सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रॉडक्ट सिंक करने के बारे में जानकारी

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में अपने प्रॉडक्ट सिंक करने के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन, आपके ऑनलाइन स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को Merchant Center से सिंक करता है. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले स्टोर के लिए, Shopify पर Google & YouTube app का इस्तेमाल करें. इससे Merchant Center में सिंक किए गए प्रॉडक्ट, Google Shopping टैब के खोज नतीजों की लिस्टिंग में मुफ़्त में दिख सकते हैं. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने प्रॉडक्ट की स्थिति देखने या खाते की सेटिंग बदलने के लिए, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन पर जाएं.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


यह सुविधा कैसे काम करती है

  1. Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में प्रॉडक्ट उपलब्ध कराना: Shopify पर पहली बार Google & YouTube ऐप्लिकेशन सेट अप करने पर, Shopify स्टोर पर मौजूद आपके सभी प्रॉडक्ट, Merchant Center में अपने-आप सिंक हो जाते हैं. अगर आपको अपने हिसाब से प्रॉडक्ट सिंक करने हैं, तो किसी एक प्रॉडक्ट को पब्लिश करने की जानकारी में मैन्युअल तरीके से बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, कई प्रॉडक्ट पब्लिश करने की जानकारी बदलने के लिए, एक साथ कई कार्रवाइयां की जा सकती हैं.
  1. ज़रूरी प्रॉडक्ट डेटा जोड़ना: Google, प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करता है. इससे वह सिंक किए गए प्रॉडक्ट को Google पर अलग-अलग कैटगरी में बांटता है. हालांकि, कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि Merchant Center खाते में प्रॉडक्ट सिंक करने से पहले, आपको अतिरिक्त जानकारी जोड़नी पड़े.

जब कोई व्यापारी/कंपनी/कारोबारी अपने Merchant Center खाते को कनेक्ट करके प्रॉडक्ट की ज़रूरी जानकारी अपडेट कर लेगा, तब प्रॉडक्ट सिंक होना शुरू हो जाएगा. अगर जानकारी में कोई बदलाव होता है, तो प्रॉडक्ट अपने-आप सिंक होते रहेंगे.

ध्यान दें: सिंक किए गए प्रॉडक्ट डेटा की समयसीमा खत्म होने के लिए, Google ने 30 दिन की अवधि तय की है. अगर इस दौरान कोई बदलाव नहीं किया जाता है, तो Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन इस समयावधि में अपने-आप प्रॉडक्ट डेटा अपडेट कर देगा, ताकि उसकी समयसीमा खत्म न हो या वह डेटा गायब न हो जाए.

Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा कैसे जोड़ा जाता है

  1. Shopify admin पेज पर, Sales Channels पर जाएं और Google & YouTube पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पेज पर मौजूद, प्रॉडक्ट की स्थिति सेक्शन पर जाएं.
  3. बल्क एडिटर में, सिंक किए गए प्रॉडक्ट देखने के लिए प्रॉडक्ट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. अपने पसंदीदा फ़ील्ड अपडेट करें और Save पर क्लिक करें.
  5. ज़रूरी नहीं: अगर कस्टम प्रॉडक्ट होने की वजह से प्रॉडक्ट का GTIN या एमपीएन उपलब्ध नहीं है, तो This is a custom product को चुनें.
  6. ज़रूरी नहीं: Product categorization सेक्शन में, 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' जोड़ें.
  7. ज़रूरी नहीं: Age, Gender या Condition के लिए कस्टम लेबल जोड़ें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अलग-अलग प्रॉडक्ट पेजों या बल्क एडिटर की मदद से, प्रॉडक्ट डेटा में बदलाव किया जा सकता है. किसी प्रॉडक्ट के वैरिएंट अपडेट करने के लिए, प्रॉडक्ट पेज में “वैरिएंट” सेक्शन पर जाएं.

Google Shopping के लिए प्रॉडक्ट के टाइटल और ब्यौरे ऑप्टिमाइज़ करना

प्रॉडक्ट के टाइटल और ब्यौरे में इस्तेमाल किए गए कीवर्ड की मदद से, Google Shopping पर आपके प्रॉडक्ट सही खरीदारों को दिखाए जा सकते हैं.

