सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. ऐसा करके, Google को बताएं कि YouTube के प्लैटफ़ॉर्म पर किसी प्रॉडक्ट को खोज के नतीजों में कब से दिखाया जाए.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें

हर प्रॉडक्ट के लिए इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी नहीं है.

YouTube पर नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने के लिए, इस एट्रिब्यूट की वैल्यू को सबमिट करने का सुझाव दिया जाता है.

अगर सार्वजनिक करने की तारीख नहीं बताई गई है, तो वह प्रॉडक्ट Google और YouTube के प्लैटफ़ॉर्म पर तुरंत दिख सकता है.

फ़ॉर्मैट

आपका सबमिट किया गया प्रॉडक्ट डेटा समझने में Google की मदद करने के लिए, डेटा के फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: Merchant Center में सेट किए गए टाइमज़ोन का ही इस्तेमाल करें, ताकि प्रॉडक्ट गलत समय पर न दिखें. अगर टाइमज़ोन की जानकारी नहीं दी गई है, तो यूटीसी टाइमज़ोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

टाइप

ISO 8601 मानक के हिसाब से तारीख, समय, और समय क्षेत्र

(YYYY-MM-DDThh:mm[±hhmm] या YYYY-MM-DDThh:mmZ)

सीमाएं 1–25 वर्ण

दोहराया गया फ़ील्ड

नहीं

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) 2016-12-25T13:00-0800
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:disclosure_date>2016-11-25T13:00-0800</g:disclosure_date>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

दिशा-निर्देश

अपने प्रॉडक्ट के लिए, अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट करें. इसके लिए, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी शर्तें

Google पर अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर दी जाएगी.

  • प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में इन एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ना न भूलें: आइटम आईडी [id], टाइटल [title], ब्यौरा [description], लिंक [link], इमेज का लिंक [image_link], कीमत [price], खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability], और संख्या [quantity].
  • देख लें कि Merchant Center में अपलोड करते समय, आपने इस प्रॉडक्ट के लिए लैंडिंग पेज [link] और इमेज का लिंक [image_link] सबमिट किया हो. भले ही, इसे आपकी वेबसाइट पर कहीं भी लिंक न किया गया हो.
  • प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज को उसी डोमेन का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी वेबसाइट का है. इस लैंडिंग पेज को खोज के नतीजों में दिखाने के लिए रजिस्टर कराना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, प्रॉडक्ट डेटा की समीक्षा के लिए, यह ज़रूरी है कि Google उसे ऐक्सेस कर सके. उदाहरण के लिए, आपकी वेबसाइट को पासवर्ड से सुरक्षित नहीं किया जा सकता.
  • अगर प्रॉडक्ट के लिए 'पहले से ऑर्डर करें' या 'अभी स्टॉक में नहीं है, बाद में लेने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं' का विकल्प सेट किया गया है, तो उपलब्धता की तारीख [availability_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. देख लें कि प्रॉडक्ट को सार्वजनिक करने की तारीख, उसकी उपलब्धता की तारीख से पहले की हो. हालांकि, सार्वजनिक करने की तारीख के लिए, उपलब्धता की तारीख सेट करना ज़रूरी नहीं है.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • अगर आपने YouTube पर लाइव स्ट्रीम के दौरान नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने के लिए, सार्वजनिक करने की तारीख किया है, तो YouTube पर लाइव शॉपिंग की सुविधा के बारे में सलाह देखें.
  • पक्का करें कि आपने Google को बताई गई लॉन्च की तारीख से एक हफ़्ते पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा और सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure date] एट्रिब्यूट की वैल्यू को अपडेट किया हो. ऐसा करने पर, Google आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को आपकी तय की गई तारीख से पहले पब्लिश नहीं करता है.
  • प्रॉडक्ट दिखने में आने वाली समस्याओं से बचने के लिए, Merchant Center में डेलाइट सेविंग को ध्यान में रखते हुए अपने टाइमज़ोन के साथ-साथ तारीख और समय के फ़ॉर्मैट की पुष्टि करें.
  • प्रॉडक्ट को सार्वजनिक करने की तारीख से पहले, उसके लैंडिंग पेज यूआरएल को खरीदारों के लिए उपलब्ध कराना न भूलें. इसके लिए, लैंडिंग पेज को खोज के नतीजों में दिखाने के लिए रजिस्टर करें. ऐसा न करने पर, खरीदारों को गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा.
  • सार्वजनिक करने की तारीख के बाद, 24 घंटे के अंदर इस एट्रिब्यूट को हटा दें, ताकि प्रॉडक्ट दिखाने में कोई समस्या न आए.

