इस लेख में बताया गया है कि किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने की सुविधा के लिए आपके अनुरोधों को Google किन वजहों से अस्वीकार करता है. यहां आपको इन समस्याओं को हल करने के तरीकों की जानकारी भी मिलेगी. अपनी वेबसाइट को ज़रूरी शर्तों के मुताबिक अपडेट करने के बाद, आपको प्रॉडक्ट के लिए उदाहरण के तौर पर लैंडिंग पेज फिर से सबमिट करना होगा. इससे उसकी समीक्षा की जा सकेगी.
यह ज़रूरी है कि सैंपल के तौर पर सबमिट किया गया प्रॉडक्ट पेज, खरीदारों को किसी स्टोर के लैंडिंग पेज पर रीडायरेक्ट करता हो. यह लैंडिंग पेज, Google Business Profile वाले ऐसे स्टोर कोड के हिसाब से होना चाहिए जिसे {store_code} ValueTrack पैरामीटर के ज़रिए पास किया गया है
[link_template]
एट्रिब्यूट के स्टोर का कोड [store_code]
ValueTrack पैरामीटर की जगह Google Business Profile वाले स्टोर कोड का इस्तेमाल करें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:आइटम आईडी [id] |
टाइटल [title] |
लिंक टेंप्लेट [link_template] |
123 | दो लोगों के लिए कैंपिंग टेंट – एडवेंचर सीरीज़ | http://mikemart.com/123?store={store_code} |
आइटम आईडी [id] |
कीमत [price] |
संख्या [quantity] |
स्टोर का कोड [store_code] |
123 | 24,999 रुपये | 5 | 101 |
स्टोर के कोड 101 पर प्रॉडक्ट 123 के लिए लैंडिंग पेज यह है: http://mikemart.com/123?store=101
दो में से पहला चरण: यह पक्का करना कि प्रॉडक्ट के लिए उदाहरण के तौर पर सबमिट किए गए लैंडिंग पेज का यूआरएल, किसी स्टोर के हिसाब से उपलब्ध प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर रीडायरेक्ट करता हो
दो में से दूसरा चरण: यह पुष्टि करना कि प्रॉडक्ट के लिए उदाहरण के तौर पर सबमिट किए गए लैंडिंग पेज का यूआरएल, किसी स्टोर के हिसाब से लैंडिंग पेज पर रीडायरेक्ट करता हो
आपके लैंडिंग पेजों पर 404 वाली गड़बड़ी नहीं मिलनी चाहिए. अगर 404 वाली कोई गड़बड़ी मिलती है, तो वेब डेवलपर की अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें. आपको और आपकी टीम को यह तय करना होगा कि वेबसाइट पर Google Business Profile वाले स्टोर कोड के मुताबिक किसी स्टोर के हिसाब से जानकारी दिखाई जा सकती है या नहीं.
सैंपल के तौर पर सबमिट किए गए प्रॉडक्ट पेज पर खरीदारों को, अलग-अलग स्टोर के पतों के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता देखने का विकल्प देना ज़रूरी है
प्रॉडक्ट के लिए सैंपल के तौर पर सबमिट किए गए लैंडिंग पेज पर, किसी स्टोर के हिसाब से उस प्रॉडक्ट की कीमत की जानकारी दिखनी चाहिए
प्रॉडक्ट के लिए उदाहरण के तौर पर सबमिट किए गए लैंडिंग पेज में, किसी स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. अगर हर स्टोर में प्रॉडक्ट की एक ही कीमत दिखाई जाती है, तो पक्का करें कि स्टोर में प्रॉडक्ट के लिए बताई गई कीमतें और ऑनलाइन कीमतें एक जैसी हों.
प्रॉडक्ट के लिए सैंपल के तौर पर सबमिट किए गए लैंडिंग पेज पर, किसी स्टोर के हिसाब से उस प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी देना ज़रूरी है
उदाहरण के तौर पर प्रॉडक्ट के लिए सबमिट किए गए लैंडिंग पेज पर, किसी स्टोर के हिसाब से उस प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है. प्रॉडक्ट की ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्धता, स्टोर पर बताई गई उपलब्धता से मेल नहीं खाती है. आपको स्टोर पर प्रॉडक्ट की स्थानीय उपलब्धता उतनी ही प्रमुखता से दिखानी चाहिए जितनी प्रमुखता से प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीदने का विकल्प दिखाया जाता है.