सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना

प्रमोशन की सुविधा, Merchant Center Next में ऐड-ऑन के तौर पर उपलब्ध है. इसे शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेख में, प्रमोशन के फ़ायदों और उनके काम करने के तरीके के बारे में बताया गया है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

प्रमोशन की मदद से, Google की अलग-अलग प्रॉपर्टीज़ पर ऑनलाइन ऑफ़र दिखाए जा सकते हैं. जैसे, Google Search, Shopping टैब, Google Chrome, और अन्य प्रॉपर्टीज़. Google पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले प्रॉडक्ट में प्रमोशन जोड़ने पर, खरीदारों को “खास ऑफ़र” वाला लिंक दिखेगा. उदाहरण के लिए, 15% की छूट या मुफ़्त शिपिंग. इससे आपके प्रॉडक्ट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है. साथ ही, ज़्यादा लोगों को आपके प्रॉडक्ट खरीदने का बढ़ावा मिलता है.

Search पर डील वाला पेज

अमेरिका में, Google ने Search पर डील वाला पेज भी उपलब्ध कराया है. इस पेज में वेब पर कारोबारियों या कंपनियों के ऐसे प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं जो सेल में उपलब्ध हैं. Search पर दिखाए जा सकने वाले प्रमोशन बनाने से, आपके प्रॉडक्ट डील वाले पेज पर दिखेंगे. आपको अलग से कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.

खरीदारों को डील वाला पेज तब दिखेगा, जब वे “डील खरीदें” खोजेंगे. उदाहरण के लिए, वे कुछ खास कैटगरी के प्रॉडक्ट की डील देख सकते हैं. इसके लिए, उन्हें “इलेक्ट्रॉनिक डील खरीदें” जैसे खास शब्दों का इस्तेमाल करना होगा.


ज़रूरी शर्तें

ऐड-ऑन के तौर पर प्रमोशन बनाने की सुविधा पाने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपके विज्ञापन ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, कोरिया, नीदरलैंड्स, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम या अमेरिका में दिखाए जाते हों.
  • आपका स्टोर किसी मार्केटप्लेस से कनेक्ट न हो. मार्केटप्लेस, एक ऐसा ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म होता है जो कई कारोबारियों या कंपनियों को अपने प्रॉडक्ट बेचने के लिए प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध कराता है.
  • आपके पास Google Ads और Merchant Center में ऐक्टिव और मंज़ूरी मिले खाते होने चाहिए. साथ ही, कम से कम एक चालू प्रॉडक्ट और दावा किया गया एक यूआरएल होना चाहिए.

अगर फ़िलहाल आपने प्रमोशन की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की हैं, तो हो सकता है कि अब भी आपको एक या इससे ज़्यादा ज़रूरी शर्तों को पूरा करना पड़े. प्रमोशन की सुविधा के लिए रजिस्टर करने में मदद पाने के लिए, हमसे संपर्क करें.

ऐड-ऑन के तौर पर प्रमोशन की सुविधा चालू करना

ऐसा हो सकता है कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खातों के लिए, प्रमोशन की सुविधा ऐड-ऑन के तौर पर अपने-आप चालू हो. अगर ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद भी ऐड-ऑन के तौर पर यह सुविधा अपने-आप चालू नहीं होती, तो इसे मैन्युअल तरीके से चालू करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

Step 1अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2ऐड-ऑन चुनें.

Step 3“खोजें” टैब में जाकर, “प्रमोशन” वाला ऐड-ऑन कार्ड देखें.

Step 4चालू करें पर क्लिक करें.

अब आपके खाते के लिए, ऐड-ऑन के तौर पर प्रमोशन की सुविधा चालू हो जाएगी. अगर यह ऐड-ऑन अपने-आप चालू हो जाता है, तो इन चरणों को पूरा करने की कोई ज़रूरत नहीं है.


प्रमोशन कैसे बनाएं

अगर ऐड-ऑन चालू है, तो आपको Merchant Center Next खाते के नेविगेशन बार में “प्रमोशन” दिखेगा. नया प्रमोशन बनाने के लिए:

Step 1Merchant Center खाते के नेविगेशन मेन्यू में जाकर, प्रमोशन पर क्लिक करें.

Step 2“सभी प्रमोशन” टैब में जाकर, प्रमोशन जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3यहां से, ये तीन तरीके अपनाकर प्रमोशन जोड़े जा सकते हैं:


प्रमोशन के लिए ज़रूरी शर्तें

प्रमोशन का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी शर्तें:

आपको ऐसे प्रमोशन भी बनाने होंगे जिनका इस्तेमाल Google पर खरीदारी करने वाला हर व्यक्ति कर सके.

