सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

रोकें [pause]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अगर आपको अपने प्रॉडक्ट, 14 दिन के लिए सभी विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में नहीं दिखाने हैं, तो Google को इसकी जानकारी देने के लिए, रोकें [pause] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करें, जब आपकी वेबसाइट पर कोई प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध हो और स्टॉक में मौजूद हो, लेकिन आपको कुछ समय के लिए वह प्रॉडक्ट न दिखाना हो. किसी प्रॉडक्ट को फिर से विज्ञापनों में दिखाने के लिए, रोकें [pause] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. ऐसा करने पर, विज्ञापनों में वह प्रॉडक्ट तुरंत दिखने लगेगा. यह मुमकिन है कि आपने किसी प्रॉडक्ट को 14 दिनों से ज़्यादा समय के लिए विज्ञापनों में दिखने से रोका हो. ऐसे प्रॉडक्ट के लिए, विज्ञापनों में फिर से दिखाने की सुविधा चालू होने में एक या उससे ज़्यादा दिन लग सकते हैं. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को रोकने के लिए नहीं किया जा सकता. इसका इस्तेमाल, सिर्फ़ विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और विज्ञापनों को रोकने के लिए किया जा सकता है. अगर आपको सिर्फ़ मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग रोकनी हैं, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन excluded_destination एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

इस्तेमाल की जा सकने वाली इन वैल्यू में से, किसी को भी चुना जा सकता है:

  • विज्ञापन [ads]
    • इस वैल्यू को चुनने पर, आपके प्रॉडक्ट को सभी तरह के विज्ञापनों में दिखने से रोक दिया जाएगा. इनमें शॉपिंग विज्ञापन, डिसप्ले विज्ञापन, और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन शामिल हैं.
  • सभी [all]
    • इस वैल्यू को चुनने पर, आपके प्रॉडक्ट को Shopping प्लैटफ़ॉर्म पर किसी भी जगह पर दिखने से रोक दिया जाएगा. इन जगहों में शॉपिंग विज्ञापन, डिसप्ले विज्ञापन, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, Google पर खरीदें, और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग शामिल हैं.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि हम आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सकें. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

ads

all

दोहराया गया फ़ील्ड

नहीं

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

वैल्यू का उदाहरण

टेक्स्ट फ़ीड

ads

एक्सएमएल फ़ीड

<g:pause>ads</g:pause>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • एट्रिब्यूट को इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू के साथ सबमिट करें. अगर एट्रिब्यूट को वैल्यू के साथ सबमिट नहीं किया जाता है, तो हम यह मान लेंगे कि आपके प्रॉडक्ट को विज्ञापनों में दिखाने से नहीं रोका गया है.
  • किसी प्रॉडक्ट को सिर्फ़ 14 दिन या इससे कम समय के लिए रोकें. अगर आपको 14 दिन से ज़्यादा समय तक प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
  • सिर्फ़ विज्ञापनों के डेस्टिनेशन के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल उन प्रॉडक्ट के लिए करें जिन्हें आपको विज्ञापनों के अलावा, दूसरे डेस्टिनेशन के लिए भी रोकना है. जैसे, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग.

विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को दिखने से रोकने के लिए, 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. अपने प्रॉडक्ट को विज्ञापनों में दिखाने से रोकने के लिए, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को “out_of_stock” पर सेट न करें

उदाहरण

प्रॉडक्ट को कुछ समय के लिए सभी विज्ञापनों में दिखने से रोक दिया गया है. इसे 14 दिन या इससे कम समय में फिर से विज्ञापनों में दिखाया जाएगा

An illustration of an android plush
ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसे कुछ समय के लिए विज्ञापनों में दिखने से रोका गया है
एट्रिब्यूट वैल्यू
रोकें [pause]

ads

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8834534587840375101
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false