सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

वीआईएन [VIN]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

हर वाहन के लिए, यूनीक आइडेंटिफ़ायर के तौर पर वीआईएन [VIN] एट्रिब्यूट की वैल्यू या वाहन की पहचान करने वाले नंबर का इस्तेमाल करें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required Merchant Center में वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापन के लिए ज़रूरी है. अपवाद:

Optional फ़्रांस, जर्मनी, और यूनाइटेड किंगडम में लिस्ट किए गए, वाहन के विज्ञापनों के लिए ज़रूरी नहीं है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.

टाइप

यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII)

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टाइप स्ट्रिंग
वर्ण सीमा 17 अंक
टेक्स्ट/टैब डीलिमिटेड 4Y1SL65848Z411439
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:vin>4Y1SL65848Z411439</g:vin>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो वाहन के विज्ञापनों के लिए Content API से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.

दिशा-निर्देश

अपने प्रॉडक्ट के लिए, अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट करें. इसके लिए, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी शर्तें

Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको यह शर्त ज़रूर पूरी करनी होगी. इसे पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • हर वाहन के लिए, वीआईएन [VIN] एट्रिब्यूट की वैल्यू अलग होनी चाहिए.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने की बुनियादी शर्तों को पूरा करने के अलावा, इस सबसे सही तरीके की मदद से, कई और काम किए जा सकते हैं.

  • दिए गए फ़ीड में, वीआईएन [VIN] एट्रिब्यूट की वैल्यू का डुप्लीकेट नहीं होना चाहिए.
    • ध्यान दें कि किसी दूसरी भाषा को टारगेट करने के लिए बनाए गए अन्य फ़ीड में, वीआईएन एट्रिब्यूट की एक ही वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12662590776615470641
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false