लोग 2D इमेज वाले प्रॉडक्ट के मुकाबले, 3D इमेज वाले प्रॉडक्ट में 50 प्रतिशत ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. अगर कारोबारी या कंपनी के तौर पर आपके पास 3D कॉन्टेंट मौजूद है, तो Google Search पर अपने प्रॉडक्ट 3D में दिखाएं. ये प्रॉडक्ट, ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) में भी दिखाए जा सकते हैं.
कई कारोबारियों या कंपनियों के पास 3D मॉडल पहले से ही होते हैं. हालांकि, हमें पता है कि इन ऐसेट को बनाने में काफ़ी खर्चा और समय लग सकता है. इनके लिए, अक्सर प्रॉडक्ट की सैकड़ों फ़ोटो और महंगी टेक्नोलॉजी की ज़रूरत पड़ती है. Google की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, जूतों की 360-डिग्री स्पिन वाली इमेज जनरेट की जा सकती हैं. इसके लिए, बस कुछ ही फ़ोटो की ज़रूरत होगी.
इस पेज पर उपलब्ध जानकारी
- 360-स्पिन वाली इमेज बनाने के लिए ज़रूरी शर्तें
- यह सुविधा कैसे काम करती है
- शॉपिंग विज्ञापन
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
360-स्पिन वाली इमेज जनरेट करने की ज़रूरी शर्तें
- Google Merchant Center में, कम से कम पांच ऐंगल से ली गई हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज अपलोड करके, जूतों की 360-स्पिन वाली इमेज जनरेट जा सकती है. इनमें प्रॉडक्ट के ये ऐंगल भी शामिल हैं:
- आगे का हिस्सा
- पिछला हिस्सा
- बायां हिस्सा
- दायां हिस्सा
- सबसे ऊपर वाला हिस्सा
- नीचे के हिस्से और पर्सपैक्टिव ऐंगल से फ़ोटो लेना ज़रूरी नहीं है
- एक इमेज में, एक जैसे रंग, पैर, और साइज़ वाला एक ही जूता दिखाया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, 9M साइज़ में बाएं पैर के लिए लाल रंग के जूते की इमेज.
- अगर सभी फ़ोटो एक ही फ़ोटो शूट से ली गई हों, तो अच्छा रहेगा.
- इमेज, पोर्ट्रेट (4:3) या लैंडस्केप (16:9) मोड में हो सकती हैं:
रिज़ॉल्यूशन | पोर्ट्रेट (4:3) | लैंडस्केप (9:16) |
कम से कम | 693x520 | 450x800 |
सुझाया गया | 1182x888 | 768x1366 |
Google का एआई आपके प्रॉडक्ट की 360 स्पिन वाली इमेज अपने-आप जनरेट करेगा और उसे Google Search पर दिखाएगा. हालांकि, ऐसा Google Merchant Center या Google Manufacturer Center में प्रॉडक्ट की इमेज अपलोड होने के बाद ही होगा. इस प्रोसेस को पूरा होने में दो हफ़्ते लग सकते हैं.
ध्यान दें: 360-डिग्री स्पिन वाली इमेज दिखाने की सुविधा, फ़िलहाल सिर्फ़ जूतों के लिए उपलब्ध है. साथ ही, इसका ऐक्सेस अमेरिका में व्यापार करने वाले कारोबारियों या कंपनियों के पास है.
360-स्पिन वाली इमेज कैसे काम करती है
अपने वेब सर्वर पर हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज अपलोड करें.
अगर आपके पास Google Merchant Center खाता है, तो:
इमेज अपलोड करने के लिए, फ़ीड में इमेज का लिंक [image_link]
या दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]
एट्रिब्यूट की वैल्यू का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Content API का इस्तेमाल करके भी यह काम किया जा सकता है. पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट की हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज की फ़ाइल के नाम एक ही हों. साथ ही, प्रॉडक्ट का यूआरएल लिंक होना चाहिए, ताकि आपके जूतों की 360-स्पिन वाली इमेज जनरेट की जा सके. ऐसा करने से, अगली बार जब हम आपके फ़ीड को प्रोसेस करेंगे, तब Google आपके प्रॉडक्ट की बेहतर इमेज को अपने-आप चुन लेगा.
अगर आपके प्रॉडक्ट की हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज की फ़ाइल के नाम नए या अलग-अलग हैं, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
-
Merchant Center खाते में साइन इन करें.
- अपने फ़ीड में, इमेज का लिंक
[image_link]
या दूसरी इमेज का लिंक[additional_image_link]
एट्रिब्यूट की वैल्यू अपडेट करें.
ध्यान दें: फ़ीड को अपलोड या सबमिट करने के लिए, Content API का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, Merchant Center में ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से कॉन्टेंट इंपोर्ट करके भी यह काम किया जा सकता है.
अगर आपके पास Google Merchant Center खाता नहीं है, तो:
- robots मेटा टैग इस्तेमाल करें और इमेज की झलक को ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ में दिखाने के लिए “large” पर सेट करें: <meta name="robots" content="max-image-preview:LARGE">
- प्रॉडक्ट की हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज को, सीधे तौर पर Google Business Profile में जोड़ने के लिए:
- Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल पर जाएं.
- प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपनी फ़ोटो अपलोड करने के लिए, फ़ोटो चुनें पर क्लिक करें.
- अब Merchant Center के लिए साइन अप करें और Business Profile खाते को Merchant Center से लिंक करें. इससे इमेज की ज़रूरी जानकारी को आसानी से शेयर किया जा सकता है और उसमें बदलाव किया जा सकता है.
अगर आपका Google Merchant Center खाता Shopify के ज़रिए मैनेज किया जाता है, तो:
- अपने Shopify admin से, अपने Products पेज के Media सेक्शन में हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज अपलोड करें.
- बदलावों को सेव करें.
शॉपिंग विज्ञापन
360-डिग्री स्पिन वाली सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी प्रॉडक्ट, पैसे चुकाकर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में शामिल किए जा सकते हैं. इसके लिए, अपने Merchant Center या Google Ads खातों से एक डिजिटल विज्ञापन कैंपेन लॉन्च करें. स्टैंडर्ड शॉपिंग या परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपको शॉपिंग कैंपेन के बारे में नहीं पता है, तो शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
अपने प्रॉडक्ट के लिए शॉपिंग कैंपेन बनाने से पहले, यह पक्का करें कि आपने इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी की हों.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर मुझे दो हफ़्ते के अंदर प्रॉडक्ट के साथ अपनी 360-स्पिन वाली ऐसेट नहीं दिखती है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर दो हफ़्ते के अंदर आपको अपने प्रॉडक्ट के साथ 360-स्पिन वाली ऐसेट नहीं दिखती है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि इमेज हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती हैं. इमेज के साइज़, ऐंगल, और रिज़ॉल्यूशन की पुष्टि करें. इसके बाद, पक्का करें कि इमेज का नाम और यूआरएल, आपके वेब सर्वर पर मौजूद इमेज से मेल खाता हो. अगर सब कुछ सही है, तो संपर्क करने के लिए उपलब्ध फ़ॉर्म भरकर Google की ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें. इसके अलावा, सीधे अपने Merchant Center खाते में जाकर यह तरीका अपनाया जा सकता है: सहायता > सहायता केंद्र और सहायता > हमसे संपर्क करें पर जाएं.