Product Studio, एआई की मदद से काम करने वाले ऐसे टूल का सुइट है जिसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता. इसे इस्तेमाल करने पर, समय और संसाधनों की बचत होती है. इसकी मदद से, बस कुछ ही क्लिक में अच्छी क्वालिटी वाली प्रॉडक्ट इमेज और वीडियो बनाए जा सकते हैं और उनमें सुधार किया जा सकता है. इन टूल का इस्तेमाल सीन जनरेट करने, इमेज का रिज़ॉल्यूशन बढ़ाने, बैकग्राउंड में बदलाव करने, और प्रॉडक्ट के वीडियो जनरेट करने के लिए किया जा सकता है. सभी मार्केटिंग चैनलों पर नई इमेज और वीडियो दिखाने से, आपको ज़्यादा खरीदारों का ध्यान खींचने में मदद मिल सकती है.
Merchant Center Next का इस्तेमाल करने वाले लोग, Merchant Center Next का इस्तेमाल, अभी शुरू कर सकते हैं. अगर आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो यहां दिया गया लेख पढ़ें. अगर आपके पास अब भी कोई Merchant Center खाता नहीं है, तो बिना किसी शुल्क के खाता बनाएं. Shopify पर, Product Studio को Google & YouTube ऐप्लिकेशन के ज़रिए भी ऐक्सेस किया जा सकता है. अगर आपको एआई की अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करना है या नई सुविधाओं के बारे में अप-टू-डेट रहना है, तो इस फ़ॉर्म को भरें.
कुछ ही क्लिक में प्रॉडक्ट की प्रोफ़ेशनल क्वालिटी वाली इमेज पाएं
Product Studio का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सेवा की ये शर्तें स्वीकार करनी होंगी. कभी-कभी ये सेवाएं ऐसा गलत या आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखा सकती हैं जो Google की नीति से अलग है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
फ़ायदे
"सर्वे में शामिल 80% लोग, Product Studio का इस्तेमाल करके पहले से ही ज़्यादा बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं या फिर उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वे ज़्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.1"
Product Studio, Google के एआई से जुड़े सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, आपको जनरेटिव एआई के फ़ायदे देता है. इससे आपको बिना किसी शुल्क के, प्रॉडक्ट की अपने हिसाब से बनाई गई और खास तरह की इमेज और वीडियो जनरेट करने में मदद मिलती है. आपके प्रॉडक्ट की पहले से मौजूद इमेज को भी Product Studio बेहतर बना सकता है.
- समय, पैसा, और संसाधन बचाएं: Product Studio के लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता. इसका इस्तेमाल करने पर, अच्छी क्वालिटी वाली प्रॉडक्ट इमेज और वीडियो प्लान करने, शूट करने, और उनमें बदलाव करने में लगने वाले समय, बजट, और संसाधन का खर्च कम होता है.
- खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ाएं: किसी ऑफ़र के साथ एक से ज़्यादा इमेज दिखाने से, इंप्रेशन में 76% की औसत बढ़ोतरी और क्लिक में 32% की बढ़ोतरी हो सकती है2. ज़्यादा इमेज और वीडियो की मदद से, आपकी लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है और आपको लागत पर ज़्यादा रिटर्न मिल सकता है.
- एक से ज़्यादा चैनलों पर इमेज को आसानी से अपडेट करें: Merchant Center में नई या अपडेट की गई इमेज सेव करने पर, वे Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने लगती हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म में खोज के नतीजे, शॉपिंग विज्ञापन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स (PMax) कैंपेन, और फ़ीड डेटा का इस्तेमाल करने वाली कोई भी अन्य जगह शामिल है.
- छुट्टियों, सीज़न, और बिक्री के लिए अपने प्रॉडक्ट की इमेज रीफ़्रेश करें: पूरे साल खरीदारों का ध्यान खींचने के लिए हमारी बेहतरीन थीम का इस्तेमाल करके, एक ही क्लिक में अच्छी क्वालिटी वाली प्रमोशनल इमेज आसानी से और तुरंत बनाएं.
