सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट से, अपने प्रॉडक्ट की सही कीमत तय करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center में कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट में, सेल के लिए आपके प्रॉडक्ट की सुझाई गई कीमतें दिखती हैं. साथ ही, इस रिपोर्ट में यह भी दिखता है कि अगर आपने प्रॉडक्ट की कीमतों में बदलाव किया है, तो उनकी परफ़ार्मेंस पर क्या असर पड़ेगा. कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट की कीमतें इस तरह तय की जा सकती हैं जिससे आपको ज़्यादा फ़ायदा हो.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • यह समझना कि कीमत बदलने से कारोबार के लक्ष्यों पर क्या असर होगा. इन लक्ष्यों में मुनाफ़ा, बिक्री या आपकी वेबसाइट पर मिले क्लिक की कुल संख्या शामिल है.
  • प्रॉडक्ट की कंपेटिटिव कीमत देकर, विज्ञापन खर्च पर रिटर्न (आरओएएस) और कन्वर्ज़न को बेहतर बनाना.
  • अपने प्रॉडक्ट की सही कीमतें तय करना.

अगर आपके पास इस सुविधा का ऐक्सेस है, तो अपने खाते में अपने-आप लागू होने वाली छूट को सेट अप करें, ताकि कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट से, प्रॉडक्ट के लिए सही कीमतें सुझाई जा सकें.


ज़रूरी शर्तें

हमारे पास सुझाई गई कीमतों का अनुमान लगाने की पूरी जानकारी मौजूद है या नहीं, यह पक्का करने के लिए:

अगर ऊपर दी गई शर्तें पूरी करने पर भी रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

  • आपने शॉपिंग विज्ञापनों में हिस्सा लेने की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी न की हों.
  • हमारे मॉडल के हिसाब से कीमतें पहले से ही कंपेटिटिव हों. अगर हमें लगता है कि कीमतों में बदलाव करने से, इंप्रेशन, क्लिक या कन्वर्ज़न में काफ़ी बढ़ोतरी नहीं होगी, तो भी आपको रिपोर्ट नहीं दिखेगी.
  • अपने-आप लागू होने वाली छूट के प्रोग्राम के लिए, आपने पहले से ही साइन अप किया हुआ हो. इस प्रोग्राम से, आपकी वेबसाइट पर नई कीमतें अपने-आप लागू हो जाती हैं.

यह रिपोर्ट कैसे काम करती है

कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट में, कॉम्प्लेक्स मॉडल इस्तेमाल होते हैं. इनका इस्तेमाल पिछले सात दिनों के ट्रैफ़िक के हिसाब से, अलग-अलग कीमतों पर ऑफ़र की परफ़ॉर्मेंस को सिम्युलेट करने के लिए किया जाता है. इन सिम्युलेशन का इस्तेमाल, सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद कीमतों का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है.

कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों को हर ऑफ़र के लिए इंप्रेशन, क्लिक, कन्वर्ज़न, और कुल मुनाफ़े के आंकड़े में बढ़ोतरी दिखती है. ये ऐसे आंकड़े हैं जो सुझाई गई कीमत लागू करने पर इन व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों को मिल सकते हैं. कीमतें तय करते समय प्रॉडक्ट की मांग, दूसरे व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के प्रॉडक्ट की कीमतों से तुलना, मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के लिए सेलर की संख्या, मैन्युफ़ैक्चरर की तय की गई अनुमानित कीमतें, और कारोबार के मुनाफ़े के अनुमानित मार्जिन को ध्यान में रखा जाता है. ध्यान रखें कि अनुमानित जानकारी से इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस कैसी रहेगी.

ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि बुनियादी कीमत में बदलाव करने के बजाय, कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट से मिली कीमत को छूट की कीमत या सेल वाले ऑफ़र के तौर पर लागू करें.


कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट कहां मिल सकती है

  • कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
    • अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
    • बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद बढ़ोतरी में जाकर, कीमत के बारे में अहम जानकारी पर क्लिक करें.
  • यह रिपोर्ट Content API के ज़रिए भी उपलब्ध है. ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रॉडक्ट की सही कीमत तय करना लेख पढ़ें.

