डेटा सोर्स में मौजूद जो प्रॉडक्ट किसी Google प्रॉडक्ट कैटगरी का हिस्सा हैं उन्हें प्रमोशन से हटाने के लिए, प्रमोशन से हटाए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी के आइटम [google_product_category_exclusion]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
कब इस्तेमाल करें
सभी प्रमोशन के लिए ज़रूरी नहीं है.
फ़ॉर्मैट
यह पक्का करने के लिए कि हम आपके सबमिट किए हुए डेटा को समझ सकें, फ़ॉर्मैटिंग के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.
टाइप |
यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII) |
दोहराया गया फ़ील्ड |
हां |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट |
एंट्री का उदाहरण |
टेक्स्ट फ़ीड |
या
|
एक्सएमएल फ़ीड |
या
|
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
सबसे सही तरीके
अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रमोशन डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
- अगर आपने प्रमोशन के लिए योग्य प्रॉडक्ट
[product_applicability]
एट्रिब्यूट की वैल्यू कोspecific_products
पर सेट किया है, तो इस 'प्रमोशन से हटाए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी के आइटम' एट्रिब्यूट की वैल्यू को सेट करें. ऐसा करने से, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में एक ही प्रॉडक्ट कैटगरी वाले सभी प्रॉडक्ट को आपके प्रमोशन से हटा दिया जाएगा. - अगर कैटगरी में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट मौजूद हैं, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी
[promotion_id]
एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी[item_id]
एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. ऐसा, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
उदाहरण
कपड़ों और ऐक्सेसरी को छोड़कर, अन्य सभी चीज़ों पर 30% की छूट वाली सेल के लिए प्रमोशन डेटा |
|
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
प्रमोशन आईडी |
|
प्रमोशन का टाइटल |
ब्लैक फ़्राइडे सेल में 30% की छूट |
प्रमोशन से हटाए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी के आइटम |
|