आपको क्या फ़ायदा मिलेगा
Product Studio, इन देशों/इलाकों के कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, चेकिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्किये, ग्रेट ब्रिटेन, यूक्रेन, और अमेरिका. यह इन भाषाओं में सबसे सही काम करता है: डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़, पोलिश, पॉर्चुगीज़, रशियन, स्पैनिश. वीडियो जनरेट करने की सुविधा, सिर्फ़ अमेरिका के कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है. हम उपयोगकर्ता अनुभव, आउटपुट क्वालिटी, सुविधाओं के सेट वगैरह को बेहतर बनाकर, अपने इस प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते रहेंगे.
हम आपके ऑफ़र के लिए सबसे अच्छी इमेज और वीडियो बना रहे हैं या नहीं, यह पक्का करने के लिए, हमने क्वालिटी के समीक्षकों की एक टीम बनाई है. यह टीम, आपके इनपुट और नई इमेज या वीडियो की समीक्षा कर सकती है. यह इस तरह से काम करता है:
- हम सिर्फ़ बुनियादी जानकारी शेयर करते हैं: समीक्षक आपके ऑफ़र की ओरिजनल इमेज, सिस्टम की बनाई हुई नई इमेज या वीडियो, और उन नई इमेज या वीडियो को बनाने के लिए दिए गए निर्देश देखते हैं.
- समीक्षक, प्रॉडक्ट की क्वालिटी का आकलन करते हैं: इससे हमें यह समझने में मदद मिलती है कि कौनसे प्रॉडक्ट अच्छा काम कर रहे हैं और हमें किन प्रॉडक्ट में सुधार करना चाहिए.
- आपकी निजता मायने रखती है: हम सिर्फ़ इमेज या वीडियो की क्वालिटी का आकलन करने के लिए ज़रूरी जानकारी शेयर करेंगे. आपके कारोबार की गोपनीय जानकारी सुरक्षित रहती है.
हमें इस प्रोसेस से इमेज जनरेट करने की टेक्नोलॉजी को लगातार बेहतर बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, इससे हम अच्छी क्वालिटी के ऐसे विज़ुअल डिलीवर कर पाते हैं जिससे आपके ऑफ़र सबसे अलग नज़र आते हैं. अगर आपको समीक्षकों से अपने प्रॉडक्ट की इमेज, वीडियो या प्रॉम्प्ट की समीक्षा नहीं करवानी है, तो Merchant Center की सहायता टीम से संपर्क करें.
यह सुविधा अब भी एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. इसलिए, यह अनचाही इमेज और वीडियो जनरेट कर सकती है. यह कुछ प्रॉडक्ट के साथ बेहतर तरीके से काम करती है. उदाहरण के लिए, उपभोक्ता के लिए पैक की गई चीज़ों के फ़्रंट और सेंटर ऐंगल की फ़ोटो. यह सुविधा, पहचाने जा सकने वाले या फ़ोटोरियलिस्टिक लोगों, हाथों, दीवार पर टांगी जाने वाली आर्ट, और लाइट फ़िक्सचर की इमेज ठीक से नहीं बना पाती. बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाले सामान की इमेज या वीडियो जनरेट करने के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. जैसे, शराब, नशीली दवाएं, दवाएं, जुए से जुड़े प्रॉडक्ट, हथियार, तंबाकू, पटाखे, और हेल्थ और मेडिकल डिवाइस. ज़्यादा जानने के लिए, सेवा की शर्तें देखें.
Product Studio को कैसे ऐक्सेस करें
Product Studio सिर्फ़ Merchant Center Next या Shopify में Google & YouTube ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है. Merchant Center Next में Product Studio ऐक्सेस करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं या सीधे Product Studio के पेज पर जाएं. Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए जानकारी: Shopify के लिए Product Studio के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
- Merchant Center के “आपका कारोबार” सेक्शन में, प्रॉडक्ट पेज पर जाएं.
- सबसे ऊपर मौजूद, Product Studio टैब पर क्लिक करें.
- शुरू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, मुझे स्वीकार है पर क्लिक करके, Product Studio की सेवा की अतिरिक्त शर्तें स्वीकार करें. अब आपके पास सीन जनरेट करने, बैकग्राउंड में बदलाव करने, प्रॉडक्ट की इमेज का रिज़ॉल्यूशन बढ़ाने या वीडियो जनरेट करने का विकल्प होगा.
