सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कन्वर्ज़न के सोर्स के तौर पर Google टैग का इस्तेमाल करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center खाते से अपनी वेबसाइट को जोड़कर, Merchant Center में खास रिपोर्टिंग या अहम जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है.

कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल करें या नया Google टैग बनाएं. इसके बाद, इसका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर करें.

निर्देश

कन्वर्ज़न के सोर्स के तौर पर Google टैग जोड़ने का तरीका

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन Gear-shaped settings icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अगर आपने "ऑटो-टैगिंग" सुविधा पहले से चालू नहीं की है, तो इसे चालू करें. ऑटो-टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें
  4. कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ें को चुनें.
  5. वेबसाइट को चुनें.
  6. डेस्टिनेशन का नाम जोड़ें.
  7. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, किसी एट्रिब्यूशन मॉडल को चुनें.
  8. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, लुकबैक विंडो को चुनें.
  9. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  10. कन्वर्ज़न का सोर्स बनाने के बाद, Google टैग कैसे इंस्टॉल करें पर क्लिक करें. इसके बाद, टैग इंस्टॉल करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  11. अपनी वेबसाइट पर परचेज़ इवेंट कॉन्फ़िगर करने के लिए, परचेज़ इवेंट कैसे कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें.

वेबसाइट कन्वर्ज़न का सोर्स अब “कन्वर्ज़न सेटिंग” में, कन्वर्ज़न के सोर्स की टेबल में दिखेगा.

कन्वर्ज़न के सोर्स में बदलाव करने का तरीका

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन Gear-shaped settings icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर, कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. कन्वर्ज़न के उस सोर्स पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. यहां “डेस्टिनेशन का नाम”, “एट्रिब्यूशन मॉडल”, और “लुकबैक विंडो” को बदला जा सकता है.

कन्वर्ज़न के सोर्स को मिटाने का तरीका

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन Gear-shaped settings icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर, कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. आपको कन्वर्ज़न के जिस सोर्स को मिटाना है उसके बगल में मौजूद, मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि वाले डायलॉग बॉक्स में जाकर, मिटाएं पर क्लिक करें.

मिटाने के बाद, कन्वर्ज़न के सोर्स की स्थिति “संग्रहित” में बदल जाती है और इसे वापस पहले जैसा करने के लिए 30 दिन इंतज़ार करना पड़ता है. अगर इसे 30 दिन में वापस पहले जैसा नहीं किया जाता, तो इसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
516704404005158890
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false