Google Shopping में प्रॉडक्ट सिंक करते समय, अपने प्रॉडक्ट के टाइटल और ब्यौरे सिंक किए जा सकते हैं. इसके अलावा, सर्च इंजन की लिस्टिंग से टाइटल टैग और मुख्य जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप शायद सर्च इंजन की लिस्टिंग के टाइटल टैग और मुख्य जानकारी का इस्तेमाल करना चाहें. इससे आपको ऑनलाइन स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव किए बिना, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए Google Shopping पर ज़्यादा कीवर्ड शामिल करने में मदद मिलेगी.

प्रॉडक्ट के टाइटल [title] और ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Shopping पर अपने प्रॉडक्ट में टाइटल टैग और मुख्य जानकारी का इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन की सेटिंग चुननी होगी.

  1. Google & YouTube ऐप्लिकेशन में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. Google Shopping पर अपने प्रॉडक्ट के लिए, सर्च इंजन के ऑप्टिमाइज़ किए गए प्रॉडक्ट टैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए, “Product title preference” सेक्शन में जाकर, SEO product title को चुनें.
  3. Google पर अपने प्रॉडक्ट के लिए, सर्च इंजन की ऑप्टिमाइज़ की गई मुख्य जानकारी का इस्तेमाल करें. इसके लिए, “Product description preference सेक्शन में जाकर, SEO product description को चुनें.

छूट या प्रमोशन

छूट को Google Merchant Center में प्रमोशन कहा जाता है. आपके Shopify admin में बनाए गए कुछ प्रमोशन (प्रतिशत, तय रकम, अपने-आप लागू होने वाली छूट), Google Ads और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के साथ अपने-आप सिंक हो जाते हैं.

अन्य प्रमोशन Google के साथ सिंक नहीं किए जाते. जैसे, 'X खरीदें Y पाएं' वाले प्रमोशन. अगर आपको 'x खरीदें y पाएं' वाले प्रमोशन का ऑफ़र देना है, तो आपको इसे Merchant Center में सेट अप करना होगा.

Google & YouTube ऐप्लिकेशन पर प्रमोशन बनाने और उन्हें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में उपलब्ध छूट को मैनेज करने का विकल्प है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Shopify admin में, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद Discounts पर जाएं.
  2. उस छूट के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. Sales channels सेक्शन में, उन बिक्री चैनलों को चुनें और उनसे चुने हुए का निशान हटाएं जिन पर आपको छूट चाहिए.
  4. Save पर क्लिक करें.

Merchant Center में भी प्रमोशन मैनेज किए जा सकते हैं. प्रमोशन में बदलाव करने या प्रमोशन की स्थिति बदलने का तरीका जानें. प्रमोशन के बारे में सामान्य जानकारी पाएं.


प्रॉडक्ट की स्थिति

Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन, प्रॉडक्ट सेक्शन में मौजूद खास जानकारी वाले पेज पर आपके प्रॉडक्ट की स्थिति दिखाता है. प्रॉडक्ट की ये तीन संभावित स्थितियां होती हैं:

  • मंज़ूरी नहीं मिली: एक या उससे ज़्यादा गड़बड़ियां होने या प्रॉडक्ट डेटा मौजूद न होने की वजह से, 'मंज़ूरी नहीं मिली' स्थिति वाले प्रॉडक्ट, Google Merchant Center में सिंक नहीं होते.
  • मंज़ूरी बाकी है: Shopify पर, 'मंज़ूरी बाकी है' स्थिति वाले प्रॉडक्ट में ऐसे बदलाव हुए हैं जिन्हें अब तक Google Merchant Center से सिंक नहीं किया गया है.
  • मंज़ूरी पा चुके: जिन प्रॉडक्ट की स्थिति 'मंज़ूरी पा चुके' है वे Merchant Center से सिंक हो जाते हैं.

प्रॉडक्ट की गड़बड़ियां ठीक करने के लिए, प्रॉडक्ट के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज में बदलाव करें. किसी प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने पर, वह Merchant Center में अपने-आप सिंक हो जाती है.