सीन जनरेट करना
सीन जनरेट करने की सुविधा का मकसद, प्रॉडक्ट की अच्छी क्वालिटी वाली ऐसी इमेज उपलब्ध कराना है जो कम समय और लागत में जनरेट की जा सकें. यह सुविधा किसी प्रॉडक्ट को कुदरती और लाइफ़स्टाइल जैसे सेटअप में दिखाने में भी मदद करती है. Product Studio के साथ प्रॉडक्ट की कौनसी इमेज सबसे अच्छा काम करेगी और सीन का अच्छा ब्यौरा लिखने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए सबसे सही तरीके सेक्शन को देखें.
निर्देश
- Merchant Center के “आपका कारोबार” सेक्शन में, प्रॉडक्ट पेज पर जाएं.
- सबसे ऊपर मौजूद, Product Studio टैब पर क्लिक करें.
- शुरू करें पर क्लिक करने से, आपको सीन जनरेट करें टैब पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
- प्रॉडक्ट की वह इमेज चुनें जिसे आपको इस्तेमाल करना है या कोई नई इमेज अपलोड करें.
- अपने प्रॉडक्ट का ब्यौरा डालें.
- उस सीन के बारे में बताएं जिसमें आपको प्रॉडक्ट दिखाना है.
- बेहतर नतीजे पाने के लिए, उस प्रॉडक्ट, उसकी प्लेसमेंट, आस-पास की जगह, और बैकग्राउंड की पूरी जानकारी शामिल करें जिसकी इमेज जनरेट करनी है.
-
दिए गए टेंप्लेट का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से बस एक क्लिक में, सीन के बारे में अपने-आप जानकारी भर जाएगी. "इसके बजाय, अगर आप चाहें, तो प्रेरणा देने वाली थीम से शुरुआत करें" सेक्शन में आपको अलग-अलग सीज़न, छुट्टी, और स्टूडियो के टेंप्लेट दिखेंगे. किसी थीम को चुनें, ताकि “सीन के बारे में जानकारी दें” टेक्स्ट बॉक्स में अपने-आप जानकारी भर जाए और आपके लिए सीन जनरेट हो जाए.
- सीन जनरेट करें पर क्लिक करें. इमेज को लोड होने में कुछ समय लग सकता है.
- अगर इमेज आपकी पसंद के मुताबिक है, तो Merchant Center में जोड़ें पर क्लिक करें. अगर आपको नया बैकग्राउंड जनरेट करना है, तो नया ब्यौरा जोड़ें. इसके बाद, सीन फिर से जनरेट करें पर क्लिक करें.
बैकग्राउंड में बदलाव करना
बैकग्राउंड में बदलाव करने की सुविधा इस्तेमाल करके, सिर्फ़ एक क्लिक से अपने प्रॉडक्ट की इमेज का बैकग्राउंड हटाया जा सकता है. इससे सिर्फ़ आपका प्रॉडक्ट सफ़ेद बैकग्राउंड के साथ दिखता है, ताकि खरीदार उस प्रॉडक्ट को साफ़ तौर पर देख पाएं.
निर्देश
- Merchant Center के “आपका कारोबार” सेक्शन में, प्रॉडक्ट पेज पर जाएं.
- सबसे ऊपर मौजूद, Product Studio टैब पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार में जाकर, बैकग्राउंड में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- वह इमेज चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है या कोई नई इमेज अपलोड करें. इसके बाद, इमेज का बैकग्राउंड हटाएं पर क्लिक करें.
- अब इमेज के साइज़ को बड़ा या छोटा किया जा सकता है. इसके अलावा, इमेज को डाउनलोड या पहले जैसा भी किया जा सकता है.
- Merchant Center में जोड़ें पर क्लिक करें.
रिज़ॉल्यूशन बढ़ाना
इस सुविधा से, प्रॉडक्ट की इमेज की क्वालिटी और साइज़ को तुरंत बेहतर बनाया जा सकता है, ताकि वे शानदार दिखें.
निर्देश
- Merchant Center के “आपका कारोबार” सेक्शन में, प्रॉडक्ट पेज पर जाएं.
