सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

परफ़ॉर्मेंस की कॉम्पटिटिव रिपोर्ट के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

परफ़ॉर्मेंस की कॉम्पटिटिव रिपोर्ट से, आपको प्रॉडक्ट कैटगरी के लेवल पर, बाज़ार में मौजूद आपके जैसे दूसरे कारोबारियों के प्रॉडक्ट की तुलना में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को समझने में मदद मिलती है. इस रिपोर्ट से, अपने प्रॉडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के तरीके की जानकारी भी मिलती है. यह रिपोर्ट, आपके शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से मिले इंप्रेशन के आधार पर बनाई जाती है.

परफ़ॉर्मेंस की कॉम्पटिटिव रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह वीडियो देखें. इसमें यह भी बताया गया है कि आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, डेटा से जुड़े फ़ैसले लेने में यह रिपोर्ट आपकी किस तरह से मदद कर सकती है.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


इस रिपोर्ट के फ़ायदे

परफ़ॉर्मेंस की कॉम्पटिटिव रिपोर्ट में, प्रॉडक्ट कैटगरी के लेवल पर परफ़ॉर्मेंस से मिले इंप्रेशन की जानकारी दिखाई जाती है. इस जानकारी के आधार पर, आपको यह तुलना करने में मदद मिलती है कि शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ग्राहकों को आपका प्रॉडक्ट कितनी बार दिखा. इस रिपोर्ट से, आपको इन चीज़ों को समझने में भी मदद मिलती है:

  • शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (दोनों को मिलाकर या इनमें से कोई भी एक) से, आप कितने ग्राहकों तक पहुंच पाए/पाई हैं
  • आपके जैसे दूसरे कारोबार कौन-कौनसे हैं
  • सबसे ज़्यादा बिक्री करने वाले व्यापारियों या कंपनियों की तुलना में आपकी परफ़ॉर्मेंस कैसी है
  • दूसरे कारोबारों और सबसे ज़्यादा बिक्री करने वाले व्यापारियों या कंपनियों की तुलना में, समय के साथ, आपकी स्टैक-रैंक (परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से ग्राफ़ में रैंक) में कैसा बदलाव हुआ है

ध्यान रखें

इस रिपोर्ट में, आपके प्रॉडक्ट के दिखने की रैंकिंग सिर्फ़ तब शामिल होगी, जब एक चुनी गई प्रॉडक्ट कैटगरी और समयसीमा के लिए ज़रूरी संख्या में प्रॉडक्ट दिखाए गए होंगे.

मेट्रिक के बारे में जानकारी

देखे जाने की संख्या की तुलनात्मक जानकारी

देखे जाने की संख्या की तुलनात्मक जानकारी से यह पता चलता है कि आपके ऑफ़र के मुकाबले, आपके जैसे दूसरे कारोबार के ऑफ़र कितनी बार दिखाए गए हैं. दूसरे शब्दों में, इसका हिसाब लगाने के लिए, आपके जैसे किसी दूसरे खुदरा दुकानदार के ऑफ़र दिखने की कुल संख्या को, आपके ऑफ़र दिखने की कुल संख्या से भाग दिया जाता है. इन ऑफ़र के दिखने की कुल संख्या को किसी चुनी गई समयसीमा के दौरान, चुनी गई प्रॉडक्ट कैटगरी और देश के आधार पर तय किया जाता है.

पेज का ओवरलैप रेट

पेज के ओवरलैप रेट से पता चलता है कि आपके जैसे दूसरे खुदरा दुकानदारों के ऑफ़र, एक ही पेज पर, आपके ऑफ़र के साथ कितनी बार दिखाए गए हैं. इसका हिसाब लगाने के लिए, दिखाए गए कम से कम एक ऑफ़र के लिए, आपको और आपके जैसे दूसरे व्यापारी या कंपनी को मिले इंप्रेशन की संख्या को, दिखाए गए कम से कम एक ऑफ़र के लिए, आपको मिले इंप्रेशन की संख्या से भाग दिया जाता है.

