सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड

अपने Merchant Center और Google Ads खाते को लिंक करना (सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए)

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Step 8 of showing your local products on Google is setting up Google Ads for local inventory ads यह स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने के दिशा-निर्देश में शामिल नौंवे चरण का पहला भाग है.

अपने स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में दिखाने के लिए, आपको अपने Merchant Center और Google Ads खाते को लिंक करना होगा. अगर आपने पहले ही इन दोनों खातों को लिंक कर लिया है, तो ऑनबोर्डिंग की प्रोसेस के अगले चरण पर जाएं: शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा चालू करना.

ध्यान दें: इन खातों को लिंक करना ज़रूरी नहीं है. इसके अलावा, खातों को लिंक करना सिर्फ़ उन कारोबारियों के लिए फ़ायदेमंद है जो अपने प्रॉडक्ट स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में दिखाना चाहते हैं. अगर आपने ऑनबोर्डिंग की प्रोसेस के पिछले चरणों को पूरा लिया है, तब भी आपके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दिखाए जाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9079857464581652174
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false