक्ट लिंक करें" पर क्लिक करें.

अपने Merchant Center खाते से Google Cloud प्रोजेक्ट अनलिंक करना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन Merchant Center Settings [icon] को चुनें.
  2. खाते लिंक करें को चुनें.
  3. Cloud Retail टैब पर जाएं.
  4. “कार्रवाइयां” कॉलम में, अनलिंक करें पर क्लिक करें.

Cloud Console का इस्तेमाल करके भी, अपने Merchant Center खाते को Google Cloud Retail के साथ सिंक किया जा सकता है. Merchant Center को Retail API के साथ सिंक करने का तरीका जानें.

अगर आपको कोई तकनीकी सहायता चाहिए, तो यह लेख पढ़ें.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या यह सुविधा सभी कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है?

Cloud Retail Program को हर कारोबारी या कंपनी ऐक्सेस कर सकती है. हालांकि, Merchant Center खाते में इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ़ क्लाउड के खरीदार कर सकते हैं.

क्या यह सुविधा Merchant Center Next में उपलब्ध है?

नहीं, यह सुविधा Merchant Center Next में उपलब्ध नहीं है.

Cloud Retail प्रोजेक्ट क्या है?

Google Cloud प्रोजेक्ट, Google Cloud Platform खाते के समान है. Retail API का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Retail API को चालू करना होगा.

“Cloud Retail की ब्रांच” क्या है?

Retail API में, हर प्रोजेक्ट का एक कैटलॉग होता है, जिसमें तीन ब्रांच होती हैं. आम तौर पर, ब्रांच का इस्तेमाल, कैटलॉग में बदलाव करने के लिए एक प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर किया जाता है. "डिफ़ॉल्ट" ब्रांच का इस्तेमाल लाइव डेटा दिखाने के लिए किया जाता है. आपके पास अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही ब्रांच चुनने की सुविधा होती है.

क्या एक ही Cloud Retail प्रोजेक्ट से एक से ज़्यादा फ़ीड लिंक किए जा सकते हैं? यह भी बताएं कि एक से ज़्यादा फ़ीड लिंक करने से क्या होता है?

हां, एक ही Cloud Retail प्रोजेक्ट से एक से ज़्यादा फ़ीड लिंक किए जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने पर, उन फ़ीड के सभी प्रॉडक्ट, Cloud Retail प्रोजेक्ट में एक्सपोर्ट कर दिए जाएंगे.

खाते को लिंक करने के अनुरोध को अनुमति देने की ज़िम्मेदारी किसकी है और अनुमति देने वाले और अनुरोध करने वाले व्यक्ति को जानकारी कैसे दी जाती है?

खाते को सिर्फ़ तब लिंक किया जा सकता है, जब लॉग-इन किए हुए लोगों के पास Merchant Center खाते का एडमिन ऐक्सेस और Google Cloud प्रोजेक्ट का रीटेल एडमिन ऐक्सेस हो.

क्या खाते को लिंक करने के अनुरोध के लिए कोई समयसीमा तय की गई है. यह भी बताएं कि कोई कारोबारी या कंपनी, अनुमति देने वाले व्यक्ति को फिर से अनुरोध कैसे भेज सकती है या उससे अपने अनुरोध के बारे में फ़ॉलो अप कैसे कर सकती है?

जब तक खातों को अनलिंक नहीं किया जाता, तब तक खाते लिंक रहते हैं. अगर अब आपको अपने प्रॉडक्ट सिंक नहीं करने हैं, तो उन्हें अनलिंक किया जा सकता है.

खाता लिंक करने और फ़ीड लागू होने के बाद, कारोबारियों या कंपनियों के ऑनलाइन स्टोर पर क्या बदलाव होते हैं?

खाते लिंक करने और फ़ीड का सेटअप पूरा होने के बाद, कारोबारी या कंपनी को लोगों के इवेंट शेयर करने के लिए, Retail API के साथ इंटिग्रेट करना होगा. इसके बाद, कारोबारी या कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर पर खोज और सुझावों को बेहतर बनाने के लिए, अपने एंडपॉइंट का इस्तेमाल कर सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें.

मुझे अपने खाते लिंक करने के लिए किस अनुमति की ज़रूरत होगी?

अपना खाता लिंक करने के लिए, यह ज़रूरी है कि Merchant Center खाते में आपकी भूमिका एडमिन के तौर पर सेट हो. साथ ही, आपके पास Google Cloud में रीटेल एडिटर की पहचान और ऐक्सेस मैनेजमेंट (आईएएम) की अनुमतियां होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
680647059919483779
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false