सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

चेकआउट वाले लिंक का टेंप्लेट [checkout_link_template] एट्रिब्यूट की मदद से, प्रॉडक्ट डेटा में चेकआउट का यूआरएल शामिल किया जा सकता है. इससे ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से सीधे आपके चेकआउट पेज पर जाने का विकल्प मिलता है. जिन खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए उनके लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में अब भी “साइट पर जाएं” विकल्प मौजूद होगा.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है


फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, इसकी जानकारी पाने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह ज़रूरी है कि आपने जो यूआरएल दिया है वह खरीदारों को चेकआउट या कार्ट पेज पर रीडायरेक्ट करे. इस पेज पर उस सामान की जानकारी होनी चाहिए जिसे आपने जोड़ा है और उसे खरीदने का विकल्प भी होना चाहिए.

टाइप यूआरएल (जिसमें http या https शामिल हो). इसमें सिर्फ़ ASCII वर्ण मौजूद हों और यह आरएफ़सी 3986 के मुताबिक हो
सीमाएं 2 से 2,000 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड https://www.mystore.com/cart?productId=12345-R
एक्सएमएल फ़ीड <g:checkout_link_template>https://www.mystore.com/checkout/12345-R</g:checkout_link_template>
Content API

"customAttributes": [
"name": "checkout_link_template",
"value": "https://www.mystore.com/checkout?item_id=12345-R"]

ज़्यादा जानकारी के लिए, Content API for Shopping का CustomAttribute सेक्शन देखें.


ज़रूरी शर्तें

अपनी प्रॉडक्ट लिस्टिंग में चेकआउट का विकल्प जोड़ने से पहले, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, चेकआउट सुविधा चालू नहीं की जाएगी. इससे, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए आपके ऑफ़र को अस्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • चेकआउट यूआरएल का लैंडिंग पेज, आपकी वेबसाइट पर मौजूद चेकआउट या कार्ट पेज होना चाहिए. इस पर क्लिक करके, उस यूआरएल में बताए गए सामान के लिए सीधे तौर पर चेकआउट करने का विकल्प मिलता है. इस लिंक से, खरीदार को ऐसे पेज पर रीडायरेक्ट नहीं किया जा सकता जहां उसे साइन इन करने की ज़रूरत होती है.
  • आपने जो यूआरएल डोमेन सबमिट किया है वह मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए सबमिट किए गए यूआरएल से मैच करना चाहिए. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3918486201922804665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false