Shopify admin के Product पेज पर, प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने से, वे बदलाव Google से सिंक हो जाते हैं. Google की गड़बड़ियां और चेतावनियां, Shopify से अलग हैं. इसलिए, समय-समय पर Shopify पर Google & YouTube app की जांच करें और यह देखें कि Shopify admin में किए गए बदलावों की वजह से, Google पर प्रॉडक्ट को अस्वीकार न किया गया हो.


प्रॉडक्ट की ज़रूरी शर्तें

Google पर प्रॉडक्ट पब्लिश करने से पहले, Google को प्रॉडक्ट के बारे में खास जानकारी देना ज़रूरी है. Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन, आपके मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को Shopify से इंपोर्ट करता है. हालांकि, Merchant Center में प्रॉडक्ट सिंक करने से पहले, आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी जोड़नी पड़ सकती है.

ज़्यादातर प्रॉडक्ट के लिए, सिर्फ़ यह जानकारी जोड़ना ज़रूरी है:

  • Google प्रॉडक्ट कैटगरी: Google पर आपके प्रॉडक्ट सही तरीके से कैटगरी में बांटे जा सकें, यह पक्का करने के लिए प्रॉडक्ट में Google प्रॉडक्ट कैटगरी जोड़ें. अगर आपने कोई प्रॉडक्ट कैटगरी नहीं जोड़ी है, तो Google अपने-आप उस प्रॉडक्ट के लिए कैटगरी असाइन कर देता है. हालांकि, आपको गड़बड़ियां दिख सकती हैं.

Google प्रॉडक्ट कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें.

  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: Google पर आपके हर प्रॉडक्ट के लिए एक यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर होना ज़रूरी है. इनकी मदद से, Google आपके प्रॉडक्ट को Google Shopping पर मौजूद मिलते-जुलते प्रॉडक्ट से मैच करता है. अगर ये आइडेंटिफ़ायर सही नहीं हैं, तो Google आपके प्रॉडक्ट पब्लिश नहीं करता और आपका खाता निलंबित किया जा सकता है.
    • अगर किसी प्रॉडक्ट का GTIN (ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर) मौजूद है, तो प्रॉडक्ट पब्लिश करने से पहले आपको उसे जोड़ना होगा. प्रॉडक्ट के वैरिएंट की जानकारी में GTIN जोड़ा जा सकता है.
    • बिना GTIN वाले प्रॉडक्ट के लिए, आपको Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन के प्रॉडक्ट डेटा में एमपीएन (मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर) और ब्रैंड जोड़ना होगा.

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें.

इन प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए भी Google की कुछ ज़रूरी शर्तें हैं:

  • कपड़े और ऐक्सेसरी: कपड़े और ऐक्सेसरी कैटगरी वाले प्रॉडक्ट को पब्लिश करने से पहले, उनके लिए प्रॉडक्ट डेटा की खास जानकारी देनी पड़ सकती है. यह जानने के लिए कि आपको प्रॉडक्ट डेटा शामिल करना चाहिए या नहीं, इन एट्रिब्यूट के बारे में Google के तय दिशा-निर्देश देखें:
  • मीडिया: संगीत, फ़िल्मों या वीडियो गेम की कैटगरी वाले प्रॉडक्ट के लिए, यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के तौर पर UPC, EAN या JAN सबमिट करना ज़रूरी है.
  • किताबें: किताबों की कैटगरी वाले प्रॉडक्ट के लिए, यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के तौर पर ISBN सबमिट करना ज़रूरी है. प्रॉडक्ट के विकल्प अंग्रेज़ी में होने चाहिए, ताकि उन्हें Google के साथ सिंक किया जा सके. इनमें वैरिएंट भी शामिल हैं.
ध्यान दें: कुछ देशों में, प्रॉडक्ट के लिए इकाई की कीमत दिखाना ज़रूरी होता है. Shopify पर किसी प्रॉडक्ट के लिए, Google & YouTube app के फ़ील्ड में इकाई की कीमत की जानकारी जोड़ी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2615583044012685740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false