कारोबार का नाम जोड़ने के बारे में जानकारी

खाता सेट अप करते समय, आपको अपने कारोबार का नाम जोड़ना होगा. खरीदारों को आपके कारोबार का नाम, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग और विज्ञापनों में दिखेगा.

यह पक्का करने के लिए आपके कारोबार का नाम हर हाल में सही तरीके से काम करे, इसके लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

  • आपके कारोबार के नाम के बारे में बताने वाला एक छोटा नाम डालें. आपके पास अपने कारोबार या अपनी वेबसाइट का नाम इस्तेमाल करने का विकल्प भी है. अगर आपके कारोबार का नाम बहुत बड़ा है, तो हम इसके बजाय आपकी वेबसाइट का यूआरएल दिखाएंगे.
  • ज़्यादा टेक्स्ट या सफ़िक्स शामिल न करें. जैसे कि "Inc.," "Co." या "GmbH." शामिल न करें
  • प्रमोशन वाला टेक्स्ट शामिल न करें. उदाहरण के लिए, फ़ोन नंबर, मार्केटिंग मैसेज, और बिक्री के बारे में एलान शामिल न करें.
  • विराम चिह्न, कैपिटल लेटर (अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों) के इस्तेमाल या सिंबल को दोहराने और उनके ग़ैर-ज़रूरी इस्तेमाल से बचें. उदाहरण के लिए, अपने कारोबार के नाम की स्पेलिंग में, सभी अक्षर कैपिटल में न रखें. साथ ही, इमोटिकॉन, इमोजी, कॉपीराइट के सिंबल (©) या ट्रेडमार्क के सिंबल (™) का इस्तेमाल न करें. एडिटोरियल और प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी कोई जानकारी शामिल न करें. उदाहरण के लिए, लोगों के पूरे नाम या ईमेल पते शामिल न करें.
  • आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. आपत्तिजनक कॉन्टेंट बनाने के ख़िलाफ़ बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • साफ़ और पेशेवर भाषा का इस्तेमाल करें. अगर आपने अपने कारोबार के नाम में बदलाव किया है, तो आपको ये बदलाव, अगली बार अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने पर दिखेंगे.
ध्यान रखें
अगर आपके कारोबार के नाम में कोई गड़बड़ी है या वह एडिटोरियल और प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड की हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो हम इसके बजाय आपके ऑनलाइन स्टोर का यूआरएल दिखा सकते हैं. साथ ही, आपको इस बारे में Merchant Center में सूचना मिलेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10329192918366396691
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false