सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google के एआई का इस्तेमाल करके, जूतों की 360-स्पिन वाली इमेज दिखाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

लोग 2D इमेज के मुकाबले, 3D इमेज वाले प्रॉडक्ट में 50 प्रतिशत ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. कारोबारी या कंपनी के तौर पर आपके पास 3D कॉन्टेंट मौजूद हो सकता है. ऐसे में, Google Search पर 360-स्पिन वाली इमेज के ज़रिए अपने प्रॉडक्ट 3D और ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) में दिखाए जा सकते हैं.

कई कारोबारियों या कंपनियों के पास पहले से ही 3D मॉडल उपलब्ध होते हैं. हमें पता है कि इन ऐसेट को बनाने में काफ़ी खर्चे और समय की ज़रूरत हो सकती है. इनके लिए अक्सर प्रॉडक्ट की सैकड़ों फ़ोटो और महंगी टेक्नोलॉजी की ज़रूरत पड़ती है. Google की एआई टेक्नोलॉजी की मदद से, अब सिर्फ़ कुछ स्टिल फ़ोटो का इस्तेमाल करके, जूतों की 360-स्पिन वाली इमेज जनरेट की जा सकती हैं.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


360-स्पिन वाली इमेज जनरेट करने की ज़रूरी शर्तें

  • Google Merchant Center में, कम से कम पांच ऐंगल से ली गई हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज अपलोड करके, जूतों की 360-स्पिन वाली इमेज जनरेट जा सकती है. इनमें प्रॉडक्ट के ये ऐंगल भी शामिल हैं:
    • आगे का हिस्सा
    • पिछला हिस्सा
    • बायां हिस्सा
    • दायां हिस्सा
    • सबसे ऊपर वाला हिस्सा
    • नीचे के हिस्से और पर्सपैक्टिव ऐंगल से फ़ोटो लेना ज़रूरी नहीं है
      इनपुट एआई की मदद से बनाया गया 3D स्पिन
      Right / Left इस इमेज में एक जूते का दायां हिस्सा दिखाया गया है. इस इमेज में एक जूते का बायां हिस्सा दिखाया गया है.
      Front / Back इस इमेज में एक जूते का अगला हिस्सा दिखाया गया है. इस इमेज में एक जूते का पिछला हिस्सा दिखाया गया है.
      Top / Bottom इस इलस्ट्रेशन में एक जूते का ऊपरी हिस्सा दिखाया गया है. इस इलस्ट्रेशन में एक जूते का निचला हिस्सा दिखाया गया है.
      Perspective इस इलस्ट्रेशन में एक जूते का ऐंगल दिखाया गया है.
      एक जूते का 360 व्यू वाला ऐनिमेशन.
  • एक इमेज में, एक जैसे रंग, पैर, और साइज़ वाला एक ही जूता दिखाया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, 9M साइज़ में बाएं पैर के लिए लाल रंग के जूते की इमेज.
  • अगर सभी फ़ोटो एक ही फ़ोटो शूट से ली गई हों, तो अच्छा रहेगा.
  • इमेज, पोर्ट्रेट (4:3) या लैंडस्केप (16:9) मोड में हो सकती हैं:
रिज़ॉल्यूशन पोर्ट्रेट (4:3) लैंडस्केप (9:16)
कम से कम 693x520 450x800
सुझाया गया 1182x888 768x1366

Google का एआई आपके प्रॉडक्ट की 360 स्पिन वाली इमेज अपने-आप जनरेट करेगा और उसे Google Search पर दिखाएगा. हालांकि, ऐसा Google Merchant Center या Google Manufacturer Center में प्रॉडक्ट की इमेज अपलोड होने के बाद ही होगा. इस प्रोसेस में दो हफ़्ते लग सकते हैं.

ध्यान दें: 360-डिग्री स्पिन वाली इमेज दिखाने की सुविधा, फ़िलहाल सिर्फ़ जूतों के लिए उपलब्ध है. साथ ही, इसका ऐक्सेस अमेरिका में व्यापार करने वाले कारोबारियों या कंपनियों के पास है.


360-स्पिन वाली इमेज कैसे काम करती है

अपने वेब सर्वर पर हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज अपलोड करें.

अगर आपके पास Google Merchant Center खाता है, तो:

इमेज अपलोड करने के लिए, फ़ीड में इमेज का लिंक [image_link] या दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट की वैल्यू का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Content API का इस्तेमाल करके भी यह काम किया जा सकता है. पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट की हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज की फ़ाइल के नाम एक ही हों. साथ ही, प्रॉडक्ट का यूआरएल लिंक होना चाहिए, ताकि आपके जूतों की 360-स्पिन वाली इमेज जनरेट की जा सके. ऐसा करने से, अगली बार जब हम आपके फ़ीड को प्रोसेस करेंगे, तब Google आपके प्रॉडक्ट की बेहतर इमेज को अपने-आप चुन लेगा.

