YouTube स्टोर के ज़रिए अपने प्रॉडक्ट दिखाना

YouTube पर आपको अपने प्रॉडक्ट दिखाने की बेहतर सुविधा मिलती है. इस प्लैटफ़ॉर्म पर, लोग आपके प्रॉडक्ट खोज सकते हैं और यहां से आपकी वेबसाइट पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं. आप जिस प्रोग्राम का हिस्सा हैं उसके हिसाब से आपके पास YouTube पर, अपने प्रॉडक्ट दिखाने के कई तरीके होते हैं.

YouTube पर अपने प्रॉडक्ट दिखाना

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग फ़ीड

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखने वाले आपके प्रॉडक्ट, शायद Google के सभी शॉपिंग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखें. इसमें YouTube भी शामिल है. देखें कि Google, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग, YouTube पर कहां दिखाता है

  • मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए चेकआउट की प्रोसेस YouTube पर भी अन्य प्लैटफ़ॉर्म की तरह रहेगी. इसमें प्रॉडक्ट लिंक पर क्लिक करने से, दर्शक को आपकी साइट पर खरीदारी और चेकआउट करने के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा.
  • फ़्री क्लिक्स की गिनती, Merchant Center में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की रिपोर्ट तैयार करते समय की जाती है.
  • अगर आपने मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए साइन अप नहीं किया है, तो यहां इसका तरीका जानें.

YouTube स्टोर वाले फ़ीड

YouTube स्टोर के ज़रिए, अपने प्रॉडक्ट अपने YouTube चैनल पर कहीं भी दिखाए जा सकते हैं. इसमें कौनसे प्लैटफ़ॉर्म शामिल हैं, इस बारे में जानने के लिए, यहां जाएं

YouTube पर अपने स्टोर को मैनेज करने का तरीका जानें

YouTube चैनल पर अपने प्रॉडक्ट मैनेज करना

अगर आपका YouTube चैनल है, तो प्रॉडक्ट की शेल्फ़ और खरीदारी से जुड़ी सुविधाओं के ज़रिए, अपने YouTube चैनल पर अपने प्रॉडक्ट मैनेज किए जा सकते हैं.

अपने YouTube चैनल पर प्रॉडक्ट को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3733366186794592839
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
71525
false
false
true
false