सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google & YouTube ऐप्लिकेशन में, Google स्थानीय इन्वेंट्री सेट अप करना

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अपनी इन्वेंट्री को अलग-अलग जगहों पर मैनेज करने पर, आपके पास अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने का विकल्प होता है. आपको आस-पास मौजूद उन खरीदारों तक पहुंचने की सुविधा भी मिलती है जो Google पर प्रॉडक्ट खोज कर रहे हैं. 'स्थानीय तौर पर प्रॉडक्ट दिखाने के लिए स्थानीय इन्वेंट्री' की मदद से Google, खरीदारों को उन जगहों की जानकारी दिखा पाता है जहां आपके प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. इससे वे उस जगह से खरीदारी कर पाते हैं जहां पहुंचना उनके लिए आसान होता है.

Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में स्थानीय इन्वेंट्री सेट अप करने के बाद, अपने प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के तौर पर लिस्ट किया जा सकता है.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


ज़रूरी शर्तें

पक्का करें कि आपका ऑनलाइन स्टोर इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो:

Shopify की ज़रूरी शर्तें

  • आपको Shopify पर मौजूद Point of sale का इस्तेमाल करना होगा.
  • आपके पास अपने प्रॉडक्ट की खुदरा बिक्री के लिए कोई स्टोर होना चाहिए.
  • आपके पास Shopify पर मौजूद Point of sale वाली इन्वेंट्री होनी चाहिए. हर खुदरा स्टोर पर प्रॉडक्ट की संख्या जोड़ी जा सकती है.
  • आपके खुदरा स्टोर में कम से कम 11 प्रॉडक्ट होने चाहिए.

Google की ज़रूरी शर्तें


Google स्थानीय इन्वेंट्री सेट अप करने का तरीका

Google स्थानीय इन्वेंट्री सेट अप करने और अपने प्रॉडक्ट का स्थानीय तौर पर प्रमोशन करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

Google स्थानीय इन्वेंट्री सेटअप करने में मदद करने वाली गाइड देखना

  • Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में जाकर, खास जानकारी टैब को चुनें.
  • “स्थानीय इन्वेंट्री” सेक्शन तक स्क्रोल करें.
  • सेटअप में मदद करने वाली गाइड पर जाने के लिए शुरू करें पर क्लिक करें.

Google Business Profile पर प्रोफ़ाइल बनाना

  • सेटअप में मदद करने वाली गाइड में, प्रोफ़ाइल बनाएं पर क्लिक करके, बिना किसी शुल्क के उपलब्ध Google Business Profile में साइन अप करें. 
  • अगर आपने प्रोफ़ाइल पहले ही बनाई हुई है, तो मेरी प्रोफ़ाइल पहले से मौजूद है पर क्लिक करें.

Google Business Profiles की मदद से, Google पर अपने खुदरा स्टोर की जानकारी जोड़ी जा सकती है, ताकि Google Maps और Search पर आपके कारोबार की जगहें दिख सकें. इन जगहों की जानकारी जोड़ते समय, पक्का करें कि आपने ठीक उसी पते का इस्तेमाल किया हो जिसका इस्तेमाल Shopify में खुदरा कारोबार की जगहों के लिए किया है. इससे, इन्वेंट्री की जानकारी आसानी से सिंक हो पाएगी.

प्रॉडक्ट को सिंक करने के लिए तैयार करना

Shopify स्टोर और Google Merchant Center खाते के बीच अपने प्रॉडक्ट सिंक करने के लिए, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में, “खास जानकारी” पेज के प्रॉडक्ट लिस्टिंग सेक्शन में, आपके स्टोर में कम से कम 11 प्रॉडक्ट की स्थिति 'मंज़ूरी पा चुके' के तौर दिखनी चाहिए.

मैं सहमत हूं पर क्लिक करके यह स्वीकार करें कि आपके प्रॉडक्ट इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं.

अपने Google खाते लिंक करना

प्रॉडक्ट को सिंक करने की ज़रूरी शर्तों को स्वीकार करने के बाद, आपको Google Business Profile को Google Merchant Center खाते से लिंक करना होगा.

“खाते लिंक करें” वाले चरण में, वह ईमेल पता डालें जिसका इस्तेमाल आपने Google Business Profile में प्रोफ़ाइल बनाने के लिए किया था. इसके बाद, लिंक करें पर क्लिक करें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17603882761951331749
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false