ऑटोमेटेड प्रमोशन मैनेज करना

ऑटोमेटेड प्रमोशन की जानकारी वाले डेटा सोर्स के ज़रिए, लाइव प्रमोशन की जानकारी Google के साथ अपने-आप शेयर हो जाती है. इससे Merchant Center खाते में मैन्युअल तरीके से लाइव प्रमोशन सेट करने की ज़रूरत नहीं होती.

Google आपके प्रॉडक्ट के वेबपेजों, यानी कि प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले लाइव प्रमोशन की जानकारी इकट्ठा करेगा. ऐसा इसलिए, ताकि वे Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और शॉपिंग विज्ञापनों में अपने-आप दिख सकें. उपलब्ध होने पर Google, प्रमोशन के कूपन कोड भी इकट्ठा करेगा. इसके बाद, आपको इन प्रमोशन की जानकारी अपने Google Merchant Center खाते के “प्रमोशन” पेज पर मिलेगी.

Google नियमित रूप से यह पुष्टि करेगा कि प्रमोशन अब भी मान्य है या नहीं. अगर किसी प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन उपलब्ध नहीं होता है, तो उसे Google के प्लैटफ़ॉर्म से अपने-आप हटा दिया जाएगा.

प्रमोशन के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका में चुनिंदा कारोबारियों या कंपनियों के लिए, बीटा वर्शन में उपलब्ध है. ऑटोमेटेड प्रमोशन के लिए, सभी वेबसाइटें और/या प्रॉडक्ट ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते.

किस तरह के प्रमोशन जोड़े जा सकते हैं

बीटा में शामिल वेबसाइटों के लिए, हम इस तरह के प्रमोशन शेयर करेंगे:

  • प्रमोशन कोड के साथ या उसके बिना छूट का प्रतिशत
  • प्रमोशन कोड के साथ या उसके बिना छूट की रकम

किस तरह के प्रमोशन नहीं जोड़े जा सकते

यहां दिए गए प्रमोशन नहीं जोड़े जा सकते:

  • खास तौर पर लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों के लिए बने प्रमोशन.
  • सेल वाली कीमत या स्ट्राइकथ्रू वाली कीमतें.
  • ऊपर दिए गए "अनुमति है" सेक्शन में शामिल नहीं किए गए दूसरे सभी प्रमोशन के टाइप

कुछ प्रमोशन को Google पर दिखने से रोकना

ऑटोमेटेड प्रमोशन की जानकारी वाले डेटा सोर्स से सेट अप होने वाले प्रमोशन में बदलाव नहीं किया जा सकता. अगर आपको इनमें से किसी प्रमोशन को Google पर नहीं दिखाना है, तो यह तरीका अपनाकर उसे खत्म किया जा सकता है:

Step 1 अपने Merchant Center खाते में, "मार्केटिंग" सेक्शन पर जाएं.

Step 2 प्रमोशन पर क्लिक करें.

Step 3 जिस प्रमोशन को खत्म करना है उसके आगे मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.

Step 4 प्रमोशन खत्म करें पर क्लिक करें.

Step 5(ज़रूरी नहीं) खास जानकारी वाले पेज पर जाकर भी किसी प्रमोशन को खत्म किया जा सकता है. किसी प्रमोशन पर क्लिक करने के बाद, स्क्रोल करके ब्यौरे वाले पेज पर सबसे नीचे जाएं. इसके बाद, 'प्रमोशन खत्म करें' को चुनें.

Google नियमित तौर पर इस बात की समीक्षा और पुष्टि करेगा कि प्रमोशन अब भी मान्य हैं या नहीं. अगर किसी प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन उपलब्ध नहीं होता है, तो उसे Google के प्लैटफ़ॉर्म से अपने-आप हटा दिया जाएगा.


ऑटोमेटेड प्रमोशन की जानकारी वाले सभी डेटा सोर्स से ऑप्ट आउट करना

ऑटोमेटेड प्रमोशन की जानकारी वाले डेटा सोर्स से ऑप्ट आउट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

Step 1 अपने Merchant Center खाते में, "मार्केटिंग" सेक्शन पर जाएं.

Step 2 प्रमोशन पर क्लिक करें.

Step 3 "सभी प्रमोशन" टैब में, “वेबसाइट पर मौजूद प्रमोशन लिंक कर दिए गए हैं” लेबल वाला बैनर खोजें. इसके बाद, मैनेज करें पर क्लिक करें.

Step 4 "प्रमोशन अपने-आप अपडेट होने की सुविधा हटाएं" लेबल वाले डायलॉग बॉक्स में जाकर, इसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें: "मुझे पता है कि मैं Google से प्रमोशन के अपडेट अपने-आप शेयर होने की सुविधा हटा रहा/रही हूं. मुझे उन्हें अपनी वेबसाइट से हटाने या उस पर मैनेज करने की ज़रूरत भी पड़ सकती है."

Step 5 प्रमोशन हटाएं पर क्लिक करें.


इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3221111540173042352
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false