कीमत की अहम जानकारी वाली रिपोर्ट में ये मेट्रिक उपलब्ध होती हैं

  • कीमत: कीमत की मेट्रिक के दो कॉम्पोनेंट होते हैं:
    • सेल के लिए सुझाई गई कीमत, सेल या छूट वाली वह कीमत है जिसका अनुमान, Google आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा देने के लिए लगाता है. यह कीमत, अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, पिछले सात दिनों में इस्तेमाल किए गए कॉम्प्लेक्स मॉडल पर आधारित है.

सुझाई गई कीमतों का हिसाब लगाने के लिए, प्रॉडक्ट की मौजूदा कीमतों की तुलना, वही प्रॉडक्ट बेच रहे मिलते-जुलते कारोबारों के ग्रुप के प्रॉडक्ट की कीमतों से की जाती है. मॉडल में इन फ़ैक्टर का भी ध्यान रखा जाता है: प्रॉडक्ट की मांग, मिलते-जुलते प्रॉडक्ट ऑफ़र करने वाले सेलर की संख्या, और आपके जैसे कारोबारों के लिए मुनाफ़े के मार्जिन का अनुमान. इन फ़ैक्टर का विश्लेषण करके यह पता लगाया जाता है कि सुझाई गई कीमत को लागू करने पर मिलने वाले इंप्रेशन, क्लिक, और कन्वर्ज़न की संख्या क्या होगी. साथ ही, कुल मुनाफ़ा कितना होगा.

हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि सुझाई गई कीमतों से अहम जानकारी मिलती है, लेकिन यह एक अनुमान होता है और इससे आने वाले समय में प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती.

    • आपकी तय की गई कीमत, Google पर खरीदारों को दिखने वाली, आपके प्रॉडक्ट की मौजूदा कीमत है.
  • अनुमानित इंप्रेशन: सेल के लिए सुझाई गई कीमत लागू करने पर, इंप्रेशन में होने वाली अनुमानित बढ़ोतरी. ये अनुमान, पिछले सात दिन की परफ़ॉर्मेंस के डेटा के आधार पर बने मॉडल से जनरेट होते हैं.
  • अनुमानित क्लिक: सेल के लिए सुझाई गई कीमत लागू करने पर, क्लिक में होने वाली अनुमानित बढ़ोतरी. ये अनुमान, पिछले सात दिन की परफ़ॉर्मेंस के डेटा के आधार पर बने मॉडल से जनरेट होते हैं.
  • अनुमानित कन्वर्ज़न: सेल के लिए सुझाई गई कीमत लागू करने पर, कन्वर्ज़न में होने वाली अनुमानित बढ़ोतरी. ये अनुमान, पिछले सात दिन की परफ़ॉर्मेंस के डेटा के आधार पर बने मॉडल से जनरेट होते हैं.
  • अनुमानित कुल मुनाफ़ा: कुल मुनाफ़े पर होने वाले अनुमानित असर के डेटा में, मुनाफ़े की अनुमानित बढ़ोतरी को इन तीन हिस्सों में बांटा जाता है: ज़्यादा, कम, और मीडियम लेवल की बढ़ोतरी. यह डेटा, कुल मुनाफ़े में होने वाली असल बढ़ोतरी और उसके प्रतिशत के आधार पर बांटा जाता है. “ज़्यादा” असर वाले सुझावों से, कुल मुनाफ़े में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.

कुल मुनाफ़े का मतलब है कि आपके शॉपिंग विज्ञापनों पर मिले क्लिक के ज़रिए हुए सभी लेन-देन से आपने कितनी कमाई की. इसका हिसाब लगाने के लिए, प्रॉडक्ट से मिले रेवेन्यू (जिस कीमत पर उसे बेचा जाता है) और प्रॉडक्ट की सप्लाई की अनुमानित कीमत के बीच का अंतर देखा जाता है. यह हिसाब, आपके जैसे कारोबारों के मुनाफ़े के मार्जिन से लगाया जाता है. कुल मुनाफ़े का ज़्यादा सटीक अनुमान लगाने के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की रिपोर्ट तैयार करें और ऑफ़र के लिए, सीओजीएस अपलोड करें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16839179958792091762
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false