सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए, शिपिंग के सबसे सही तरीके

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए शिपिंग के सबसे सही तरीकों के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन खरीदारी करते समय खरीदार, शिपिंग को बहुत अहमियत देते हैं. मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा से, संभावित खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट बाकियों से ज़्यादा दिलचस्प लग सकते हैं. इस लेख में, Shopify और Merchant Center में मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका बताया गया है.

पहली बार शिपिंग की जानकारी सेट अप करने के बारे में जानने के लिए, Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए, शिपिंग की जानकारी सेट अप करना लेख पढ़ें. 


Shopify में मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा सेट अप करना

मुफ़्त शिपिंग

  • मुफ़्त शिपिंग की सुविधा, खरीदारों को यह यकीन दिलाती है कि ऑर्डर करने पर उनसे अचानक से ज़्यादा शिपिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • जिन प्रॉडक्ट के लिए मुफ़्त शिपिंग की सुविधा उपलब्ध होती है वे Google पर “मुफ़्त डिलीवरी” एनोटेशन के साथ अपने-आप दिख जाते हैं.

An illustration of the parts of a Google Shopping ad.

  • किसी भी शिपिंग ज़ोन के लिए मुफ़्त शिपिंग की सुविधा सेट अप की जा सकती है. इससे खरीदारों को चेकआउट के समय, शिपिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता.
  • आपके पास अपने स्टोर पर हर प्रॉडक्ट के लिए मुफ़्त शिपिंग की सुविधा सेट अप करने का विकल्प भी होता है. इसके अलावा, किसी खरीदार से खास शर्तें पूरी होने पर, उसे मुफ़्त शिपिंग की सुविधा भी दी जा सकती है. ये शर्तें, किसी कीमत या वज़न से ज़्यादा की खरीदारी करने के आधार पर तय हो सकती हैं.
  • आपके पास किसी प्रॉडक्ट पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा लागू करने का विकल्प भी होता है. इसके अलावा, खास खरीदारों के लिए भी मुफ़्त शिपिंग की सुविधा चालू की जा सकती है.

मुफ़्त शिपिंग की सुविधा सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

तेज़ शिपिंग

  • शिपिंग कैरियर का आपसे प्रॉडक्ट लेने से लेकर, उसे खरीदार के पते पर पहुंचाने तक लगने वाले समय को ट्रांज़िट समय कहते हैं.
  • जो खरीदार प्रॉडक्ट जल्दी पाना चाहते हैं उन्हें शिपिंग के लिए तय की गई सामान्य दरों के साथ-साथ, तेज़ शिपिंग की सुविधा के विकल्प (एक से तीन कामकाजी दिन) भी दिए जा सकते हैं.
  • एक्सप्रेस शिपिंग की सुविधा सिर्फ़ कुछ राज्यों या कुछ प्रॉडक्ट के लिए दी जा सकती है. Shopify में शिपिंग ज़ोन सेट अप करते समय, यह जानकारी आसानी से दिखाई जा सकती है.
  • जिन प्रॉडक्ट के लिए तेज़ शिपिंग की सुविधा उपलब्ध होती है वे Google पर एनोटेशन के साथ अपने-आप दिख सकते हैं.
  • आपके पास, कैरियर के हिसाब से तय की गई शिपिंग दरें जोड़ने का विकल्प भी होता है. इसकी मदद से, खरीदारों से ठीक वही शुल्क लिया जा सकता है जो UPS या FedEx जैसे कैरियर आपसे शिपिंग का लेबल खरीदते समय लेते हैं. कैरियर के हिसाब से तय की गई शिपिंग दरें जोड़ने का तरीका जानें.

ध्यान दें: इस बात की पुष्टि ज़रूर करें कि Google किन शिपिंग कैरियर और सेवाओं के साथ काम करता है. मुमकिन है कि आपने ऐसे शिपिंग कैरियर का इस्तेमाल किया हो जिसके साथ Google काम नहीं करता या आप किसी दूसरे देश या इलाके से हैं. ऐसे में, आपको शिपिंग के लिए ज़रूरत के मुताबिक तय की गई सामान्य दरों का इस्तेमाल करना होगा. किसी देश में उपलब्ध शिपिंग कैरियर के विकल्पों के आधार पर लगने वाले ट्रांज़िट समय के बारे में ज़्यादा जानें.

शिपिंग के लिए तय की गई सामान्य दरों के लिए ट्रांज़िट समय सेट अप करने का तरीका जानें.


Merchant Center में मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा सेट अप करना

मुफ़्त शिपिंग

  • जिन प्रॉडक्ट के लिए मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा उपलब्ध होती है वे अपने विज्ञापनों, खोज नतीजों, और Shopping टैब में एनोटेशन के साथ दिखते हैं.
  • मुफ़्त शिपिंग की सुविधा चालू करने के लिए, मुफ़्त शिपिंग या तय रकम से ज़्यादा के ऑर्डर पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा जैसे विकल्पों में से किसी एक को चुनें. ऐसा, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क सेट अप करते समय किया जा सकता है.

अपने प्रॉडक्ट पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा उपलब्ध होने के बारे में बताने का तरीका जानें.

तेज़ शिपिंग

अपने प्रॉडक्ट पर तेज़ शिपिंग की सुविधा उपलब्ध होने के बारे में बताने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8091420258281591305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false