कन्वर्ज़न विंडो से यह तय होता है कि कितने समय पहले हुए कन्वर्ज़न के लिए, किसी इवेंट को एट्रिब्यूशन क्रेडिट मिल सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कन्वर्ज़न विंडो 30 दिनों की है और कोई खरीदार आपके ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट पर क्लिक करता है, तो अगले 30 दिनों में उस खरीदार से आपकी वेबसाइट पर होने वाले किसी भी लेन-देन को Merchant Center रिपोर्टिंग में कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जाएगा. कन्वर्ज़न विंडो में किए गए बदलावों से सिर्फ़ इस बात पर असर पड़ता है कि कन्वर्ज़न की गणना कैसे की जाती है.
कन्वर्ज़न विंडो को अपडेट करने के लिए:
- अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर होने वाले कन्वर्ज़न के लिए,
- उस कन्वर्ज़न के नाम पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- 7, 30 या 40 दिनों की कन्वर्ज़न विंडो में से किसी एक को चुनें. कुल 40 दिनों की कन्वर्ज़न विंडो का सुझाव दिया जाता है.
- Google Analytics पर होने वाले कन्वर्ज़न के लिए, Google Analytics में कन्वर्ज़न विंडो अपडेट करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.