सीमाएं

शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए उपलब्ध नहीं है

सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट वाले ऑफ़र को, शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए नहीं चुना जा सकता. अगर आपको शॉपिंग कैंपेन चलाना है या अपने प्रॉडक्ट को Google की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाना है, तो सार्वजनिक करने की तारीख बीत जाने के तुरंत बाद, सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट को हटा दें. एट्रिब्यूट हटाए जाने के बाद, शॉपिंग कैंपेन को फिर से शुरू होने में 40 घंटे लग सकते हैं. प्रॉडक्ट को Google की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने में भी इतना ही समय लग सकता है.

समस्या हल करना: अगर आपके शॉपिंग विज्ञापन किसी ऐसे ऑफ़र के साथ दिख रहे हैं जिसके लिए, सार्वजनिक करने की तारीख सेट की गई है, तो आपको “गड़बड़ी की जानकारी” पेज पर, [disclosure_date] की बहुत सारी वैल्यू” चेतावनी दिख सकती है. चेतावनी को अनदेखा करें, क्योंकि इसका मतलब यह है कि प्रॉडक्ट सही तरीके से सेट अप हो गया है और शॉपिंग विज्ञापनों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

'Google पर खरीदें' के लिए प्रॉडक्ट का वैरिएंट [सिर्फ़ अमेरिका में]

अगर आपके प्रॉडक्ट के अलग-अलग वैरिएंट (रंग और साइज़ के हिसाब से) के लिए 'Google पर खरीदें' की मदद से चेकआउट करने की सुविधा उपलब्ध है, तो सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करने का सुझाव नहीं दिया जाता. सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट सेट करने पर, सभी वैरिएंट को अलग-अलग प्रॉडक्ट के तौर पर दिखाया जाता है. साथ ही, यह खरीदारों को Google या YouTube पर, प्रॉडक्ट के दूसरे वैरिएंट चुनने से रोकता है. अगर आपको प्रॉडक्ट सार्वजनिक करने की तारीख के साथ, 'Google पर खरीदें' की मदद से चेकआउट करने की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो हमारा सुझाव है कि प्रॉडक्ट के टाइटल [title] एट्रिब्यूट की वैल्यू में बदलाव करें. इससे खरीदारों को प्रॉडक्ट के वैरिएंट में फ़र्क़ पता चल सकेगा. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि आप “80 के दशक के विंटेज क्रूनेक” के लिए “80 के दशक के नीले विंटेज क्रूनेक - मीडियम” वाला टाइटल इस्तेमाल करना चाहें.

Shopify इस्तेमाल करने वाले व्यापारी/कारोबारी/कंपनियां

ऊपर दिए गए दिशा-निर्देशों के अलावा, यहां दी गई सूची में मौजूद दिशा-निर्देशों का भी पालन करें.

  • सिर्फ़ डेस्कटॉप पर Shopify ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें
  • सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट, Shopify ऐप्लिकेशन में मौजूद नहीं है. प्रॉडक्ट के लॉन्च होने की तारीख और समय को शेड्यूल करने के लिए:
    1. “Sales channels and apps” बॉक्स के नीचे, Product Drop पेज पर जाएं.
    2. ऑनलाइन स्टोर के लिए, Schedule availability चुनें. इसके बाद, तारीख, समय, और टाइमज़ोन जोड़ें.
    3. Google के लिए, Schedule availability को चुनें. इसके बाद, वही तारीख, समय और टाइमज़ोन जोड़ें.
  • प्रॉडक्ट को सार्वजनिक करने की तारीख पर Shopify, 'सार्वजनिक करने की तारीख' एट्रिब्यूट को Merchant Center से अपने-आप हटा देता है. इसलिए, इसे मैन्युअल तरीके से हटाने की ज़रूरत नहीं होती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1248274367231245695
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false