मुझे Merchant Center में लोगों और ऐक्सेस लेवल से जुड़ी मदद चाहिए

इस पेज पर मौजूद जानकारी


झटपट जवाब

एक व्यक्ति को कितने Merchant Center खातों में जोड़ा जा सकता है?

एक व्यक्ति को ज़्यादा से ज़्यादा 100 Merchant Center खातों में जोड़ा जा सकता है.

क्या एक Merchant Center खाते से कई Google खाते लिंक किए जा सकते हैं?

हां! लोगों को अलग-अलग Google खातों और उनके ईमेल पतों से जोड़ा और मैनेज किया जाता है.

मुझे गड़बड़ी का यह मैसेज मिला है: “हम इस ईमेल पते को जोड़ नहीं पाए, क्योंकि यह किसी भी Google खाते से नहीं जुड़ा है. कोई दूसरा ईमेल पता चुनें या नया Google खाता बनाएं.”

अगर आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि जिस ईमेल पते को Merchant Center का ऐक्सेस देने की कोशिश की जा रही है उसे किसी भी Google खाते से लिंक नहीं किया गया है. Merchant Center में जोड़ने के लिए, ईमेल पते किसी Google खाते से लिंक होने चाहिए. अपने ईमेल पते को Google खाते से लिंक करने के लिए:

  1. 'Google खाते के साइन अप करें' पर जाएं.
  2. इसके बजाय, मेरे मौजूदा ईमेल पते का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.

किसी व्यक्ति को वेबसाइट के लिए पुष्टि किए गए मालिक का लेबल पाने के लिए, किस ऐक्सेस लेवल की ज़रूरत होती है?

सभी लोगों को “वेबसाइट के लिए पुष्टि किए गए मालिक” एट्रिब्यूट मिलता है. अगर यह लेबल “लोग” वाली लिस्ट में किसी व्यक्ति के नाम के नीचे दिखता है, तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति ने अपने Merchant Center खाते से जुड़ी वेबसाइट की पुष्टि कर ली है.

खाते के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करने और नए लोगों को न्योता भेजने का अधिकार किसके पास होता है?

खाते के एडमिन, Google Merchant Center खाते को ऐक्सेस करने के लिए दूसरों को न्योता भेज सकते हैं. इसके लिए, 'सेटिंग और टूल' मेन्यू में जाकर “लोग और ऐक्सेस” टैब पर क्लिक करें.

क्या Merchant Center खाते का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोग, मेरे लॉगिन की जानकारी देख सकते हैं?

नहीं, Merchant Center इस्तेमाल करने वाले सभी लोग, खुद के Google खाते के क्रेडेंशियल से आपके खाते में साइन इन करते हैं. इससे आपके लॉगिन क्रेडेंशियल सुरक्षित रहते हैं.

सुपर एडमिन क्या है?

Business Manager में सुपर एडमिन की भूमिका उस व्यक्ति को दी जाती है जिसके पास आपके सभी जुड़े हुए ऐप्लिकेशन के लिए सबसे ज़्यादा अनुमतियां होती हैं. इसमें दूसरों को ऐक्सेस देना या उनका ऐक्सेस हटाना शामिल है. सुपर एडमिन के तौर पर अपना कारोबार मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.


ऐक्सेस लेवल

खाते के एडमिन, लोगों के लिए अलग-अलग ऐक्सेस लेवल तय कर सकते हैं. साथ ही, हर व्यक्ति को ऐक्सेस लेवल के आधार पर, अलग-अलग तरह के ईमेल मिल सकते हैं.

सुपर एडमिन

सुपर एडमिन, Business Manager प्रोफ़ाइल वाले वे लोग होते हैं जिनसे यह Merchant Center खाता जुड़ा हुआ है. साथ ही, उनके पास कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ऐप्लिकेशन का टॉप-लेवल का ऐक्सेस होता है. Merchant Center में, उनके पास एडमिन ऐक्सेस होता है.

एडमिन

एडमिन के पास, स्टैंडर्ड ऐक्सेस रखने वाले लोगों से ज़्यादा अधिकार होते हैं. एडमिन, लोगों को जोड़ सकते हैं, हटा सकते हैं या उनके ऐक्सेस लेवल में बदलाव कर सकते हैं. आपको बता दें कि Merchant Center में ऐप्लिकेशन और स्टोर जोड़ने और हटाने का अधिकार, सिर्फ़ एडमिन के पास होता है.

स्टैंडर्ड

स्टैंडर्ड ऐक्सेस वाले लोग, Merchant Center में साइन इन करके सभी सुविधाएं ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, वे दूसरे लेवल के लोगों को मैनेज नहीं कर पाएंगे या ऐप्लिकेशन और स्टोर को जोड़ और हटा नहीं पाएंगे.