अगर आपके प्रॉडक्ट की हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज की फ़ाइल के नाम नए या अलग-अलग हैं, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.

  2. अपने फ़ीड में, इमेज का लिंक [image_link] या दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट की वैल्यू अपडेट करें.

ध्यान दें: फ़ीड को अपलोड या सबमिट करने के लिए, Content API का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, Merchant Center में ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से कॉन्टेंट इंपोर्ट करके भी यह काम किया जा सकता है.

अगर आपके पास Google Merchant Center खाता नहीं है, तो:

  • robots मेटा टैग इस्तेमाल करें और इमेज की झलक को ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ में दिखाने के लिए “large” पर सेट करें: <meta name="robots" content="max-image-preview:LARGE">
  • प्रॉडक्ट की हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज को, सीधे तौर पर Google Business Profile में जोड़ने के लिए:
    • Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल पर जाएं.
    • प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
    • अपनी फ़ोटो अपलोड करने के लिए, फ़ोटो चुनें पर क्लिक करें.
    • अब Merchant Center के लिए साइन अप करें और Business Profile खाते को Merchant Center से लिंक करें. इससे इमेज की ज़रूरी जानकारी को आसानी से शेयर किया जा सकता है और उसमें बदलाव किया जा सकता है.

अगर आपका Google Merchant Center खाता Shopify के ज़रिए मैनेज किया जाता है, तो:

  1. अपने Shopify admin से, अपने Products पेज के Media सेक्शन में हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज अपलोड करें.
  2. बदलावों को सेव करें.
ध्यान दें: पक्का करें कि आपने Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया हो. यह भी ज़रूरी है कि आपके Google Merchant Center खाते को आपके Shopify स्टोर से लिंक किया गया हो, ताकि आपके किए गए बदलाव Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर अपने-आप अपडेट हो सकें.

शॉपिंग विज्ञापन

360-स्पिन वाली इमेज की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी प्रॉडक्ट, पैसे चुकाकर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए, अपने Merchant Center या Google Ads खातों के ज़रिए कोई डिजिटल विज्ञापन कैंपेन लॉन्च करें. स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको शॉपिंग कैंपेन के बारे में नहीं पता है, तो शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपना शॉपिंग कैंपेन बनाने से पहले यह पक्का करें कि आपने ज़रूरी शर्तों को पूरा किया हो.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मुझे दो हफ़्ते के अंदर प्रॉडक्ट के साथ अपनी 360-स्पिन वाली ऐसेट नहीं दिखती है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर दो हफ़्ते के अंदर आपको अपने प्रॉडक्ट के साथ 360-स्पिन वाली ऐसेट नहीं दिखती है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि इमेज हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती हैं. इमेज के साइज़, ऐंगल, और रिज़ॉल्यूशन की पुष्टि करें. इसके बाद, पक्का करें कि इमेज का नाम और यूआरएल, आपके वेब सर्वर पर मौजूद इमेज से मेल खाता हो. अगर सब कुछ सही है, तो संपर्क करने के लिए फ़ॉर्म भरकर Google की ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें: इसके अलावा, सीधे तौर पर Merchant Center खाते में सहायता > सहायता केंद्र और सहायता > हमसे संपर्क करें पर जाकर भी यह काम किया जा सकता है.

क्या Google, इमेज से gLTF (3D) मॉडल जनरेट कर सकता है?

नहीं, हम इमेज से 3D ऐसेट (gITF) मॉडल जनरेट नहीं कर सकते. हम आपके जूतों की इमेज से सिर्फ़ 360-स्पिन वाली ऐसेट बना सकते हैं. अपने प्रॉडक्ट का 3D gLTF मॉडल, हमारे किसी पार्टनर की मदद से बनाया जा सकता है. इन पार्टनर में, CGTrader, Epigraph, Ocavu, और VNTANA शामिल हैं.

अगर पैसे चुकाकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में 360-स्पिन वाली ऐसेट शामिल नहीं करनी हैं, तो मुझे क्या करना होगा?

अगर आपको पैसे चुकाकर दिखाए जाने वाले अपने विज्ञापनों में, Google की एआई टेक्नोलॉजी से जनरेट की गई प्रॉडक्ट की 360-स्पिन वाली इमेज नहीं दिखानी हैं, तो इस सुविधा से ऑप्ट आउट करें. इसके लिए, संपर्क करने के लिए फ़ॉर्म भरकर Google की ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें. इसके अलावा, सीधे तौर पर अपने Merchant Center खाते में सहायता > सहायता केंद्र और सहायता > हमसे संपर्क करें पर जाकर भी यह काम किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6742799690913865502
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false