सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

कन्वर्ज़न विंडो के बारे में जानकारी

कन्वर्ज़न विंडो से यह तय होता है कि कितने समय पहले हुए कन्वर्ज़न के लिए, किसी इवेंट को एट्रिब्यूशन क्रेडिट मिल सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कन्वर्ज़न विंडो 30 दिनों की है और कोई खरीदार आपके ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट पर क्लिक करता है, तो अगले 30 दिनों में उस खरीदार से आपकी वेबसाइट पर होने वाले किसी भी लेन-देन को Merchant Center रिपोर्टिंग में कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जाएगा. कन्वर्ज़न विंडो में किए गए बदलावों से सिर्फ़ इस बात पर असर पड़ता है कि कन्वर्ज़न की गणना कैसे की जाती है.

कन्वर्ज़न विंडो को अपडेट करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. वेबसाइट पर होने वाले कन्वर्ज़न के लिए,
    • उस कन्वर्ज़न के नाम पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
    • 7, 30 या 40 दिनों की कन्वर्ज़न विंडो में से किसी एक को चुनें. कुल 40 दिनों की कन्वर्ज़न विंडो का सुझाव दिया जाता है.
  4. Google Analytics पर होने वाले कन्वर्ज़न के लिए, Google Analytics में कन्वर्ज़न विंडो अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15424898153855571454
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false