किस तरह के प्रमोशन बनाए जा सकते हैं

इस तरह के प्रमोशन बनाए जा सकते हैं:

प्रमोशन टाइप ज़्यादा जानकारी
छूट रुपयों के हिसाब से छूट या % के हिसाब से छूट छूट कम से कम 500 रुपये या 5% की होनी चाहिए
x% की छूट, ज़्यादा से ज़्यादा y रुपये की छूट लागू नहीं
5,000 रुपये से ज़्यादा की खरीदारी करने पर x रुपये की छूट, 10,000 रुपये की खरीदारी करने पर y रुपये की छूट या 15,000 रुपये खरीदारी पर z रुपये की छूट अलग-अलग छूट देने की अनुमति है
x% से y% की छूट कम से कम छूट की जानकारी देना ज़रूरी है. जैसे, कम से कम रकम या प्रतिशत की छूट
एक खरीदें एक मुफ़्त पाएं या एक खरीदें और दूसरे पर x% की छूट पाएं लागू नहीं
x रुपये कैशबैक या x रुपये की छूट यह जानकारी, कार्ट या चेकआउट पेज पर दिखनी चाहिए
मुफ़्त उपहार मुफ़्त आइटम मुफ़्त उपहार और इससे जुड़ी किसी भी पाबंदी या शर्त के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी देना ज़रूरी है. जैसे, छूट पाने के लिए खरीदारी करना ज़रूरी है. साथ ही, आइटम को सैंपल के तौर पर या मुफ़्त में नहीं आज़माया जा सकता
खरीदारी करने पर x रुपये का उपहार कार्ड टाइटल में उपहार कार्ड की वैल्यू साफ़ तौर पर बताना ज़रूरी है. यह भी ज़रूरी है कि उपहार कार्ड आपके स्टोर का ही हो
शिपिंग मुफ़्त शिपिंग

मान्य रिडेंप्शन कोड देना ज़रूरी है

अपवाद: किसी ऐसे प्रमोशन के साथ रिडेंप्शन कोड देना ज़रूरी नहीं है जिसे अनुमति मिली हो. उदाहरण के लिए: मुफ़्त शिपिंग + 10% की छूट

किस तरह के प्रमोशन नहीं बनाए जा सकते

इस तरह के प्रमोशन नहीं बनाए जा सकते:

प्रमोशन टाइप ज़्यादा जानकारी

ऐसी छूट जिसमें साफ़ तौर पर जानकारी न दी गई हो

y% तक की छूट या “ज़्यादा से ज़्यादा x की बचत” यह जानकारी देना ज़रूरी है कि कम से कम कितनी छूट मिलेगी
x% कैशबैक या इनाम के लिए मिलने वाले पॉइंट

प्रतिशत में कैशबैक और इनाम के लिए पॉइंट देने की अनुमति नहीं है.

अपवाद: ऐसा तब किया जा सकता है, जब किसी प्रमोशन के साथ वह छूट जोड़ी गई हो जिसे अनुमति मिली है

बहुत ज़्यादा पाबंदी सभी प्रमोशन सिर्फ़ खरीदारों के एक सबसेट पर लागू होते हैं. जैसे, सैनिकों के लिए छूट, जन्मदिन, PayPal इस्तेमाल करने वाले लोग वगैरह लागू नहीं
अन्य प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर पहले से ही छूट नहीं दिखनी चाहिए लागू नहीं
शिपिंग पर दी जाने वाली छूट के लिए रिडेंप्शन कोड नहीं दिया जाता है. साथ ही, इस छूट को ऐसे प्रमोशन के साथ शामिल नहीं किया जाता है जिसे अनुमति मिली है लागू नहीं
ऐसे प्रमोशन जो छह महीने से ज़्यादा के हैं लागू नहीं

नीतियां

Google की नीतियों में, प्रमोशन में हिस्सा लेने वाले खुदरा दुकानदारों के लिए अहम दिशा-निर्देश होते हैं. प्रमोशन बनाने की ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, एडिटोरियल की ज़रूरी शर्तें और नीतियां पढ़ें. Google, उन प्रमोशन को अस्वीकार कर देता है जो इन ज़रूरी शर्तों और नीतियों का पालन नहीं करते.


ऑटोमेटेड प्रमोशन के डेटा सोर्स

ऑटोमेटेड प्रमोशन के डेटा सोर्स के ज़रिए, लाइव प्रमोशन की जानकारी Google के साथ अपने-आप शेयर हो जाती है. इससे Merchant Center खाते में मैन्युअल तरीके से लाइव प्रमोशन बनाने की ज़रूरत नहीं होती.

Google आपके प्रॉडक्ट के वेबपेजों, यानी कि प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले लाइव प्रमोशन की जानकारी इकट्ठा करेगा. ऐसा इसलिए, ताकि वे Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और शॉपिंग विज्ञापनों में अपने-आप दिख सकें.

ऑटोमेटेड प्रमोशन को मैनेज करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, यह सुविधा चुनिंदा लोगों के लिए बीटा वर्शन में उपलब्ध है. साथ ही, सभी वेबसाइटों के लिए अपने-आप प्रमोशन बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14233782059697158072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false