सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मुझे Merchant Center में ऐड-ऑन की सुविधा चालू करनी है

Merchant Center Next के लेखों के लिए उपयोगकर्ता की पसंद का आइकॉन

Merchant Center को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है, ताकि वह आपके कारोबार के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ काम करे. अगर आपको ऐसा करना है, तो ऐड-ऑन चालू करें. जैसे, विज्ञापनों या लिस्टिंग पर प्रमोशन जोड़ना.

ऐड-ऑन चालू करना

  1. नेविगेशन मेन्यू में जाकर, ऐड-ऑन पर क्लिक करें. यहां आपको सभी उपलब्ध विकल्पों की सूची दिखेगी.
  2. आपको जिस ऐड-ऑन को चालू करना है उसके लिए, चालू करें पर क्लिक करें.

Merchant Center में ऐड-ऑन किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं. इसके लिए, ऐड-ऑन के बटन पर क्लिक करें. ऐड-ऑन बंद करने से पहले, दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें कि आपको सिर्फ़ आपके Merchant Center खाते के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐड-ऑन दिखेंगे. आपको दूसरे ऐड-ऑन, "उपलब्ध नहीं है" के तौर पर दिख सकते हैं.

नए ऐड-ऑन समय-समय पर उपलब्ध होंगे. अपने कारोबार के हिसाब से सबसे सही ऐड-ऑन पाने के लिए, समय-समय पर यहां वापस आकर देखते रहें. उपलब्ध ऐड-ऑन:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
818920165421249812
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false