बेहतर पोज़िशन मिलने की दर

बेहतर पोज़िशन मिलने की दर से, यह पता चलता है कि आपके ऑफ़र के मुकाबले, आपके जैसे किसी दूसरे कारोबार का ऑफ़र, एक ही पेज पर कितनी बार बेहतर पोज़िशन पर दिखाया गया है. इसका हिसाब लगाने के लिए, पहले यह देखा जाता है कि कम से कम एक प्रॉडक्ट को, आपके प्रॉडक्ट की तुलना में बेहतर पोज़िशन पर दिखाने पर, आपके जैसे दूसरे व्यापारी या कंपनी को कितने इंप्रेशन मिले हैं. इसके बाद, इस संख्या को, आपके और आपके जैसे दूसरे व्यापारी या कंपनी के प्रॉडक्ट को एक ही पेज पर, एक साथ दिखाए जाने की संख्या से भाग दिया जाता है.

विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन/बिना शुल्क के मिले इंप्रेशन का अनुपात

विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन/बिना शुल्क के मिले इंप्रेशन का अनुपात से पता चलता है कि किसी व्यापारी या कंपनी को, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के मुकाबले शॉपिंग विज्ञापनों से कितनी बार इंप्रेशन मिले. इसका हिसाब लगाने के लिए, किसी व्यापारी या कंपनी के किसी ऑफ़र को विज्ञापन से मिले इंप्रेशन की संख्या को उस व्यापारी या कंपनी के इसी ऑफ़र को बिना शुल्क के मिले इंप्रेशन की संख्या से भाग दिया जाता है. इन दोनों तरह के इंप्रेशन की संख्या को चुनी गई कैटगरी और समयसीमा के आधार पर एग्रीगेट किया जाता है.

ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने प्रॉडक्ट दिखाने का तरीका

किसी चुनी गई प्रॉडक्ट कैटगरी में, इन तीन तरीकों की मदद से कोई प्रॉडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिखाया जा सकता है:

  • किसी और तरह के विज्ञापन कैंपेन के बजाय, सिर्फ़ शॉपिंग विज्ञापनों वाला कैंपेन सेट अप करके, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने प्रॉडक्ट दिखाएं
  • सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के अलग-अलग ग्रुप में बदलाव करें
  • प्रॉडक्ट की कीमतों की तुलना वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट की कीमत में बदलाव करें
ध्यान दें: सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड और प्रॉडक्ट की कीमतों की तुलना वाली रिपोर्ट देखने के लिए, आपको मार्केट इनसाइट प्रोग्राम चालू करना होगा.

रिपोर्ट खोजने का तरीका

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में जाकर, परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करें. इसके बाद, आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको दो टैब दिखेंगे:
    1. पहले टैब में यह दिखता है कि आपके प्रॉडक्ट के मुकाबले, पहले से चुने गए आपके जैसे दूसरे कारोबारों के प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है.
    2. दूसरे टैब में आपके प्रॉडक्ट के मुकाबले, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले आपके जैसे व्यापारियों या कंपनियों की परफ़ॉर्मेंस का कुल डेटा दिखता है.

दोनों रिपोर्ट को प्रॉडक्ट कैटगरी, लिस्टिंग टाइप, और समयसीमा के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.

  1. टेबल के ऊपर मौजूद, फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. नए फ़िल्टर की शर्तों की लिस्ट देखने के लिए, दिख रहे फ़िल्टर में से किसी एक को चुनें.
  3. शर्त डालें और फिर 'लागू करें' पर क्लिक करें. टेबल और चार्ट, दोनों आपके चुने गए विकल्प के आधार पर अपने-आप अपडेट हो जाएंगे.
ध्यान दें: अगर आपको एक ही नीलामी में शामिल, विज्ञापन देने वाले दूसरे लोगों के कैंपेन के साथ अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करनी है, तो नीलामी से जुड़ी अहम जानकारी वाली रिपोर्ट देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17666766164156552420
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false