- सबसे ऊपर मौजूद, Product Studio टैब पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार में जाकर, रिज़ॉल्यूशन बढ़ाएं पर क्लिक करें.
- वह इमेज चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है या कोई नई इमेज अपलोड करें. इसके बाद, रिज़ॉल्यूशन बढ़ाएं पर क्लिक करें.
- अब इमेज में किए गए बदलावों को देखने के लिए, 'बदलाव से पहले/बदलाव के बाद' टूलबार को स्लाइड करें.
- इसके बाद, Merchant Center में जोड़ें पर क्लिक करें.
इतिहास देखना
Product Studio का इस्तेमाल करने पर कुछ डेटा, उस डिवाइस पर सेव किया जाएगा जिसे इस्तेमाल किया जा रहा है. जैसे, प्रॉडक्ट की जानकारी, जनरेट की गई इमेज, और इमेज जनरेट होने का समय. अगर आपने शेयर किया गया कोई डिवाइस इस्तेमाल किया है, तो दूसरे लोग इस डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं. Product Studio पर मौजूद 'देखे जाने का इतिहास' टैब में जाकर, किसी भी समय अपना यह डेटा मिटाया जा सकता है.
निर्देश
- Merchant Center के “आपका कारोबार” सेक्शन में, प्रॉडक्ट पेज पर जाएं.
- सबसे ऊपर मौजूद, Product Studio टैब पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार में जाकर, देखे जाने का इतिहास पर क्लिक करें.
- यहां से, “इतिहास मिटाएं” या पहले जनरेट किए गए सीन के ब्यौरे को कॉपी करें.
वीडियो जनरेट करना
Product Studio में उपलब्ध एआई की मदद से वीडियो जनरेट करने वाले टूल के ज़रिए, कुछ ही क्लिक में प्रॉडक्ट की इमेज को आकर्षक वीडियो में बदला जा सकता है. Merchant Center Next के लिए उपलब्ध Product Studio में, वीडियो जनरेट करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
सबसे सही तरीके
यहां बताए गए सबसे सही तरीकों को अपनाएं. Product Studio इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट के लिए सबसे सही फ़ोटो चुनने और पूरी जानकारी वाले ब्यौरे लिखने में, आपको इन तरीकों से मदद मिलेगी. इनसे आपको अपना प्रॉडक्ट डेटा और अपने कारोबार की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी.
प्रॉडक्ट की सही इमेज चुनना
- Product Studio सबसे अच्छे तरीके से तब काम करता है, जब प्रॉडक्ट की एक मुख्य इमेज चुनी जाती है. ऐसी शुरुआती इमेज चुनें जिसमें सिर्फ़ एक मुख्य प्रॉडक्ट हो. अगर Product Studio शुरुआती इमेज में मुख्य प्रॉडक्ट की पहचान नहीं कर पाता है, तो यह अच्छी तरह से काम नहीं करता है.
ऐसा करें | ऐसा न करें |
- प्रॉडक्ट को इमेज के बीच में रखें और कैनवस के ज़्यादातर हिस्से को सफ़ेद छोड़ें. कभी-कभी मुख्य प्रॉडक्ट, इमेज में काफ़ी बड़े हिस्से पर दिया गया होता है. जैसे, मुख्य प्रॉडक्ट इमेज के किनारों के बहुत पास तक होता है या इमेज के किनारों से सटा होता है. ऐसे में, प्रॉडक्ट की इमेज को छोटा करने के लिए, “इमेज का साइज़ छोटा करें” बटन इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट को बीच में रखना चाहिए और कैनवस के ज़्यादातर हिस्से को सफ़ेद छोड़ना चाहिए.
ऐसा करें | ऐसा न करें |
- ऐसी इमेज इस्तेमाल न करें जिनमें इंसानों को आपके प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. ऐसी इनपुट इमेज का इस्तेमाल करें जिसमें प्रॉडक्ट को किसी व्यक्ति पर न दिखाया गया हो.