  • स्टैंडर्ड यूज़र, स्टोर की वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि कर सकते हैं, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों को Merchant Center खाते से लिंक कर सकते हैं, और फ़ीड या प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव भी कर सकते हैं. इसके अलावा, वे खाते के एडमिन की तरह, खाते की सेटिंग में बदलाव भी कर सकते हैं. जैसे, कारोबार के पते में बदलाव करना.
  • स्टैंडर्ड यूज़र, रिपोर्ट पर काम नहीं कर सकते, परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी नहीं देख सकते, प्रोग्राम चालू नहीं कर सकते, और न ही Google Ads खातों को लिंक कर सकते हैं.

ईमेल-ओनली ऐक्सेस

इनके पास खाते का ऐक्सेस नहीं होगा, लेकिन प्राथमिकताओं के हिसाब से ईमेल मिलेंगे.

परफ़ॉर्मेंस और अहम जानकारी

परफ़ॉर्मेंस और अहम जानकारी के ऐक्सेस लेवल वाले लोग, सभी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट ऐक्सेस कर सकते हैं.


अपने खाते पर लोगों का ऐक्सेस लेवल मैनेज करना

किसी नए व्यक्ति को न्योता भेजना

  1. अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें
  2. व्यक्ति को जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे आपको न्योता भेजना है.
  4. अगले पेज पर, ऐक्सेस के टाइप का वह लेवल चुनें जिसे आपने व्यक्ति को देना है: एडमिन या स्टैंडर्ड. ईमेल से जुड़ी डिफ़ॉल्ट अनुमतियां, जैसे कि सेवा में हुए अहम बदलावों के ज़रूरी एलान, खबरें और सलाह, सर्वे और पायलट प्रोग्राम, प्रॉडक्ट डेटा की चेतावनियां, सामान लौटाना, और रिपोर्ट सभी नए लोगों पर लागू होंगी.
    सलाह: अगर आप सुपर एडमिन हैं, तो आपके पास उस व्यक्ति को Business Manager में सुपर एडमिन का ऐक्सेस देने का विकल्प है. Business Manager पर जाने के लिए, 'लोग' लिस्ट के ऊपर मौजूद बैनर में, "इसे Business Manager में मैनेज करें” पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ऐसा करने के बाद, उस व्यक्ति को एक ईमेल मिलेगा जिसे न्योता भेजा गया है. इसमें व्यक्ति से न्योता स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा. साथ ही, जब तक व्यक्ति न्योते को स्वीकार नहीं करेगा, तब तक ऐक्सेस का स्टेटस "मंज़ूरी बाकी है" दिखेगा.

लोगों की भूमिकाएं रद्द करना

किसी व्यक्ति को हटाने से पहले, पक्का करें कि आपकी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि का स्टेटस उस व्यक्ति से न जुड़ा हो. अगर ऐसा है और आपको उस व्यक्ति को अपने खाते से हटाना पड़ता है, तो आपके खाते की पुष्टि और दावे की स्थिति से जुड़ी जानकारी भी हट जाएगी. साथ ही, आपको दूसरे व्यक्ति के साथ वेबसाइट की पुष्टि और दावे की प्रोसेस पूरी करनी होगी.

  1. अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
  2. “लोग” में जाकर, उस व्यक्ति के लिए मैनेज करें पर क्लिक करें जिसे हटाना है.
  3. “खाते की स्थिति” में जाकर, व्यक्ति को हटाएं पर क्लिक करें.

लोगों की भूमिकाओं में बदलाव करना

खाते के एडमिन, व्यक्ति की भूमिका में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
  2. “लोग” में जाकर, उस व्यक्ति के लिए मैनेज करें पर क्लिक करें जिसके ऐक्सेस लेवल में आपको बदलाव करना है.
  3. वह नया ऐक्सेस टाइप चुनें जो आपको इस व्यक्ति को असाइन करना है. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

किसी खाते को अनलिंक करना

अगर आपको अपने Google खाते को Merchant Center खाते से लिंक करके नहीं रखना है, तो "लोग और ऐक्सेस" सेक्शन में जाकर, अपना ऐक्सेस हटाया जा सकता है. इसके लिए, “अपने ऐक्सेस में बदलाव करें” को चुनें. इसके बाद, अपना ऐक्सेस हटाएं.

ध्यान दें: Merchant Center खाते का एडमिन तब तक अपने Google खाते का ऐक्सेस नहीं हटा सकता, जब तक उस खाते से दूसरा एडमिन नहीं जुड़ जाता.

Merchant Center में, खाता अनलिंक करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करने के बाद, ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  2. आपको Google ऐप्लिकेशन वाले सेक्शन में, लिंक किए गए Google Ads खाते दिखेंगे.
  3. अगर आपको कोई खाता अनलिंक करना है, तो मैनेज करें पर क्लिक करें. इसके बाद, अनलिंक करें पर क्लिक करें.

Google Ads में, खाता अनलिंक करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने खाते में सबसे ऊपर दाएं कोने में बने टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. “सेटअप” सेक्शन में, लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. “आपके लिंक किए गए खाते और प्रॉडक्ट" में, "Google Merchant Center” पर जाएं. इसके बाद, मैनेज और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. उस खाते पर जाएं जिसे आपको अनलिंक करना है और अनलिंक करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11545965656767368824
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false