ऐसा करें | ऐसा न करें |
- प्रॉडक्ट की ऐसी इमेज न चुनें जिनमें मुख्य प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, हाथ या दूसरी चीज़ों का इस्तेमाल किया गया हो. ऐसी इमेज का इस्तेमाल करें जिसमें हाथ या कोई दूसरी चीज़ का इस्तेमाल न किया गया हो.
ऐसा करें | ऐसा न करें |
सीन का अच्छा ब्यौरा लिखना
- इमेज की स्टाइल. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट फ़ोटोग्राफ़ी, इलस्ट्रेशन, मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी वगैरह.
- सीन में जोड़े जा रहे प्रॉडक्ट का टाइप. उदाहरण के लिए, कोलोन की बोतल.
- प्रॉडक्ट का प्लेसमेंट. उदाहरण के लिए, पत्थर की सतह पर.
- प्रॉडक्ट के आस-पास का सीन. उदाहरण के लिए, चारों ओर सफ़ेद और पीले फूलों की पंखुड़ियां.
- बैकग्राउंड. उदाहरण के लिए, बैकग्राउंड में मौजूद, ट्रॉपिकल पेड़-पौधों की बड़ी पत्तियां.
सीन के ब्यौरे का उदाहरण | नतीजे का उदाहरण |
संगमरमर की सतह पर कोलोन की बोतल की प्रॉडक्ट फ़ोटोग्राफ़ी. वह बोतल चारों ओर से सफ़ेद और पीले फूलों की पंखुड़ियों से घिरी है. बैकग्राउंड में, ट्रॉपिकल पेड़-पौधों की बड़ी पत्तियां दिखाई गई हैं. | |
स्टूडियो में ली गई प्रॉडक्ट की एक फ़ोटो, जिसमें एक छोटी ट्यूब बोतल, सुनहरे रंग के गोल किनारों वाले संगमरमर पर रखी गई है. इसकी सतह साफ़ है, फ़ोकस में है, और वह ठीक से दिख रही है. बैकग्राउंड में, आड़ू जैसे रंग की दीवार और चेरी के खिले हुए फूलों वाली टहनियां दिख रही हैं. इमेज फ़ोकस में है, उसे एपर्चर को पूरा खोलकर क्लिक किया गया है, उसका रिज़ॉल्यूशन हाई है, और वह एचडी 8K फ़ॉर्मैट में है. इस इमेज में यह दिखता है कि प्रॉडक्ट की फ़ोटोग्राफ़ी प्रोफ़ेशनल तरीके से की गई है. इसमें स्टूडियो की लाइटिंग और सॉफ़्ट शैडो सुविधा को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया गया है. यह इमेज बहुत ज़्यादा साफ़ है, इसमें दिखने वाले संगमरमर की सतह रोशनी को परावर्तित कर रही है, और उस पर डिफ़्यूज़ की गई लाइट पड़ रही है. | |
स्टूडियो में सफ़ेद बैकग्राउंड में, प्रॉडक्ट की क्रिएटिव फ़ोटो दिखाई गई है. यह एक खुशबूदार मोमबत्ती है. खुशबूदार मोमबत्ती को लकड़ी के सजावटी तख्ते पर रखा गया है और बैकग्राउंड में पाइनकोन (चीड़ के फल) की लकड़ी को धुंधला किया गया है. |
अप-टू-डेट रहना
आपका जवाब पाकर हमें खुशी होगी! अगर आपको इस लेख में जानकारी जोड़ने का अनुरोध करना है, तो अपने सुझाव या राय देने के लिए यह फ़ॉर्म सबमिट करें. इसके अलावा, रिलीज़ होने से पहले इस्तेमाल के लिए बने पायलट प्रोग्राम और प्रॉडक्ट से जुड़ी चर्चाओं में शामिल होने या इस बारे में सुझाव देने के लिए, यह फ़ॉर्म सबमिट करें. अगर आपका कारोबार आने वाले समय में होने वाले पायलट प्रोग्राम के लिए सही होगा, तो हम आपसे संपर्क करेंगे.
1Google का इंटरनल डेटा, ग्लोबल, एमएसएटी सर्वे, डेटा का आधार: अमेरिका में कुल सैंपल (n=149), मार्च 2024
2Google डेटा, ग्लोबल, 6 अप्रैल, 2023